Photo Saaf Karne Wala Apps | Photo Clean Karne Wala App

आप सभी का एक बार फिर से PRAVESHKUMARITHUB पर बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम सभी इस आर्टिकल की मदद से फोटो साफ करने वाला ऐप्स (Photo Saaf Karne Wala Apps) कौन-सा है, इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। यदि आप भी अपनी फोटो को साफ़ करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। 

आज के समय में सभी के पास अपना बढ़िया कैमरा वाला स्मार्टफोन है। जिसकी मदद से आप बढ़िया-बढ़िया फोटो खींच सकते हैं। पहले की तरह अब हमें कोई भी फोटो खिंचवाने के लिए किसी भी स्टूडियो वाले के यहां जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। 

लेकिन कभी कभी आप अपने स्मार्टफोन से कोई फोटो खींच लेते हैं, लेकिन उसमें आपका चेहरा साफ नहीं आता है। जिसके लिए आजकल बहुत से Photo Clean Karne Wala Apps गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को साफ़ कर सकते हैं।

Table of Contents

फोटो साफ करने वाला ऐप्स (Photo Saaf Karne Wala Apps) 

अक्सर आप सभी ने अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर अच्छे फोटो को शेयर करते हुए देखा होगा, जब भी आप उन फोटोज को देखते होंगे कि कैसे आप भी उन सभी की तरह से ही बेहतरीन फोटो बना सकते हैं?

यदि आप जब कभी भी अपनी फोटो खींचते हैं और आपकी फोटो अच्छी नहीं आती है, तो अब आप सभी को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

यहाँ पर आज हम 10 बेहतरीन Photo saaf karne wala apps के बारे में विस्तार से जानेंगे। जिनकी मदद से आप भी अपनी अच्छी सी फोटो बना सकते हैं। यदि आप इन सभी Photo Clean Karne Wala Apps के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें, हमें उम्मीद है कि यह आर्टिक्ल आपको बहुत पसंद आएगा। 

1. PicsArt (Best Photo Saaf Karne Wala App)

पिक्सआर्ट भी एक बहुत ही बेहतरीन फोटो साफ़ करने वाला ऐप्प (Photo Saaf Karne Wala App) है, जिसकी मदद से आप अपनी किसी भी फोटो को एडिट कर सकते हैं। 

यह मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। इसके साथ ही इसे अभी तक 500M से भी अधिक लोगों नें डाउनलोड भी किया हुआ है। अभी तक इस मोबाइल ऐप को 4.2 Star Rating के साथ 11M (मिलियन) रिव्यु भी मिल चुके हैं। 

यदि आप इस ऐप को अपनी फ़ोन क्लीन करने के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपके फ़ोन में कम से कम 42MB का खाली स्थान जरूर होना चाहिए। क्योंकि इन फोटो साफ़ करने वाले ऐप की साइज 42MB है। 

ऐप्प का नाम Picsart Photo Editor & Filters 
ऐप्प की कुल साइज 42MB 
ऐप्प की रेटिंग्स 4.2 स्टार 
कुल डाउनलोड 500M+
कुल रिव्यु 11M+
डाउनलोड लिंक Download PicsArt App

एंड्राइड डिवाइस के लिए

इस PicsArt ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर सभी Android Devices के लिए नवंबर 2011 को पहली बार अपलोड किया गया था। तब से लेकर आज तक इसके कई वर्जन लॉन्च हो चुके हैं। इसे लॉन्च हुए अब तक लगभग 13 साल हो चुके हैं। 

आईफोन डिवाइस के लिए

इसके साथ ही इस Photo Saaf Karne Wala App को 2 साल बाद 2013 में सभी iPhone यूजर्स के लिए iOS Platform पर भी रिलीज कर दिया गया था।


इस ऐप की विशेष बातें

  • हर सेकेंड इस ऐप पर लगभग 800 से भी अधिक फोटो एडिट की जाती हैं।
  • महीने में कुल मिलाकर लगभग 1 बिलियन से भी अधिक फोटो इस ऐप की मदद से Edit की जाती हैं। 
  • पूरी दुनिया में कुल मिलाकर 180 देशों के लोग इस ऐप को प्रयोग करते हैं। 
  • इस ऐप के कुल मिलाकर 150 मिलियन से भी अधिक एक्टिव यूजर हैं। 
  • इसके साथ ही यह PicsArt App, 30 भाषाओं को support करती है।

2. B612 Camera & Photo / Video Editor

यह भी एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप्प है। जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं।  इस ऐप में फोटो एडिटिंग के साथ ही वीडियो एडिटिंग का भी फीचर है। 

यदि आप इसे डाउनलोड करते हैं, तो इसकी मदद से आप दोनों ही काम बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं। 

यह ऐप  गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। गूगल प्ले स्टोर पर इस को 500 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। फोटो साफ़ करने वाले इस ऐप (Photo Saaf Karne Wala App) की कुल साइज 145MB है। इसके साथ ही इस ऐप को 4.2 स्टार रेटिंग के साथ ही 7 मिलियन रिव्यु भी मिले हुए हैं। 

ऐप्प का नाम B612 Camera & Photo / Video Editor
ऐप्प की कुल साइज 145MB 
ऐप्प की रेटिंग्स 4.2 स्टार 
कुल डाउनलोड 500M+
कुल रिव्यु 7M 
डाउनलोड लिंक Download B612 App

3. Snapseed (Photo Clean Karne Wala Apps)

Photo Saaf Karne Wala App
Photo Saaf Karne Wala App

स्नैपसीड भी फोटो एडिटिंग का एक बहुत ही शानदार मोबाइल ऐप है, जिसकी मदद से आप कोई भी फोटो एडिट कर सकते हैं। इसकी सहायता से आप कोई भी ग्राफिक्स जैसे कि पोस्टर, सोशल मीडिया पोस्ट तथा इन्फोग्राफिक्स बना सकते हैं। 

इस मोबाइल ऐप को आप `गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वैसे तो इस ऐप की कुल साइज मात्र 23MB ही है, लेकिन अभी इस फोटो साफ़ करने वाले ऐप (Photo Saaf Karne Wala App) को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। 

ऐप्प का नाम Snapseed
ऐप्प की कुल साइज 23MB 
ऐप्प की रेटिंग्स 4.3 स्टार 
कुल डाउनलोड 100M+
कुल रिव्यु 1M 
डाउनलोड लिंक Download Snapseed App Now

4. YouCam Perfect – Photo Editor

यह एक बहुत ही पुरानी फोटो एडिटंग ऐप है, शुरुआत में इसकी मदद से आप केवल फोटो ही खींच सकते थे, किन्तु आज इस ऐप्प की सहायता से आप फोटो को एडिट भी कर सकते हैं तथा अपनी फोटो को आप अच्छे से साफ़ भी कर सकते हैं। 

YouCam Perfect भी एक बहुत ही अच्छा Photo Saaf Karne Wala App है। यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की कुल साइज मात्र 85MB ही है। इसके साथ ही इस ऐप को अभी तक 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने अभी तक डाउनलोड कर लिया है।

ऐप्प का नाम YouCam Perfect – Photo Editor
ऐप्प की कुल साइज 85MB 
ऐप्प की रेटिंग्स 4.3 स्टार 
कुल डाउनलोड 100M+
कुल रिव्यु 1M 
डाउनलोड लिंक Download YouCam Perfect App

