गूगल से बात करने वाला ऐप्प (Google Se Baat Karne Wala App)

गूगल से बात करने वाला ऐप्प कौन सा है? (Google Se Baat Karne Wala App)

क्या आप जानना चाहते हैं कि Google Se Baat Karne Wala App कौन सा है और इसे आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। तो इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे।
 
Google Se Baat Karne Wala App
Google Se Baat Karne Wala App
 
आज के समय में हमारे देश की ज्यादातर जनसंख्या इंटरनेट का प्रयोग करने लगी है। जिसमें अधिकतर ग्रामीण लोग जोकि कम पढ़े लिखे हैं वे भी इंटरनेट का प्रयोग करने लगे हैं। जिससे वे भी इंटरनेट से किसी भी प्रकार की जानकारी बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि जिन लोगों को लिखना अथवा पढ़ना नहीं आता वे लोग भी अब इंटरनेट से कुछ भी सीख सकते हैं, जोकि बहुत ही उपयोगी है।
 
 
अभी के समय में लगभग सभी प्रकार की Mobile Apps में Voice Search मतलब कि बोलकर ढूढ़ने का ऑप्शन पाया जाता है। जिसमें आप बिना कुछ भी लिखे अपने सभी प्रकार के प्रश्नों का जवाब प्राप्त कर सकते हैं।
 
 
कुछ प्रमुख Apps हैं जिनमें ये Feature पाया जाता है :
 
 
YouTube : इसमें आप Voice Search के माध्यम से अपने सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
 
WhatsApp : इसमें भी आप सिर्फ बोलकर ही बिना कुछ लिखे अपने किसी भी मित्र के साथ चैटिंग कर सकते हैं।
 
ठीक इसी प्रकार बहुत सारे Mobile Apps हैं, जिनमें यह फीचर मौजूद होता है।
 
 
इन्हीं कुछ बातों का ध्यान रखते हुए गूगल नें एक App Launch किया है जिसकी मदद से आप सिर्फ बोलकर ही अप ने सभी प्रकार के प्रश्नों का जबाब प्राप्त कर सकते हैं। जिसका नाम है Google Assistant यह एक प्रकार के Virtual Assistant की तरह ही काम करता है। इसको Artificial Intelligence के द्वारा बनाया गया है।
 
 
यह गूगल का ही अपना Google Assistant App है, इसीलिए यह Android Operating System के सभी Smartphones में पहले से ही इनस्टॉल रहता है।
 
 
यदि यह आपके स्मार्टफोन में यह App पहले मौजूद नहीं है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए आपको कोई भी पैसा देने की जरुरत नहीं है।
 
 
इसे डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित कुछ Steps को Follow करना पड़ेगा :
 
  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन का इंटरनेट ओपन कर लें।
  2. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर ओपन कर लें।
  3. गूगल प्ले स्टोर ओपन करने के बाद ऊपर सर्च आइकॉन पर क्लिक करके Google Assistant टाइप करें।
  4. आपको जो भी पहला App दिखता है उसे Install कर लें।
 
अब आप इसे आसानी से प्रयोग कर सकते हैं।
 
 
क्या आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं ?
 
👉यदि हाँ, तो आप 👉 How To Earn Money Online With Google In Hindi 👈 पर क्लिक करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में जान सकते हैं। यदि आप इस आर्टिकल को पूरा विस्तार से पढ़ते हैं, तो मै आपसे वादा करता हूँ कि आप कुछ समय थोड़ी मेहनत करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें……

 
 
 
निष्कर्ष: इस आर्टिकल में हमनें गूगल से बात करने वाले एप्प (Google Se Baat Karne Wala App) के बारे में विस्तार से जाना। यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप मुझे अपना प्यारा सा Comment लिखकर Motivate कर सकते हैं।
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Comment