एयरटेल का नंबर कैसे निकालें | Airtel Ka Number Kaise Nikale

आप सभी लोगों का हमारे ब्लॉग PRAVESHKUMARITHUB पर बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल की मदद से एयरटेल का नंबर कैसे निकालें (Airtel Ka Number Kaise Nikale) इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। यदि आपको भी एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकालें (Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale) इसके बारे में जानना है, इसे पूरा जरूर पढ़ें।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Jio जब से भारत में लांच हुआ है, इसके बाद से ही कई टेलीकॉम कंपनियां दिवालिया हो गयी हैं। इसी दिवालिया से बचने के दो बड़ी कंपनियों वोडाफोन तथा आईडिया ने एक-दूसरे से हाँथ मिला लिया है, जोकि आज VI के नाम से मार्केट में अभी तक Survive कर पा रही हैं।

दोस्तों, मैंने VI का Number कैसे निकालें? इसके लिए भी एक आर्टिकल लिखा है। यदि आप अपने वी.आई. सिम का नंबर भूल चुके हैं, तो लिंक पर क्लिक करके जरूर पढ़ें।   

किन्तु एयरटेल एकमात्र ऐसी टेलीकॉम कंपनी है, जोकि अकेले ही स्वतंत्र रूप से JIO को बराबरी का टक्कर दे रही है। एयरटेल ने हाल ही में कई बड़े-बड़े शहरों में अपनी 5G की सेवाएं भी शुरू कर दी है। 

Table of Contents

एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर कैसे निकालें (Airtel Sim Ka Mobile Number Kaise Nikale)

यदि किसी कारण से आप अपने एयरटेल का मोबाइल नंबर भूल जाते हैं, तो इस ब्लॉग से आपको कुछ मदद जरूर मिल सकती हैं। अगर आपके मोबाइल में रिचार्ज है तो आप किसी के मोबाइल पर कॉल करके अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं। परन्तु अगर आपके मोबाइल में रिचार्ज नहीं है तो आप किस तरह से अपने एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते है इसके बारे में आपको इस ब्लॉग में पूरी जानकारी प्राप्त होगी।

अपने एयरटेल का मोबाइल नंबर पता करने के लिए आप नीचे दी गई जानकारियों का प्रयोग कर सकते हैं।

1. USSD Code की मदद से Airtel का Number कैसे निकालें?

हमारे देश में आज भी बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जिनके पास स्मार्टफोन लेने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं। जिस वजह से वे लोग अभी भी Keypad फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसमें कि सभी लोग USSD CODE के द्वारा अपना मोबाइल नंबर, इंटरनेट का डाटा देख सकते हैं। 

यूएसएसडी कोड हमेशा * से प्रारम्भ होता है तथा # से खत्म होता है। * तथा # के बीच में ही आपको नंबर लिखने होते हैं। सभी टेलीकॉम कंपनियों के अपने-अपने यूएसएसडी कोड होते हैं। 

यदि आप सभी लोग यूएसएसडी कोड की मदद से अपने एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर जानना चाहते हैं, तो आप कीपैड से *282# डायल करें तथा थोड़ी देर प्रतीक्षा करने के बाद एयरटेल सिम का नंबर आपके सामने आ जायेगा।    

Airtel का Number Check करने के लिए यूएसएसडी कोड्स 

अपने एयरटेल सिम के नंबर को चेक करने के लिए आप सभी लोग *282# का प्रयोग कर सकते हैं अथवा आप *121*2# या फिर *121*9# में से किसी भी USSD Code को डायल करके अपना एयरटेल का नंबर जान सकते हैं।  

  • आईये अब हम कुछ आसान स्टेप्स की मदद से Airtel Ka Number Kaise Nikale इसके बारे में जानते हैं: 

स्टेप 1 . यूएसएसडी कोड की मदद से एयरटेल का नंबर जानने के आप सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में Phone Dialer App को ओपन कर लें।

स्टेप 2. अब आप अपने स्मार्टफोन के Dialpad में *282# डायल करें तथा कॉलिंग वाले ग्रीन बटन पर क्लिक करें। 

स्टेप 3. जैसे ही आप कॉल बटन पर क्लिक करेंगे, तभी थोड़ी देर के बाद आपको अपना नंबर देखने को मिल जायेगा।   

इस प्रकार से आप सभी लोग बहुत ही आसान स्टेप्स को फॉलो करके USSD कोड की मदद से अपना एयरटेल सिम का नंबर देख सकते हैं। यदि आप चाहें, तो इस नंबर को अपने फोन अथवा किसी कागज पर नोट कर सकते हैं।  