5. Sweet Snap: Live Face Sticker (Photo Clean Karne Wala Apps)

Sweet Snap भी एक बहुत ही अच्छा Photo Saaf Karne Wala App है। इसकी मदद से आप अपनी फोटो को अच्छे से साफ़ कर सकते हैं। इसके साथ ही इसकी मदद से आप अपने फेस का लाइव स्टीकर भी बना सकते हैं। 

यदि आप इसे चाहें तो गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर अभी तक इस मोबाइल ऐप को 100 मिलियन से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है।

नीचे दी गयी टेबल में इस ऐप के बारे में उचित जानकारी दी गयी है।

ऐप्प का नाम Sweet Snap: Live Face Sticker
ऐप्प की कुल साइज 48MB 
ऐप्प की रेटिंग्स 4.1 स्टार 
कुल डाउनलोड 100M+
कुल रिव्यु 1M 
डाउनलोड लिंक Download Sweet Snap Now

6. Remini – AI Photo Enhancer (Photo Clean Karne Wala Apps)

Remini एक बहुत अच्छा AI (Artificial Intelligence) पर आधारित फोटो एडिटर है। यदि आप इसका इस्तेमाल फोटो को एडिट करने के लिए करते हैं, तो यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। 

यह एक बहुत ही प्रसिद्ध फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसे कि गूगल प्ले स्टोर पर लगभग 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। 

इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी  जरूर देखें- 

ऐप्प का नाम Remini – AI Photo Enhancer
ऐप्प की कुल साइज 47MB 
ऐप्प की रेटिंग्स 4.3 स्टार 
कुल डाउनलोड 100M+
कुल रिव्यु 2M 
डाउनलोड लिंक Download Remini App Now

इसे भी पढ़ें…..

7. Adobe Photoshop Express Photo Editor

यह एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिटिंग मोबाइल ऐप (Best Photo Editing Mobile App) है। यदि आप चाहें तो इसे अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में भी डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन लैपटॉप अथवा डेस्कटॉप में डाउनलोड करने के लिए आपको इसे खरीदना पड़ेगा। 

बड़ी-बड़ी ग्रफिक्स डिजाइनिंग कंपनियां इस ऐप को इस्तेमाल करती है। किन्तु यदि आप इसका मोबाइल वर्शन डाउनलोड करते हैं, तो आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है। आप इस ऐप को मुफ्त में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। 

नीचे दी गयी टेबल में इस फोटो साफ़ करने वाले ऐप (Photo Saaf Karne Wala App) के बारे में और अधिक जानकारी ले सकते हैं:

ऐप्प का नाम Photoshop Express Photo Editor
ऐप्प की कुल साइज 82MB 
ऐप्प की रेटिंग्स 4.3 स्टार 
कुल डाउनलोड 100M+
कुल रिव्यु 1M 
डाउनलोड लिंक Download Now

8. Facetune Editor by Lightricks (Photo Saaf Karne Wala Apps)

यदि आप एक फोटो एडिटर की तलाश कर रहे हैं, तो Facetune एडिटर आपके बहुत काम आ सकता है। इस ऐप को Lightricks नामक कंपनी द्वारा तैयार किया गया है। यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। 

प्ले स्टोर पर यह मोबाइल ऐप Facetune Editor by Lightricks नाम से मौजूद है। इसे अभी तक 50 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसके साथ ही इस फोटो साफ़ करने वाले ऐप (Photo Saaf Karne Wala App) को 4.1 Star के साथ 456K लोगों रिव्यु भी किया हुआ है।

ऐप्प का नाम Facetune Editor byLightricks
ऐप्प की कुल साइज 125MB 
ऐप्प की रेटिंग्स 4.1 स्टार 
कुल डाउनलोड 50M+
कुल रिव्यु 456K
डाउनलोड लिंक Download Now

9. Photo Editor- Collage Maker (Photo Saaf Karne Ka Apps)

यदि आप बहुत ही बढ़िया फोटो एडिटिंग मोबाइल ऐप ढूंढ़ रहे हैं, तो Photo Editor – Collage Maker एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। लेकिन यदि इस फोटो क्लीन करने वाले ऐप (Photo Clean Karne Wala App) को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपके स्मार्टफोन में 143MB खाली स्पेस की जरूरत पड़ेगी। 

इस आप को प्ले स्टोर पर अभी तक 50 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। बाकि इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को जरूर पढ़ें।

ऐप्प का नाम Photo Editor- Collage Maker
ऐप्प की कुल साइज 143MB 
ऐप्प की रेटिंग्स 4.8 स्टार 
कुल डाउनलोड 50M+
कुल रिव्यु 751K
डाउनलोड लिंक Download Now

10. Adobe Photoshop Fix (Photo Clean Karne Wala Apps)

Adobe Photoshop Fix भी एक बहुत ही बढ़िया फोटो एडिटिंग मोबाइल ऐप (Best Photo Editing Mobile App)है। जिसकी मदद से आप बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी की फोटो बना सकते हैं तथा फोटो एडिटिंग भी कर सकते हैं। इस ऐप को Adobe कंपनी के द्वारा बनाया गया है, जिसका फोटो एडिटिंग तथा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर बनाने में बहुत ही बड़ा नाम है। 

इस फोटो क्लीन करने वाले ऐप (Photo Clean Karne Wale Apps) को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को अभी तक गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड हुआ है। 

इस फोटो साफ़ करने वाले ऐप (Photo Saaf Karne Wala App) के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल को जरूर पढ़ें-

ऐप्प का नाम Adobe Photoshop Fix
ऐप्प की कुल साइज 41MB 
ऐप्प की रेटिंग्स 4.1 स्टार 
कुल डाउनलोड 10M+
कुल रिव्यु 47K 
डाउनलोड लिंक Download Now

11. Yuface

यदि आप अपने पुराने AI कैमरे तथा किसी भी मेकअप ऐप को इस्तेमाल करके ऊब चुके हो और किसी दूसरे बेहतरीन AI फोटो एडिटर को ढूंढ रहे हो, तो यह YuFace (Photo Saaf Karne Wala App) आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। 

यह ऐप मुख्य रूप से लड़कियों की फोटोज जो एडिट करने, ए.आई. की मदद से बेहतरीन सेल्फी लेने तथा और भी अन्य बेहतरीन प्रोफेशनल ए.आई. कैमरा इफेक्ट्स आपकी फोटो में लगाने में मदद करता है। यह एक बहुत ही अच्छा सेल्फी कैमरा भी है। 

इसकी मदद से आप सभी लोग बेहतरीन इफेक्ट्स के साथ सेल्फी ले सकते हैं, AI की मदद से बेहतरीन फोटो बना सकते हैं तथा फोटो को एडिट भी कर सकते हैं। 

यह एक बहुत ही बेहतरीन प्रोफेशनल ऐ.आई. फ्री फोटो एडिटिंग ऐप है। जिसे आप सीधे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।       

App का नाम YuFace: Makeup Cam, Face App
ऐप की कुल साइज 69 MB
कुल Downloads 10 मिलियन +
कुल रेटिंग 4.1 ⭐
कुल Reviews 120K

YuFace App के फीचर्स 

वैसे तो इस ऐप के बहुत से बेहतरीन फीचर्स हैं, लेकिन यहां पर हम इसके कुछ विशेष फीचर्स के बारे में जानेंगे, जोकि निम्नलिखित हैं: 

  • इसमें आपको बहुत से Selfies camera filters तथा effects मिलते हैं। 
  • इसमें आपको सेल्फी लेने के लिए Face beauty filter भी मिलता है। 
  • यह एक बहुत ही बेहतरीन professional beauty makeup ऐप है। 
  • इसमें आपको फोटोग्राफी में प्रयोग किये जाने वाले सभी फीचर्स मिलते हैं। 
  • यह आपको Captured फोटो को एडिट करने की सुविधा देता है। 

 Special advantages of YuFace

  • इस ऐप का इंटरफ़ेस बहुत ही simple है, जोकि इस ऐप को आसानी से इस्तेमाल करने योग्य बनाता है। 
  • यह आपको HD Quality में फोटो को एडिट करने की सुविधा देता है। अतः अब फोटो को एडिट करने के बाद अब आपके फोटो की गुणवत्ता कम नहीं होगी। 
  • इसकी मदद से आप प्रोफेशनल क्वालिटी की फोटो भी कैप्चर कर सकते हैं। 
  • यह एक बहुत ही अच्छा ब्यूटी मेकअप फोटो एडिटर ऐप भी है। 

यदि आप सभी लोग यह फोटो क्लीन करने वाला ऐप (Photo Clean Karne Wala App) को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

12. LightX Photo Editor & Effects

LightX ऐप गूगल प्ले स्टोर पर LightX Photo Editor & Effects के नाम से उपलब्ध है। इस ऐप को आप सभी लोग फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसकी मदद से आप सभी लोग बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी की फोटो बना सकते हैं। इस ऐप में मौजूद दर्जनों विभिन्न प्रकार के एडिटिंग टूल्स जैसे कि Collages, frames, stickers तथा text आदि की मदद से आप अपनी फोटो को बहुत ही सुंदर तथा आकर्षक बना सकते हैं। 

इस ऐप में आप सभी बहुत ही बेहतरीन टूल्स मिलते हैं, जिनकी मदद से आप फोटो में बालों का रंग, फोटो के किसी भाग को काटकर उस स्थान पर किसी दूसरी चीज को लगा सकते हैं, फोटो के किसी भाग में मौजूद shape को बदल सकते हैं, फोटो में आपके साँवले रंग को गोरा बना सकते हैं तथा इसके अतिरिक्त भी आप सभी लोग विभिन्न प्रकार के फिल्टर्स तथा इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को आकर्षक बना सकते हैं।    

इसमें मौजूद विभिन्न प्रकार के टूल्स की मदद से आप जैसी फोटो चाहें वैसी फोटो बना सकते हैं। LightX Photo Editor एक बहुत ही बेहतरीन एडिटिंग ऐप है, जोकि लगभग सभी प्रकार के टूल्स तथा इफेक्ट्स से loaded है।

LightX Photo Editor & Effects के फीचर्स

वैसे तो यह Photo Saaf Karne Wala App विभिन्न प्रकार के फीचर्स से भरा हुआ है, जोकि निम्नलिखित हैं: 

  • Collages
  • Stickers 
  • Frames 
  • Text Effects 
  • Crop 
  • Filter 
  • Adjust the contrast 
  • Brightness
  • Easy to use interface  
  • Saturation, आदि    
App का नाम LightX Photo Editor & Effects 
ऐप की कुल साइज ८२ MB
कुल Downloads 10 मिलियन +
कुल रेटिंग 4.2 ⭐
कुल Reviews 496k

यदि आप यह फोटो साफ करने वाला ऐप्स डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।  

13. Beauty Sweet Plus (photo saaf karne ka app)

वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के बहुत ज्यादा downloads नहीं हैं, लेकिन फिर भी अभी तक प्ले स्टोर से इस ऐप को लगभग 100K+ लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसके साथ ही इसकी रेटिंग भी ४.३ स्टार की है, जोकि इस ऐप को और भी trusted बनाती है। 

प्ले स्टोर पर यह ऐप Beauty Sweet Plus – Beauty Cam के नाम से उपलब्ध है, जिसे कि Sataci Studio के द्वारा Develop किया गया है। 

यह ऐप बहुत ही बेहतरीन फीचर्स से loaded, सेल्फी एडिटर तथा ब्यूटी कैमरा ऐप है, जिसमें मौजूद विभिन्न प्रकार के इफेक्ट्स की मदद से आप इसे एक प्रोफेशनल एडिटिंग टूल की तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप की मदद से अपनी सेल्फी लेते समय विभिन्न प्रकार के फिल्टर्स तथा फेस स्टीकर को भी लगा सकते हैं, जिससे कि आपकी सेल्फी और भी सुन्दर लगने लगे।  

फीचर्स 

  • professional tool 
  • beautiful color filters
  • make your skin look beautiful and flawless.
  • makeup camera features
  • user-friendly retouch tools 
  • special effects 
  • thousands of photo stickers आदि 

नीचे दी गयी वीडियो को देखकर आप इस ऐप का अच्छे से इस्तेमाल करना भी सीख सकते हैं :

App का नाम Beauty Sweet Plus – Beauty Cam
ऐप की कुल साइज १८२ MB
कुल Downloads 100K+
कुल रेटिंग 4.3 ⭐
कुल Reviews 1.16K

यदि आप सीधे प्ले स्टोर से यह फोटो साफ़ करने वाला ऐप्स डाउनलोड करना चाहते हैं, नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

14. Fotogenic (Photo Saaf Karne Wala Apps)

Hde७ Software द्वारा develop किया गया यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर Fotogenic: Face & Body Editor के नाम से उपलब्ध है, जिसे कि अभी तक लगभग ५ मिलियन से भी अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। इसके साथ ही प्ले स्टोर पर इस ऐप की ४.७ स्टार की रेटिंग भी है।

इस ऐप की मदद से आप सभी लोग अपने फोटो की नेचुरल ब्यूटी को बढ़ा सकते हैं, यह एक बहुत ही बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसमें कि आपको विभिन्न प्रकार के फीचर्स मिल जाते हैं। इसके साथ ही इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। 

इस ऐप में सभी प्रकार के beauty-enhancing फीचर्स हैं, जिसकी मदद से आप अपनी किसी भी फोटो पर अप्लाई कर अपनी फोटो की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं। जैसे कि इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने दाँतों को सफ़ेद कर सकते हैं, मेकअप कर सकते हैं, फोटो में अपना वजन कम कर सकते हैं तथा इसके अतिरिक्त आप बहुत कुछ कर सकते हैं। 

इसके साथ ही इसकी मदद से आप अपनी किसी भी फोटो को किसी फोटो एडिटिंग ऐप की तरह ही एडिट भी कर सकते हैं। इसमें आप फोटो की brightness, contrast, saturation तथा अन्य विभिन्न प्रकार के इफेक्ट्स लगाकर अपनी फोटो को आकर्षक बना सकते हैं। 

आप इस ऐप की मदद से अपने एंड्रॉयड फोन में ही बहुत ही आसानी से चेहरे तथा शरीर का आकार भी अपनी अनुरूप बदल सकते हैं। 

अंततः यह एक ऐसा फोटो एडिटर है, जिसकी मदद से आप हर संभव कार्य कर सकते हैं, जिसके लिए आपको किसी बड़े सॉफ्टवेयर जैसे कि Adobe Photoshop की आवश्यकता पड़ सकती है।   

यदि आप विस्तार से जानना चाहते हैं कि इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो को साफ़ कैसे कर सकते हैं, तो नीचे दी गयी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं:

App का नाम Fotogenic: Face & Body Editor 
ऐप की कुल साइज 83 MB
कुल Downloads ५ मिलियन +
कुल रेटिंग 4.7 ⭐
कुल Reviews 477K

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

15. Photo Lab Picture Editor & Art 

यह भी एक बहुत ही बढ़िया Photo Saaf Karne Wala Apps है, जिसे कि अभी तक प्ले स्टोर से लगभग 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।

