एयरटेल का नंबर कैसे निकालें | Airtel Ka Number Kaise Nikale

एयरटेल मोबाइल नंबर कैसे निकालें (Airtel Mobile Number Kaise Nikale)

आप सभी लोगों का हमारे ब्लॉग PRAVESHKUMARITHUB पर बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल की मदद से एयरटेल का नंबर कैसे निकालें (Airtel Ka Number Kaise Nikale) इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। यदि आपको भी एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकालें (Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale) इसके बारे में जानना है, इसे पूरा जरूर पढ़ें।

Airtel Ka Number Kaise Nikale
Airtel Ka Number Kaise Nikale

यदि किसी कारण से आप अपने एयरटेल का मोबाइल नंबर भूल जाते हैं तो इस ब्लॉग से आपको कुछ मदत जरूर मिल सकती हैं। अगर आपके मोबाइल में रिचार्ज है तो आप किसी के मोबाइल पर कॉल करके अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं। परन्तु अगर आपके मोबाइल में रिचार्ज नहीं है तो आप किस तरह से अपने एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते है इसके बारे में आपको इस ब्लॉग में पूरी जानकारी प्राप्त होगी।

अपने एयरटेल का मोबाइल नंबर पता करने के लिए आप नीचे दी गई जानकारियों का प्रयोग कर सकते हैं।

यूएसएसडी कोड्स की मदद से अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करे (USSD Codes Ki Help Se Apna Number Kaise Pata Kare):

किसी भी एयरटेल सिम का नंबर पता करने के लिए आप नीचे दिए गए तीन तरीके के यूएसएसडी कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  1. *282#
  2. *121*9#
  3. *121*2#
आप इन कोड्स को डायल करके अपने एयरटेल सिम का नंबर बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं।
 

एसएमएस की मदद से एअरटेल का नंबर कैसे पता करे (SMS Ke Help Se Airtel Ka Number Kaise Pata Kare):

SMS( एस.एम.एस.) की मदद से भी आप अपने एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते हैं, निम्नलिखित कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।
  1. SMS की मदद से अपने एयरटेल का नंबर जानने के लिए आप सबसे पहले 123 पर कॉल करे।
  2. 123 पर कॉल करने के बाद अपने मोबाइल फोन का बैलेंस और वैलिडिटी के लिए 1 दबाए।
  3. इसके बाद आपको SMS के द्वारा अपने मोबाइल नंबर और वैलिडिटी की जानकारी के लिए 1 दबाना है।
  4. ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमें आपका मोबाइल लिखा मिलेगा।
ऐसा करने से आप अपने Airtel Mobile का नंबर SMS के द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं।
 

कस्टमर केयर के पास कॉल करके अपना एअरटेल नंबर कैसे पता करे (Customer Care Ke Pass Call Kerke Apna Airtel Number Kaise Pata Kare):

अपने एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर जानने के लिए आप कस्टमर केयर के पास कॉल करके अपना मोबाइल नंबर बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं। इसके लिए आप निम्नलिखित कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
 
  1. अपने एअरटेल का मोबाइल नंबर पता करने के लिए आप सबसे पहले 198 या 121 डायल करे।
  2. 198 या 121 डायल करने के बाद मोबाइल सर्विस के लिए आपको 1 दबाना है।
  3. ऐसा करने पर आपका मोबाइल नंबर, मोबाइल बैलेंस, और एक्सपायरी डेट बताई जाएगी।

एयरटेल थैंक्स एप की मदद से अपना एयरटेल का नंबर कैसे पता करे (Airtel Thanks app KI Help Se Apna Airtel Number Kaise Pata Kare):

Airtel Thanks app की मदद से भी आप अपने एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते हैं, इसके लिए आप नीचे दिए गए निम्नलिखित कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
  1. एयरटेल की मदद से अपना एयरटेल का नंबर पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के Play Store/ App Store  को ओपन करना होगा।
  2. Play Store/App Store में जाने के बाद आपको सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके Airtel Thanks app Search करना होगा।
  3. Airtel Thanks app को खोजकर उसे ओपन कर लेना होगा।
  4. इस एप को ओपन करने के बाद ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन के जरिए इस एप में लॉगिन कर ले।
  5. ऐसा करने पर आपके होम पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर मिल जायेगा।
निष्कर्ष: आज हमनें इस पोस्ट की मदद से जाना कि हम अपने एयरटेल का नंबर कैसे निकालें (Airtel Ka Number Kaise Nikale), हमें उम्मीद है कि एयरटेल का नंबर कैसे निकालें (Airtel Ka No Kaise Nikale) इसके  बारे में पर्याप्त जानकारी मिली होगी।
 
इन्हें भी पढ़ें :
 
यदि आपको यह पोस्ट पसन्द आयी हो, तो आप हमें कमेंट करके अपनी रे जरूर दें।
 
 

एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले (Airtel Ka Number Kaise Nikale)से जुड़े हुई अक्सर पूँछे जाने वाले प्रश्न (FAQ’s):

  1. प्रश्न: हम अपना Airtel फ़ोन नंबर कैसे चेक करें?

    उत्तर: आप अपने Airtel मोबाइल नंबर से *121# डायल करें तथा “My Number” विकल्प का चयन करें, फिर आपका फ़ोन नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा।

  2. प्रश्न: Airtel का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

    उत्तर: Airtel का कस्टमर केयर नंबर भारत में 121 है तथा यह टोल-फ्री है।

  3. प्रश्न: क्या मै दूसरों के एयरटेल का फोन नंबर चेक कर सकता हूँ?

    उत्तर: नहीं, आप दूसरों का Airtel फ़ोन नंबर उनकी सहमति के बिना नहीं चेक कर सकते, क्योंकि यह उनकी गोपनीयता के लिए गलत होगा।

  4. प्रश्न: अगर मेरे एयरटेल सिम में कोई बैलेंस या इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है, तो मैं अपना Airtel फ़ोन नंबर कैसे चेक कर सकता हूँ?

    उत्तर: आप अपने Airtel मोबाइल नंबर से *282# डायल करें तथा आपका फ़ोन नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा।

  5. प्रश्न: क्या मैं Airtel Thanks App से अपना Airtel फ़ोन नंबर चेक कर सकता हूँ?

    उत्तर: हां, आप Airtel Thanks App की मदद से “My Account” सेक्शन में जाकर “View Account Details” विकल्प का चयन करके अपना Airtel फ़ोन नंबर चेक कर सकते हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 3 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *