Best 10+ IPL Dekhne Wala Apps | IPL Dekhne Wala App Download

आप सभी का एक बार फिर से PRAVESHKUMARITHUB पर बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल की मदद से ऑनलाइन आईपीएल मैच देखने वाले ऐप (Online IPL Dekhne Wala Apps) के बारे में विस्तार से जानेंगे। यदि आप भी आईपीएल लवर हैं और इसे लाइव अपने मोबाइल फ़ोन में देखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पुरा जरूर पढ़ें। 

दस बेहतरीन Live IPL देखने वाला ऐप (Top 10 Live IPL Dekhne Wala Apps)

यहां पर हमनें आपको टॉप 10 आईपीएल देखने वाले ऐप्स (IPL Dekhne Wala Apps) की लिस्ट दी हुई है। इस लिस्ट से आप किसी भी आईपीएल देखने वाले ऐप को डाउनलोड करके फ्री में लाइव आईपीएल देख सकते हैं।

1. Jio Cinema App- Live IPL Dekhne Wala Apps

इस बार 2023 का आईपीएल Jio Cinema App पर लाइव प्रसारित किया जायेगा। अतः सभी जिओ के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है कि वे सभी इस बार आईपीएल जिओ सिनेमा ऐप पर फ्री में देख सकते हैं।

जिओ सिनेमा ऐप एक OTT प्लेटफार्म है, जिसे आप सीधे प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप फ्री में लाइव आईपीएल SD, HD तथा 4k क्वालिटी में देख सकते हैं। इसके साथ ही इस ऐप की मदद से आप सभी लाइव स्ट्रीमिंग, फ़िल्में, सभी टीवी शो, टेनिस तथा फुटबॉल आदि चीजें भी देख सकते हैं।

नोट: किन्तु इस ऐप पर फ्री में लाइव आईपीएल देखने के लिए आपके पास जिओ की सिम होनी चाहिए तथा उस पर रिचार्ज पैक भी एक्टिव होना चाहिए।

App का नामJioCinema: TATA WPL & IPL
Rating3.4 Star
Reviews950K
Downloads100M+
Jio Cinema App Download Linkडाउनलोड करें

नीचे दी गयी वीडियो की मदद से आप सभी जान सकते हैं कि Jio Cinema पर फ्री में IPL कैसे देखें?

इस वीडियो का पूरा क्रेडिट वीडियो क्रिएटर को जाता है।

2. OTT Watch – Shows, Movies, TV (Free Me Live IPL Dekhne Wala Apps)

PikaShow App (IPL Dekhne Wala Apps)

OTT Watch App एक बहुत ही अच्छा मोबाइल ऐप है। इस ऐप की मदद से आप ऑनलाइन फ्री में वेब सीरीज तथा मूवीज देख सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन प्लेटफार्म है। इस ऐप में आप ऑनलाइन टीवी शो, स्पोर्ट्स तथा लाइव न्यूज़ भी ऑनलाइन देख सकते हैं। इस पर आप सभी मूवी और वीडियो फुल एचडी में देख सकते हैं।  इसके साथ ही आप इसे अपने दोस्तों तथा परिवार के लोगों के साथ भी साझा कर सकते हैं। 

इस ऐप को आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा फ्री लाइव आईपीएल देखने वाला ऐप्प (Free Live IPL Dekhne Wala Apps) है।

App का नामOTT Watch
Rating4.4 Star
Reviews17.8K
Downloads1M+
Download LinkDownload Now

3. Thop TV

Thop TV (IPL Dekhne Wala Apps)

यह एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन वीडियो, मूवी, टीवी शो, लाइव न्यूज़ तथा स्पोर्ट्स आदि को ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके साथ ही यह एक फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है। इस ऐप की मदद से आप सभी टीवी चैनलों को मुफ्त में देख सकते हैं, इसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। 

लेकिन इस ऐप की एक खराब बात यह है कि आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। यह ऐप गूगल प्ले पर उपलब्ध नहीं है। इसे आप किसी भी वेब ब्राउज़र से डाउनलोड कर सकते हैं। 

यह भी एक बहुत ही अच्छा फ्री लाइव आईपीएल देखने वाला ऐप्प (Free Me IPL Dekhne Wala Apps) है।

App का नामThop TV App
Rating3.0 Star
Reviews26
Downloads5K+

4. Oreon TV 

Oreon TV : IPL Dekhne Wala Apps

Orion टीवी भी एक बहुत ही अच्छा मोबाइल ऐप है, जिसकी मदद से आप मुफ्त में लाइव 500 से भी अधिक टीवी चैनल देख सकते हैं। इसके साथ ही इस एंड्राइड ऐप की मदद से आप नेटफ्लिक्स के सभी शो, लाइव स्पोर्ट जैसे कि फुटबॉल, WWE, टेनिस तथा क्रिकेट भी देख सकते हैं। 