इसकी मदद से आप अपनी किसी भी फोटो को सुंदर बना सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको बहुत ही बेहतरीन स्टाइलिश तथा funny फोटो के इफेक्ट्स तथा फिल्टर मिल जाते हैं। 

इसके साथ ही इसमें आपको कार्टून फोटो को एडिट करने के लिए Face montage, photo frames, animated effects तथा फोटो फिल्टर मिल जाते हैं।

आप इसकी मदद से अपनी आवश्यकता के अनुसार कुछ भी एडिट कर सकते हैं, जैसे 🤳 सेल्फी, funny face swap तथा collage maker आदि जिसके लिए आपको विभिन्न प्रकार के फोटो इफेक्ट तथा फेस, सेल्फी तथा फोटो फिल्टर मिल जाते हैं। 

फीचर्स 

  • 50 preset styles
  • Collage maker
  • Filters for photos
  • Pictures layouts
  • Selfie camera
  • Makeup editor with cool face filters 
  • Realistic photo effects
  • Face photo montages
App का नाम Photo Lab Picture Editor & Art 
ऐप की कुल साइज 25MB
कुल Downloads 100 मिलियन +
कुल रेटिंग 4.1 ⭐
कुल Reviews 3.83 मिलियन 

यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है, जिसे आप सीधे नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

16. Pretty Makeup 

दोस्तों, यह ऐप विशेष रूप से लड़कियों के लिए ज्यादा उपयोगी है, क्योंकि जैसा की आप इसके नाम तथा आइकॉन से समझ गया होंगे, कि यह एक मेकअप तथा ब्यूटी कैमरा ऐप है। 

इस ऐप को अभी तक प्ले स्टोर से 50 लाख से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसके साथ ही लोगों ने इस ऐप को 4.3 ⭐ की रेटिंग भी दी हुई है। जोकि इस ऐप को और भी ज्यादा उपयोगी साबित करता है। 

इस ऐप में आप अपनी फोटो तथा सेल्फी को मेकअप करके बहुत ही सुंदर बना सकती हैं। 

जोकि कि लड़कियों को बहुत पसंद होता है, इसीलिए मैंने शुरू में ही कहा कि यह ऐप लड़कियों के लिए ही ज्यादा उपयोगी है। 

मेकअप के लिए इसमें सभी प्रकार के मेकअप ब्रश, इफेक्ट्स, फिल्टर्स, कलर्स आदि मिल जाते हैं। 

App का नाम Pretty Makeup – Beauty Camera 
ऐप की कुल साइज 31MB
कुल Downloads 50 मिलियन +
कुल रेटिंग 4.3 ⭐
कुल Reviews 179K

17. FaceApp : Face Editor 

FaceApp एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसकी मदद से आप अपनी फोटो में बहुत ही बेहतरीन इफेक्ट्स लगा कर अपनी पिक्चर को amazing लुक दे सकते हैं। 

जैसा कि इसके नाम से ही समझ आता है कि यह एक Face Editor ऐप है, इसकी मदद से आप अपने चेहरे पर बेहतरीन इफ़ेक्ट लगाकर ये जान सकते हैं कि जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ेगी तो आपका चेहरा कैसा दिखाई देगा। 

इसके साथ ही आप इसकी मदद से ये भी जान सकते हैं कि यदि किसी दूसरे लिंग के होते तो कैसे दिखते, ये बहुत ही अच्छा फेस एडिटर ऐप है। 

यह Photo Clean Karne Wala App प्रयोग करने में बहुत ही आसान है। सिर्फ आपको एक सेल्फी लेनी है तथा नीचे दिख रहे किसी भी बटन क्लिक करके देख सकते हैं, कि आप अपनी उम्र बदलने के साथ कैसे दिखाई देंगे। 

यह एक fun app है, जिसकी मदद से आप बहुत ही अच्छे-अच्छे फेस फ़िल्टर लगाकर अपनी फोटो की उम्र बदल सकते हैं, जिसे आप अपनी सोशल मीडिया पर शेयर करके लिखे पा सकते हैं। 

यदि हम इस ऐप के Downloads की बात करें, तो अभी तक गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को लगभग 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसके साथ ही ४.९१ मिलियन लोगों ने इस ऐप को ४.४ स्टार की रेटिंग भी दी हुई है। 

जिसे कि आप नीचे दी गयी टेबल में भी देख सकते हैं।  

App का नाम FaceApp : Face Editor 
ऐप की कुल साइज 35MB
कुल Downloads 100 मिलियन +
कुल रेटिंग 4.4 ⭐
कुल Reviews 4.91 मिलियन + 

यदि आप सभी लोग इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

18. Pixelup (फोटो साफ करने वाला ऐप्स)

Pixelup – AI Photo Enhancer, एक बहुत ही अच्छा AI Photo Editor App है, जिसकी मदद से आप सभी लोग बेहतरीन क्वालिटी की फोटो बना सकते हैं। 

यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है, जिसे कि अभी तक लगभग 5 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इस ऐप्प को प्ले स्टोर पर Codeway Dijital नामक कंपनी द्वारा अपलोड किया गया है। 

यह एक AI Enhancer, फ्रीमियम फोटो एडिटर ऐप है, अर्थात यह ऐप को आपको फ्री तथा पेड दोनों रूपों में मिलती है, वैसे तो यह फ्री है लेकिन इसके कुछ विशेष फीचर्स का लाभ लेने के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं। 

यह AI Enhancer ऐप आपको फोटो में जीवन भरने का काम करता है, जिससे आपको फोटो पूरी तरह से वास्तविक लगती है। 

यह ऐप ए.आई. की मदद से आपकी पुरानी खराब हो चुकी फोटो को हाई क्वॉलिटी की फोटो में बदल देता है। इसके साथ ही यह ऐप आपको AI Avatar बनाने की सुविधा भी देता है। जिसकी मदद से आप बेहतरीन क्वालिटी का अवतार बना सकते हैं। 

App का नाम Pixelup – AI Photo Enhancer
ऐप की कुल साइज 110MB
कुल Downloads 5 मिलियन +
कुल रेटिंग 3.8 ⭐
कुल Reviews 92.8K

भले ही यह ऐप फ्रीमियम है, लेकिन आप इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं, यदि आप यह Photo Saaf Karne Wala Apps Download करना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

19. Photo Tune (फोटो साफ करने वाला ऐप्स)

Pixelup की तरह यह ऐप भी एक AI Photo Enhance App है, जिसकी मदद से आप सभी लोग बेहतरीन क्वालिटी की फोटो एडिट कर सकते हैं। इस ऐप में भी आप सभी को लगभग वे सभी फीचर्स मिलते हैं, जोकि Pixelup में मौजूद हैं। 

इस ऐप को भी गूगल प्ले स्टोर से लगभग 5 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है तथा इसको लोगों ने ४.४ स्टार की रेटिंग भी दी हुई है। इसके साथ ही इस ऐप को Vyro AI नामक कंपनी द्वारा प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया है। 

यह एक फोटो ऐप है, जिसकी मदद से आप अपनी पिक्चर को सुन्दर बना सकते हैं, इसके साथ ही आप आपकी अथवा अपने परिवार की किसी पुरानी Black-N-White खराब हो चुकी फोटो को एक नया लुक दे सकते हैं। 

इसके लिए आप सबसे पहले इस ऐप को अपने फ़ोन में ओपन कर लें, इसके बाद आप अपनी कोई भी फोटो सेलेक्ट कर लें, कुछ की पल में आपके सामने फोटो का Before तथा After देखने को मिल जायेगा। इसके बाद अब आपको फोटो को चुनना है तथा अपने फ़ोन में सेव करना है। 