इसके साथ ही आप इस ऐप की मदद से लो क्वालिटी तथा हाई क्वालिटी में लाइव आईपीएल का मैच भी देख सकते हैं। 

इस ऐप को प्रयोग करना बहुत ही आसान है, इसमें मौजूद PIP मोड की मदद से आप एक साथ लाइव आईपीएल देख सकते हैं तथा साथ ही इसी मोबाइल पर अपना कोई अन्य काम भी कर सकते हैं।         

App का नामOrion TV
Rating3.5 Star
Reviews63.4K
Downloads5M+
Download LinkDownload Now

5.TATA Sky

TATA Sky: IPL Dekhne Wala Apps

यदि आपके यहां टाटा स्काई का सेट टॉप बॉक्स लगा हुआ है, तो आप टाटा स्काई की एंड्रॉयड ऐप को अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके अपने रजिस्टर्ड टाटा स्काई के मोबाइल नंबर से लॉगिन करके भी मुफ्त में लाइव आईपीएल का क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

इसके साथ ही TATA SKY के इस ऐप में आपको और भी बहुत से फीचर्स भी मिलेंगे। इस ऐप की मदद से आप अपनी फेवरेट मूवी देख सकते हैं तथा आप अपना कोई भी फेवरेट सीरियल भी देख सकते हैं। यदि आप चाहें, तो इस ऐप की मदद से आप अपनी पसंदीदा मूवी को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Tata Sky भी एक बहुत ही अच्छा आईपीएल देखने वाला ऐप्प (IPL Dekhne Wala Apps) साबित हो सकता है।

App का नामTata Sky
Rating3.9 Star
Reviews651K
Downloads50M+
Download LinkDownload Now

6. Jio Sim 

यदि आप जियो की सिम का प्रयोग करते हैं, तो भी आप मुफ्त में लाइव आईपीएल का मैच देख सकते हैं। जियो का अपना एक रिचार्ज प्लान है, जिसमें यदि आप 401 रुपए का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको एक महीने के लिए प्रतिदिन 3GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल तथा पूरे एक वर्ष के लिए हॉट स्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। 

इस रिचार्ज की मदद से भी आप ऑनलाइन आईपीएल का मैच देख सकते हैं।

7. YUPP TV

YUPP TV: IPL Dekhne Wala Apps

यह ऐप भी एक लाइव टीवी ऐप है, जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन लाइव आईपीएल का मैच देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको 100 से भी अधिक टीवी चैनल देखने को मिल जाते हैं। अतः आप इस ऐप पर आईपीएल के साथ ही कई अन्य टीवी शो, मूवी तथा न्यूज देख सकते हैं।

इस ऐप में आप कुछ समय तक ही आईपीएल मुफ्त में देख पाएंगे, इसमें निरंतर टीवी चैनल अथवा क्रिकेट देखने के लिए आपको इस ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। 

इस ऐप की मदद से आप लाइव टीवी देखने के साथ ही पुरानी न्यूज तथा पुराने टीवी शोज को भी देख सकते हैं। इसके साथ ही इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा आसान है। इसे आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

App का नामYupp TV Live TV, Live Cricket
Rating3.5 star
Reviews196K
Downloads10M+
Download LinkDownload Now

8. HD Video Player -Free Me IPL Dekhne Wala Apps

Video Buddy: IPL Dekhne Wala Apps

यह एक बहुत ही पुराना तथा बहुत ही प्रसिद्ध मोबाइल ऐप है, जिसकी मदद से आईपीएल मैच लाइव देख सकते हैं। वैसे तो बहुत से लोग इसका प्रयोग केवल गाना अथवा फिल्में डाउनलोड करने के लिए करते थे, लेकिन अब इस ऐप में नया फीचर भी जोड़ दिया गया है। जिसकी मदद से अब आप क्रिकेट मैच भी देख सकते हैं।

इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल करना पूरी तरह से फ्री है, इसके लिए आपको एक भी रुपए खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है।

इसके साथ ही इस ऐप को प्रयोग करना भी बहुत ही ज्यादा आसान है। इस ऐप का प्रयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होती है।

App का नामHD Video Player
Rating3.7 Star
Reviews21.9K
Downloads1M+

9. Cricbuzz (Free Me IPL Dekhne Wala Apps)

Cricbuzz: IPL Dekhne Wala Apps

इस ऐप का प्रयोग क्रिकेट का लाइव स्कोर देखने के लिए किया जाता है। क्रिकेट के लाइव स्कोर देखने के लिए यह बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध मोबाइल ऐप है। यह ऐप आपको टीवी से पहले ही क्रिकेट मैच का लाइव स्कोर बता देता है। 

इस ऐप की मदद से आप क्रिकेट के खिलाड़ियों का रिकॉर्ड भी जान सकते हैं। जैसे कि खिलाड़ियों ने कितना रन बनाया हुआ है, कितना विकेट लिया हुआ है, क्रिकेट स्कोर कितना हुआ है, कौन सा खिलाड़ी कैसे आउट हुआ है आदि सभी जानकारियां पा सकते हैं। 