अब आप इस फोटो को अपनी पुरानी फोटो से मिला लेना है कि क्या आपकी फोटो बढ़िया बनी है या नहीं , यदि आपकी फोटो बढ़िया है, तो अब इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों अथवा सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।   

आप सभी को इस PhotoTune ऐप में चार प्रकार के image customization के विकल्प मिलते हैं, जोकि निम्नलिखित हैं : 

  1. Default Enhancement 
  2. Plus 
  3. Professional 
  4. Blur Fix 

वैसे तो शुरू के तीनों Options का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो की क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं, लेकिन ये आपके पुरानी फोटो पर निर्भर करता है कि आपके फोटो की क्वालिटी कैसी है, जिसे कि आप नई जैसी बनाना चाहते हैं। 

यदि आप चौथे विकल्प का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपनी फोटो को sharpen तथा smooth बना सकते हैं।  

App का नाम PhotoTune – AI Photo Enhancer 
ऐप की कुल साइज 8.2MB
कुल Downloads 5 मिलियन +
कुल रेटिंग 4.4 ⭐
कुल Reviews 54.3K

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

 

20. Face Blemish Remover – Smooth (फोटो साफ करने वाला ऐप्स)

Face Blemish Remover – Smooth एक बहुत ही बेहतरीन ऐप है, जिसमें आप Face Blemish Remover, Pimple Remover तथा Acne Remover जैसे बेहतरीन features का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को सुंदर बना सकते हैं, जिससे कि आपका फ़ेस एक Perfect बन सके।

क्या आपके चेहरे पर बहुत ही ज्यादा दाग-धब्बे तथा pimples हैं और आपकी फोटो सुंदर नहीं आती? कोई बात नही अब आप इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को बहुत ही सुंदर तथा गोरा बना सकते हैं।

आपके चेहरे को सुंदर तथा गोरा बनाने वाला यह एक बहुत ही अच्छा ऐप है।

यह ऐप आपकी मेहनत को बहुत ही कम कर देता है, अर्थात इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। सिर्फ आपको वह area सेलेक्ट करना है, जहाँ पर दाग-धब्बे तथा झाइयां हैं। यह ऐप बहुत ही आसानी से आपके चेहरे के सभी दाग तथा धब्बों को पूरी तरह से साफ कर देता है। 

यह आपके वास्तविक रंग को बिना बदले आपके चेहरे को पूरी तरह से नैचुरल सुंदरता प्रदान कर देता है। इस ऐप का यह Face Acne Remover टूल सभी प्रकार की त्वचा पर मौजूद pimples तथा दाग-धब्बों को हटाकर प्राकृतिक सुंदरता बढ़ाने में मदद करता है।   

इसके साथ ही इस Face Blemish Remover ऐप में आपको Skin Smoothing का ऑप्शन भी मिलता है, जोकि आपकी त्वचा को smooth flawless तथा नेचुरल बनाता है। इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि यदि आप इस फिल्टर को पूरी फोटो पर अप्लाई करते हैं, तो भी यह सिर्फ आपके चेहरे पर ही अप्लाई होता है। 

विशेषताएँ 

यह ऐप विभिन्न प्रकार के features के साथ आता है, जिसकी मदद से आप अपनी फोटो में अतिरिक्त मेकअप तथा सुंदरता को बढ़ा सकते हैं, जोकि निम्नवत हैं: 

  • Blush 
  • Lens 
  • Eyelashes
  • Lipsticks
  • Hair Changer
  • Crown Stickers 
  • Flower Stickers etc. 

इस ऐप कि मदद से Acne, pimples, wrinkles, dark circles तथा dark spots को हटाना बहुत ही आसान है, सिर्फ आपको tap करना है और आपकी फोटो पृरी तरह से साफ हो जाएगी। इसके साथ ही इस ऐप मे मौजूद मेकअप टूल्स कि मदद से आप अपनी फोटो को मनचाहा रूप दे सकते हैं। 

इसके बाद अब आप अपनी फोटो को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे की Facebook, Twitter, Instagram तथा WhatsApp की मदद से अपने दोस्तों के साथ साझा करके उन्हें अचंभित कर सकते हैं।  

अतः आपके भी चेहरे पर बहुत ही ज्यादा acne हैं और आपकी फोटो अच्छी नहीं आती, तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। अब आप इस Photo Saaf Karne Wala App की मदद से अपनी फोटो को सुंदर बना सकते हैं। 

App का नाम Face Blemish Remover – Smooth 
ऐप की कुल साइज 51MB
कुल Downloads 5 मिलियन + 
कुल रेटिंग 4.3 ⭐
कुल Reviews 55.2K

इस ऐप को डाउनलोड पूरी तरह से फ्री है, जिसे कि आप गूगल प्ले स्टोर से बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।   

21. AI Enhancer, AI Photo Enhancer

यह भी एक बहुत ही बढ़िया फ्री AI Photo Enhancer android ऐप है, जिसे की AI Photo टीम के द्वारा तैयार किया गया है। 

क्या आपको भी फोटो खींचना पसंद है, लेकिन आपकी फोटो अच्छी नहीं आती है और आप अपनी फोटो को सुंदर बनाना चाहते हैं, लेकिन ये नही जानते कि कैसे आप अपनी फोटो को बेहतरीन लूक दे सकते हैं? 

अब आपको परेशान होने कि कोई जरूरत नही है, क्योंकि आप सभी लोग इस ऐप कि मदद से अपनी किसी भी फोटो कि क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं, चाहे आपकी फोटो Blur अथवा damage ही क्यों न हो? 

यह आपकी फोटो को बहत ही आसानी से विभिन्न प्रकार के efffects के साथ एआई का उपयोग करके आपकी फोटो को बहुत ही सुंदर तथा उच्च गुणवत्ता का बना देता है। 

इसके साथ ही इस ऐप कि सबसे अच्छी बात यह है कि यह एक फ्री ऐप है, जिसे कि आप बिना किसी Risk के गूगल प्ले स्टोर से फ्री मे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी तक इस ऐप को प्ले स्टोर से लगभग 10 Milion से भी अधिक लोगों ने फ्री मे डाउनलोड किया हुआ है।  

App का नाम AI Enhancer, AI Photo Enhancer 
ऐप की कुल साइज 27MB
कुल Downloads 10 मिलियन +
कुल रेटिंग 4.4 ⭐
कुल Reviews 339K

यदि आप भी इसे अपने smartphone में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।   

22. EnhanceFox (फोटो साफ करने वाला ऐप्स)

ऊपर दिये गए AI Enhancer App कि तरह ही यह भी एक प्रकार कर AI Enhancer ऐप है , जोकि गूगल प्ले स्टोर पर AI Photo Enhancer – EnhanceFox के नाम से उपलब्ध है, जिसे की अभी तक लगभग 10 लाख से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसके साथ ही इस ऐप की रेटिंग भी 4.0 स्टार की है जोकि एक बढ़िया रेटिंग के अंतर्गत आती है।

जैसे-जैसे पिछले कुछ वर्षों लोगों के बीच AI का रुझान बढ़ा है, वैसे-वैसे ही लोगों ने इस तकनीक का इस्तेमाल लगभग सभी क्षेत्रों मे करना प्रारम्भ कर दिया है। 

ठीक उसी प्रकार से मल्टिमीडिया भी एक क्षेत्र है, जहाँ पर इसका इस्तेमाल तेजी से हो रहा है। जिसमें लोग आई का इस्तेमाल करके बेहतरीन क्वालिटी कि फोटो तथा विडियो को एडिट कर सकते हैं। उन्हीं मे से EnhanceFox – AI Photo Enhancer भी एक है। 

इस AI Editing टूल कि मदद से आप सभी लोग विभिन्न प्रकार के काम कर सकते हैं, जैसे की फोटो को sharp कर सकते हैं, Brightness को बढ़ा सकते हैं, इमेज के किसी भाग को Unblur कर सकते हैं जिसमें कि आपको सही से समझ न आ रहा हो। इसके साथ ही आप अपनी किसी विडियो में से Clips को निकाल सकते हैं। 

इसके साथ ही आप इस ऐप कि मदद से अपनी किसी भी विडियो को 4K Resolution कि बना सकते हैं, जिससे कि आपकी विडियो और भी बेहतरीन लगे। 

लेकिन इस ऐप कि कुछ कमियाँ भी हैं, जैसे की जिन Videos अथवा Photos की बहुत ही बेकार है, उन्हें आप इस ऐप की मदद से एडिट नही कर सकते हैं। 

यदि आप अपनी किसी भी फोटो अथवा विडियो की क्वालिटी को बिना किसी मेहनत के बढ़ाना चाहते हैं, तो यह ऐप Photo Saaf Karne Wala App आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है। इसे प्रयोग करना बहुत ही आसान है , जिसमें कि आपको हजारों प्रकार के Options मिलते हैं, जिसकी मदद से आप अपनी फोटो तथा विडियो को एडिट कर सकते हैं। 

कृपया ध्यान दें कि इस ऐप का रिज़ल्ट आपकी Original इमेज कि क्वालिटी पर निर्भर करेगा, लेकिन फिर भी यह एक बहुत ही बेहतरीन ऐप है।

App का नाम AI Photo Enhancer – EnhanceFox
ऐप की कुल साइज 105 MB
कुल Downloads 1 मिलियन +
कुल रेटिंग 4.0 ⭐
कुल Reviews 45.8K

यदि आप सभी लोग इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिये गये Download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

23. Instasquare photo editor: Neon 

सबसे पहले मै आप सभी को इस ऐप Downloads के बारे में बता दूँ, अभी तक गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को लगभग 50 लाख से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है, जोकि एक बहुत बड़ा नंबर है। 

आइए अब हम इस ऐप के बारे मे विस्तार से जानते हैं: 

यह Instasquare Photo Editor: Neon, gradient outline Neon Filter तथा Sketch Line Artis एक बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसमें कि आपको unique, Filter तथा Effects मिलते हैं। जिसकी मदद से आप सभी लोग एक बेहतरीन क्वालिटी कि फोटो बना सकते हैं। 

फोटो क्लीन करने वाला यह एक बहुत ही अच्छा ऐप है, जिसे कि आप सभी लोग फ्री मे इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आप सभी लोग इसकी मदद से बहुत ही आसानी से बेहतरीन Collages बना सकते हैं, इमेज को एडिट कर सकते हैं तथा इंस्टा स्क्वायर की साइज में फोटो ग्रिड बना सकते हैं। इस ऐप में आपको अनगिनत Effects, Filter, Emojis, Art, Sketch Line तथा Stickers आदि बेहतरीन options मिल जाते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को आकर्षक बना सकते हैं।    

यदि आप अपनी इमेज को 1:१ insta square size ratio में बदलने के लिए इसमें आपको Instasquare gradient Photo Tool मिलता है, जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से बनाने वाला यह एक मात्र ऐप है। इसकी मदद से आप अपनी फोटो को बिना Crop किये Instagram square diameter में बना सकते हैं।   

Instasquare Photo Editor: Neon के बेहतरीन फीचर्स  

  • Neon Line Art तथा Outline Sketch इफेक्ट 
  • Advanced AI फोटो को analyze करता है तथा white outline
  • Adjust the outline vertically/horizontally, thickness तथा sketch के रंग को बदलना 
  • आप अपनी original image को रख सकते हैं, behind or utilize a different background
  • stunning outline neon filter पर काम करना

अपनी फोटो को एडिट करने के लिए आप इसमें से सैकड़ों बेहतरीन फिल्टर्स, pic grid, picture frame, बैकग्राउंड, fonts तथा scrapbook आदि विभिन्न प्रकार के टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

विशेषताएं 

  • Insta Square Size टूल के मदद से बिना crop किए अपनी फोटो को इंस्टाग्राम में पोस्ट करने लायक बनायें 
  • Emojis tags तथा smileys के इस्तेमाल से अपनी फोटो को स्टाइलिश बनायें 
  • 40 से भी अधिक फ़िल्टर का इस्तेमाल करें 
  • 100 बैकग्राउंड patterns अथवा बैकग्राउंड colors
  • 200 से अधिक fun stickers 
  • Collages बना सकते हैं 
  • 100 से भी अधिक special collage layouts
  • Light leak feature
App का नाम Instasquare Photo Editor: Neon
ऐप की कुल साइज 42 MB
कुल Downloads 50 मिलियन +
कुल रेटिंग 3.8 ⭐
कुल Reviews 646K

यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

24. Cymera – photo saaf karne wala camera

Cymera एक ऐसा फोटो एडिटर है, जिसकी मदद से आप सभी लोग अपनी किसी भी फोटो को पूरी तरह से बदल सकते हैं। यह आपकी फोटो को बहुत ही अच्छा और फ्रेश लुक देने के लिए जाना जाता है। आप सभी लोग अपनी सेल्फी में जो भी लुक देना चाहते हैं, इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो में वैसे लुक डाल सकते हैं। 

इसके साथ ही आप सभी लोग अपनी फोटो में डिटेल्स डाल सकते हैं, जिससे कि आपकी फोटो को और भी अधिक इफेक्ट डाल सके।  

इसमें आप सभी को हजारों ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जिनकी मदद से आप अपने फोन अथवा टैबलेट को एक बहुत ही बेहतरीन फोटो स्टूडियो में बदल सकते हैं।

अब आप इस ऐप की मदद से अपनी किसी भी फोटो को इसके बेहतरीन filters, snap stickers, pro photo editor studio, collage maker, crop, blur, layout, mirror तथा makeup टूल्स की मदद से डिजाइन कर सकते हैं। 

इस ऐप में आप सभी वे सभी functions मिलते हैं, जिसकी मदद से आप अपनी images को एल्बम में बदल सकते हैं। इस एल्बम को आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों अथवा सोशल मीडिया पर साझा भी कर सकते हैं। इसमें आप अपनी फोटो की ग्रिड का साइज भी अपने अनुसार बदल भी सकते हैं। 

इस photo saaf karne wale app की एक सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपनी प्राइवेट फोटोज को भी भेज सकते हैं, लेकिन आपकी फोटो को वही व्यक्ति देख सकता है जिसे आप देखने के लिए अनुमति देंगे। 

यदि आप अपनी सेल्फी को सुंदर बनाना चाहते हैं, तो इस ऐप की मदद से आप अच्छे अच्छे इफेक्ट्स, फिल्टर्स तथा मेकअप आदि को अप्लाई करके अपनी सेल्फी को सुंदर बना सकते हैं। 

इसके साथ ही आप सभी लोग अपनी फोटो अथवा सेल्फी को इसके मेकअप टूल जैसे कि big eyes, smile, slim face, clear spot, liquefy तथा brightening की मदद से और भी सुंदर बना सकते हैं 