यदि क्रिकेट मैच को लाइव देखना भूल गए हैं, तो आप इस ऐप की मदद से मैच की हाइलाइट्स भी देख  सकते हैं। इन्हीं वजहों से इंडिया में लोग Cricbuzz App का बहुत ही ज्यादा करते हैं। 

ऐप का नामCricbuzz – Live Cricket Scores
Rating4.5 Star
Reviews1.83M
Downloads100M+
Download LinkDownload Now

इस एंड्राइड ऐप को आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। Cricbuzz भी एक बहुत ही अच्छा आईपीएल देखने वाला ऐप्प (IPL Dekhne Wala Apps) है।

10. Jio TV App 

Jio TV App: IPL Dekhne Wala Apps

यदि आप जिओ का सिम प्रयोग करते हैं, तो आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप पर आप सभी टीवी चैनल को लाइव देख सकते हैं। इसके साथ ही आप इसकी मदद से लाइव आईपीएल का मैच भी देख सकते हैं। 

Jio TV पर लगभग 500 से भी ज्यादा फ्री और पेड टीवी चैनल मौजूद हैं। यदि आप लाइव आईपीएल देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको स्टार स्पोर्ट का चैनल सर्च करके देखना होगा। 

App का नामJio TV
Rating3.9 Star
Reviews3.8 Million
Downloads100M+
Download LinkDownload Now

11. Sony Liv 

Sony Liv: IPL Dekhne Wala Apps

आप सभी लोग सोनी लिव ऐप के बारे में जानते ही होंगे। यह एक बहुत ही लोकप्रिय टीवी चैनल है, जिसे आप अपने टीवी पर देखते ही होंगे। लेकिन अब SonyLiv का अपना मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच हो चुका है। 

इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करके आप ऑनलाइन फिल्में, टीवी शो, कॉमेडी शो, लाइव क्रिकेट मैच, फुटबॉल मैच तथा WWE भी देख सकते हैं। 

इस मोबाइल ऐप की मदद आप हॉटस्टार की तरह ही लाइव आईपीएल मैच देख सकते हैं। यदि आप भी ऑनलाइन आईपीएल देखना चाहते हैं, तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं।    

App का नामSony LIV
Rating4.1 Star
Reviews1.79 Million
Downloads100M+
Download LinkDownload Now

इसे भी पढ़ें………..

निष्कर्ष: आज हम सभी ने इस आर्टिकल की मदद से आईपीएल देखने वाले ऐप (IPL Dekhne Wala Apps) के बारे में विस्तार से जाना है। यदि आपको इस आर्टिकल की मदद से फ्री में लाइव आईपीएल देखने वाले ऐप (Free Me IPL Dekhne Wala Apps) के बारे में उचित जानकारी मिली हो, तो आप हमें कमेंट करके अपनी राय जरूर दें।      

आईपीएल देखने वाले ऐप्स (IPL Dekhne Wale Apps) से जुड़े अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न (FAQ’s)

प्रश्न: IPL देखने के लिए कुछ प्रसिद्ध ऐप्स कौन से हैं?

उत्तर: कुछ प्रसिद्ध आईपीएल देखने वाले ऐप्स (IPL Dekhne Wale Apps) निम्नलिखित हैं, जैसे: Hotstar, JioTV, Airtel TV, YuppTV तथा Sony Liv.

प्रश्न: क्या इन ऐप्स को हम मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं?

उत्तर: कुछ ऐप्स फ्री हैं, जबकि कुछ ऐप्स सब्सक्रिप्शन फीस अथवा मैच के हिसाब से चार्ज करते हैं। जैसे, Hotstar मुफ्त तथा प्रीमियम दोनों कंटेंट ऑफर करता है।

प्रश्न: क्या मुझे इन ऐप्स में IPL देखने के लिए फास्ट इंटरनेट की ज़रूरत पड़ेगी?

उत्तर: हां, आपको इन ऐप्स में IPL देखने के लिए तेज़ी से चलने वाले तथा स्टेबल इंटरनेट की ज़रूरत होगी। SD (स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन) के लिए कम से कम 2 Mbps और HD (हाई डेफ़िनिशन) के लिए कम से कम 4 Mbps की स्पीड रेकमेंड की जाती है।

प्रश्न: क्या मैं इन ऐप्स में IPL देख सकता हूँ अगर मैं इंडिया के बाहर हूँ?

उत्तर: यह आपके ऐप तथा आपकी लोकेशन पर निर्भर करता है। कुछ ऐप्स, जैसे Hotstar, कुछ देशों में उपलब्ध नहीं होते हैं, जबकि दूसरी ऐप्स जैसे JioTV, Airtel TV और YuppTV इंडिया के बाहर से भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। आपको अपने रीजन और ऐप की सुविधाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऐप की वेबसाइट या सहायता सेक्शन देखना चाहिए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Comment