App का नाम Cymera – Photo Editor Collage
ऐप की कुल साइज 97MB 
कुल Downloads 100 मिलियन +
कुल रेटिंग 4.3 ⭐
कुल Reviews 2.49M

यदि आप सभी लोग यह photo saaf karne wala camera download करना चाहते हैं, तो इसे आप गूगल प्ले स्टोर अथवा नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

25. MintAI- photo enhancer 

यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है, जिसकी मदद से आप सभी लोग अपनी पिक्चर्स की क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं। 

यह MintAI – Photo Enhancer एक बहुत ही बढ़िया तथा फ्री multimedia app है, जिसमें आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अपनी फोटो को डिजाइन कर सकते है। 

इसके आसान तथा amazing इंटरफेस की मदद से आप बहुत ही आसान तरीके से अपनी खराब हो चुकी, blur तथा पुरानी फोटो की क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं, मात्र एक क्लिक में। 

जैसे जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दौर तेजी से बढ़ रहा है, वैसे ही इसका असर फोटो एडिटिंग ऐप्स में भी देखने को मिल रहा है, जोकि आपकी एडिटिंग स्किल को बढ़ा देता है तथा रिजल्ट भी फास्ट हो जाता है। 

यदि आप अपनी किसी भी पुरानी अथवा खराब हो चुकी फोटो की गुणवत्ता को बढ़ाना चाहते हैं, तो यह Photo Enhancer App आपका काम आसान कर देती है तथा आपकी इमेज की क्वालिटी को कुछ ही clicks में बेहतर बना देती है। 

यदि आप सभी लोग अपनी फोटो को साफ करना चाहते हैं, तो यह ऐप आपके लिए ही है। क्योंकि यह एक बहुत ही अच्छा फोटो साफ करने वाला ऐप है, जिसे कि आप फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इस फोटो साफ करने वाले ऐप को अभी तक गूगल प्ले स्टोर से लगभग एक मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। 

App का नाम MintAI – Photo Enhancer 
ऐप की कुल साइज 19MB 
कुल Downloads 1 मिलियन +
कुल रेटिंग 4.5 ⭐
कुल Reviews 45.3K

यदि आप भी इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

26. Enhance it – Fix your photo 

जब कभी भी आप अपनी फोटो को एडिट तथा enhancement करना चाहते हैं, तो आप सभी को जरूरी होता है कि आपको उस टूल के बारे में जानकारी होनी चाहिए। 

लेकिन इस ऐप के साथ ऐसा नही है, आप सभी लोग इस ऐप से बेहतरीन क्वालिटी की फोटो एडिटिंग कर सकते हैं, चाहे आपने किसी ऐप को पहले से प्रयोग किया हुआ है अथवा नही।

आप सभी लोग इस ऐप की मदद से बहुत ही अच्छी क्वालिटी की फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी बड़ी डिवाइस की जरूरत नही पड़ेगी। आप इस ऐप को अपने एंड्रॉयड फोन में फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह एक ऐसा ऐप है, जिसकी मदद से आप बहुत ही अच्छी फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। बस आपको अपनी कोई एक फोटो select करनी है तथा इसमें मौजूद फिल्टर्स, इफेक्ट्स तथा enhancement टूल्स को अप्लाई करना है। 

इसमें आपको बहुत से AI Enhancement टूल्स भी मिलते हैं, जिसकी मदद से आप बिना किसी एडिटिंग स्किल तथा एक्सपीरियंस के बहुत ही बढ़िया क्वालिटी की फोटो बना सकते हैं। 

इस ऐप के बहुत से फीचर्स हैं, जोकि आपकी फोटो को अच्छा बनाने में मदद करते हैं, आइए जानते हैं इसके फीचर्स कौन कौन से हैं?

इस ऐप के कुछ विशेष फीचर्स…

वैसे तो इस ऐप के विभिन्न प्रकार के फीचर्स है, लेकिन यहां पर हम इसके कुछ विशेष फीचर्स के बारे में जानेंगे, जोकि निम्नलिखित हैं : 

  • Simple and easy to use
  • Enjoy many great AI tools to enhance your pictures
  • Restore your old photos with modern qualities
  • Feel free to turn your pics into artworks
  • Standard photo editing features
  • Export your images at high-quality settings
  • Have access to our free and unlocked app
App का नाम Enhance it – AI Photo Editor 
ऐप की कुल साइज 58MB 
कुल Downloads 1 मिलियन +
कुल रेटिंग 3.9 ⭐
कुल Reviews 22.6K

यदि आप सभी लोग photo saaf karne ka apps download करना चाहते हैं, तो आप इस डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

27. Toolwiz photos 

Toolwiz Photos- Pro Editor बहुत ही बढ़िया विस्तृत फोटो एडिटिंग वाला मोबाइल ऐप है। जिसे कि अभी तक गूगल प्ले स्टोर से लगभग 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसके साथ लगभग दो लाख से भी अधिक लोगों ने इस ऐप को 4.2 🌟 की रेटिंग भी दी हुई है। 

अब आप फोटो को एडिट करने के लिए पुराने rotating तथा cropping के तरीकों को भूल जाइए, क्योंकि अब आपके लिए आ गया है, ToolWiz Photo App जिसमें कि आप सभी को बहुत से बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। 

आप इस ऐप की मदद से अपनी किसी भी फोटो चाहे वह आपके फोन में पड़ी हुई हो अथवा आप उसे इंटरनेट से डाउनलोड करके एडिट करना चाहते हों। इसमें आपको दर्जनों ऐसे टूल्स मिलते हैं, जिसकी मदद से आप अपनी फोटो में अपने चेहरे का आकार तथा बैकग्राउंड की फोटो को बदल सकते हैं। 

इसके साथ ही इस ऐप की मदद से आप फोटो ने मौजूद लोगों के चेहरे आपस में बदल सकते हैं तथा इमेज की ब्राइटनेस तथा saturation भी adjust कर सकते हैं। यह ऐप आपको fun frame में collage बनाने की सुविधा भी देता है। 

इसके साथ ही यह photo saaf karne ka app आप सभी को ऐसे-ऐसे फिल्टर्स की सुविधा देता है, जिससे की आप अपनी फोटो को किसी भी जानवर अथवा किसी खिलौने में भी बदल सकते हैं। इस ऐप ने मौजूद सभी टूल्स को प्रयोग करना बहुत ही आसान है। 

इस ऐप की विशेषताएं 

  • Fun digital effects
  • Easy to crop, rotate or edit
  • Scanning tools

इस ऐप की कमियां 

  • Storyline feature doesn’t come out right
  • Filters sometimes look the same
App का नाम Toolwiz Photos – Pro Editor 
ऐप की कुल साइज 98MB 
कुल Downloads 10 मिलियन +
कुल रेटिंग 4.2 ⭐
कुल Reviews 209K

यदि आप सभी लोग photo clear karne wala app डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

28. Camly Photo Editor & Collages

यह एक बहुत ही बढ़िया फोटो एडिटर है, जिसमें कि आपको बहुत से एडिटिंग टूल्स मिलते हैं, जिसकी मदद से आप सभी लोग बहुत ही आसानी से फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। 

यदि आप सभी लोग बहुत से complicated एडिटिंग टूल्स को use करके थक चुके हैं, तो यह Camly ऐप आप सभी को बहुत से कठिन ऐप्स की तरह ही बहुत ही कम मेहनत में आसानी से आपकी फोटो को एडिट करने की सुविधा देता है।

इसे प्रयोग करना बहुत ही आसान ऐप है। इसमें मौजूद विभिन्न प्रकार के बेहतरीन फिल्टर्स इस ऐप में फोटो एडिटिंग को बहुत ही आसान बना देते हैं। इस ऐप की एडिटिंग की क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन है, जोकि आपको अचंभित कर देती है। 

इस Camly App की मदद से आप सभी लोग मनपसंद Collages बना सकते हैं तथा विभिन्न प्रकार के स्टीकर, फ्रेम्स और बैकग्राउंड को अपने फोटो में लगाकर उसे बेहतरीन बना सकते हैं। 

क्योंकि Collages ही एक ऐसे माध्यम हैं, जिसकी मदद से आप सभी लोग अपनी ideas को लोगों तक पहुंचा सकते हैं। 

इस ऐप में मौजूद सभी फोटो फ्रेम्स, प्रोफेशनल फोटो के लिए ही बनाए गए हैं। जिसकी मदद से आप सभी लोग बहुत ही सुंदर-सुंदर Collages बना सकते हैं। 

App का नाम Camly photo editor & collages
कुल Downloads 5 मिलियन +
कुल रेटिंग 4.1 ⭐
कुल Reviews 94.8K

गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को पांच मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है तथा लोगों ने इस ऐप को 4.1 🌟 की रेटिंग भी दिया हुआ है। 

यदि आप सभी लोग यह Photo Clean Karne Wala Apps डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

29. Aibi Photo (photo ko saaf karne wala app)

इस ऐप के बारे में अधिक जानने से पहले मैं आप सभी आप सभी को बता दूं कि यह एक फ्रीमियम ऐप है, अर्थात् इस ऐप के कुछ विशेष फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका प्रीमियम वर्जन खरीदना पड़ सकता है। 

यह ऐप फोटो को एडिट करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेता है, जिससे कि आपकी फोटो बहुत ही बढ़िया लगती है। 

यदि आप सभी लोग इसे फ्री में use करना चाहते हैं ,तो आप सभी लोग इसे तीन दिन के लिए Trial Version में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आपको यह ऐप इस्तेमाल करने के लिए weekly, monthly अथवा yearly basis पर खरीदना पड़ेगा, अन्यथा आप सभी लोग इससे फोटो को एडिट नही कर पाएंगे। 

यह आपको फोटो को एडिट करने के लिए लगभग सभी प्रकार के फीचर्स के साथ मिलता है। इसमें आपको सभी प्रकार के फिल्टर्स, इफेक्ट्स, स्टिकर्स, इमोजी तथा बैकग्राउंड आदि मिलते हैं। 

जिसे कि जब आप सभी लोग डाउनलोड करके इस्तेमाल करेंगे तो अच्छे से समझ में आएगा। यदि हम इस ऐप के downloads की बात करें, तो अभी तक प्ले स्टोर से इस ऐप को लगभग पांच मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है, जोकि इसे और भी अधिक ट्रस्टेड बनाता है। 

इस ऐप से जुड़ी अन्य जानकारियां आपको नीचे दी गई सारणी में देखने को मिल जायेंगी।

App का नाम Aibi Photo: AI Photo Enhancer 
ऐप की कुल साइज 86MB 
कुल Downloads 5 मिलियन +
कुल रेटिंग 3.9 ⭐
कुल Reviews 11.8K

यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है, जिसे कि आप सभी लोग जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप चाहें, तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके सीधे इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

30. SnapEdit (photo saaf karne ka app)

SnapEdit एक प्रकार का एंड्रॉयड ऐप है, जिसमें आप आपकी किसी भी फोटो को Artificial intelligence की मदद से Edit कर सकते हैं। 

यदि आप किसी भी जगह पर घूमने गए हुए हैं तथा आपकी फोटो में बहुत से अनजान लोग आ गए है, जैसा की आमतौर पर होता ही है और आप उन्हें अपनी फोटो से हटाना चाहते हैं, तो यह SnapEdit ऐप आपके लिए ही है। 

इस ऐप की मदद से आप किसी भी व्यक्ति अथवा किसी भी object को अपनी फोटो से बहुत ही आसानी से हटा सकते हैं। जिसके लिए ही यह ऐप जाना जाता है।

बस इतना ही नही है, जोकि आप इस ऐप की मदद से कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपनी फोटो की क्वालिटी को भी बढ़ा सकते हैं। 

इसमें आप सभी को अनेकों फीचर्स मिलते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को एकदम real बना सकते हैं। 

इसके साथ ही इसका एक बहुत ही अच्छा फीचर यह भी है कि आप इस SnapEdit ऐप की मदद से विभिन्न प्रकार के फिल्टर्स लगाकर अपनी फोटो में स्पेशल इफेक्ट्स लगा सकते हैं। 

इस ऐप का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध फीचर AI-powered anime image generator है। जिसकी मदद से आप खुद को anime character में बदल सकते हैं। जिसे कि यदि आप किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, तो आपकी वीडियो पर बहुत सारा व्यूज आ सकता है। 

App का नाम SnapEdit – AI photo editor 
ऐप की कुल साइज 22 MB
कुल Downloads 10 मिलियन + 
कुल रेटिंग ४.४ ⭐
कुल Reviews 50.1K

यदि आप सभी लोग यह बेहतरीन फोटो साफ करने वाला ऐप डाउनलोड (Photo Saaf Karne Wala Apps Download) करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Photo Saaf Karne Wala Apps से जुड़े FAQ’s

  1. प्रश्न: फोटो साफ़ करने वाला ऐप क्या है?

    उत्तर: फोटो साफ़ करने वाला ऐप एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन होता है, जोकि डिजिटल फोटो की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद करता है, जैसे कि धूल, खरोंच या अन्य अविनय को हटाकर

  2. प्रश्न: फोटो साफ़ करने वाले ऐप काम कैसे करते हैं?

    उत्तर: फोटो साफ़ करने वाले ऐप विभिन्न एल्गोरिथ्म और फ़िल्टर का उपयोग करते हैं। जोकि फोटो के विश्लेषण तथा किसी भी अनचाहे एलिमेंट को हटाने में सहायता करते हैं।

  3. प्रश्न: क्या फोटो साफ़ करने वाले ऐप फ्री हैं?

    उत्तर: कुछ ऐप नि: शुल्क परीक्षण संस्करण या सीमित सुविधाओं की पेशकश करते हैं, किन्तु अधिकांश ऐप्स को पूरी सुविधाओं तक पहुंचने के लिए वनटाइम पेमेंट अथवा लाइफटाइम पेमेंट करके खरीदना पड़ता है।

  4. प्रश्न: कौन सा सबसे अच्छा फोटो साफ़ करने वाला ऐप है?

    उत्तर: गूगल प्ले स्टोर पर कई फोटो साफ़ करने वाले ऐप उपलब्ध हैं, सभी ऐप्स के अपने-अपने फीचर्स हैं। आपके लिए सबसे अच्छा ऐप आपकी आवश्यकताओं और पसंदों पर निर्भर करेगा। कुछ प्रसिद्ध ऐप्स Adobe Photoshop, Lightroom, और Snapseed हैं।


  • दोस्तों क्या आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है, अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। अब आप Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps Download करके किसी भी लड़की से ऑनलाइन चैट कर सकते हैं तथा वीडियो कॉल करके लाइव बातें भी कर सकते हैं।

निष्कर्ष: आज हम सभी ने इस आर्टिकल की मदद से 10 बेहतरीन Photo Saaf Karne Wala Apps कौन-कौन सा है, इसके बारे में  विस्तार से जाना। यदि आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो आप हमें कमेंट करके अपनी राय जरूर दें। 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Comment