एयरटेल के अन्य यूएसएसडी कोड       

एयरटेल का नंबर देखें करें *282# 
एयरटेल का बैलेंस देखें *123#
एयरटेल का अनलिमिटेड पैक देखें *121*1#
एयरटेल का ऑफर और नंबर देखें *121#
एयरटेल का डाटा बैलेंस देखें*121*2#
एयरटेल के प्लान की वैलिडिटी देखें *121#
एयरटेल में टॉकटाइम का लोन लें*141# अथवा *141*10#
एयरटेल का PUK कोड *121*51#
एयरटेल का हेलो ट्यून कोड*678#
एयरटेल के अंतिम 5 कॉल्स की डिटेल जानें*121*7#

2. SMS के द्वारा Airtel Ka No Kaise Nikale?

यदि आप सभी को अभी भी अपना Number नहीं पता चला है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप SMS के द्वारा भी अपना नंबर जान सकते हैं, इसके लिए आप सभी को कुछ बहुत ही आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जोकि नीचे दिए गए हैं: 

इस Method के द्वारा आप सभी लोग अपने मोबाइल नंबर के साथ-साथ मोबाइल का बैलेंस, डाटा का बैलेंस तथा पैक से समाप्त होने की अंतिम तिथि भी जान सकते हैं।

SMS( एस.एम.एस.) की मदद से भी आप अपने एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते हैं, निम्नलिखित कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी जान सकते हैं कि Airtel Ka Number Kaise Nikale :

1. SMS की मदद से अपने एयरटेल का नंबर जानने के लिए आप सबसे पहले 123 पर कॉल करे।

2. 123 पर कॉल करने के बाद अपने मोबाइल फोन का बैलेंस और वैलिडिटी के लिए 1 दबाए।

3. इसके बाद आपको SMS के द्वारा अपने मोबाइल नंबर और वैलिडिटी की जानकारी के लिए 1 दबाना है।

4. ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमें आपका मोबाइल Number लिखा मिलेगा।

ऐसा करने से आप अपने Airtel Mobile का नंबर SMS के द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं।

3. कस्टमर केयर के पास कॉल करके Airtel Ka Number Kaise Pata Kare?

सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कुछ TOLL FREE NUMBER नंबर जारी करती हैं। जिसकी मदद से सभी ग्राहक अपनी किसी भी समस्या से निदान पा सकें, इसीलिए यदि आप सभी को किसी भी प्रकार को कोई समस्या हो, तो आप सभी फ्री में कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

TOLL FREE NUMBER पर कॉल करके आप सभी लोग अपना एयरटेल का नंबर पता कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि आपकी शिकायत है, तो उसे भी दर्ज करा सकते हैं।

अपने एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर जानने के लिए आप कस्टमर केयर के पास कॉल करके अपना मोबाइल नंबर बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं। इसके लिए आप निम्नलिखित कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

1. अपने एयरटेल का मोबाइल नंबर पता करने के लिए आप सबसे पहले 198 या 121 डायल करे।

2. इसके बाद अब आप अपनी भाषा चुने। 

3. फिर आप कस्टमर केयर द्वारा बताये गए बटन को दबाएं। 

४. इसके बाद अब आप Customer Care से अपना मोबाइल नंबर पूँछे। 

5. इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपकी डिटेल्स को Verify करेगा। 

6. जब वह आपकी डिटेल्स की पुष्टि कर लेगा, तो आपका नंबर बता दिया जायेगा। 

4. Airtel Thanks App की मदद से Airtel Ka Number Kaise Nikale?

airtel ka number kaise nikale

Airtel Thanks app की मदद से भी आप अपने एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते हैं, इसके लिए आप नीचे दिए गए निम्नलिखित कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

1. एयरटेल की मदद से अपना एयरटेल का नंबर पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के Play Store/ App Store  को ओपन करना होगा।

२. Play Store/App Store में जाने के बाद आपको सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके Airtel Thanks app Search करना होगा।

3. Airtel Thanks app को खोजकर उसे ओपन कर लेना होगा।

4. इस ऐप को ओपन करने के बाद ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन के जरिए इस एप में लॉगिन कर ले।

5. अब आपको प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा, प्रोफाइल पर क्लिक करें। 

6. प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद ही आपका मोबाइल नंबर दिखाई देगा। 

ऐप का नाम Airtel Thanks – Recharge & UPI
ऐप की साइज 34 MB
रेटिंग 4.3 स्टार
कुल रिव्यु 6.86 मिलियन 
कुल डाउनलोड100 मिलियन+

आप सभी लोग इस एयरटेल थैंक्स ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

5. किसी दूसरे नंबर पर कॉल करके Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale?

साथियों, यदि अभी भी आप सभी को अपना एयरटेल का नंबर नहीं मिला है, तो इस आसान से Method से आप अपने एयरटेल का नंबर जान पाएंगे। किन्तु इससे पहले जरूरी है कि आपके एयरटेल नंबर पर रिचार्ज होना चाहिए। 

यदि आपके नंबर पर रिचार्ज हुआ है, तो आप अपने फ़ोन से किसी दूसरे नंबर पर कॉल करके उस मोबाइल में अपना नंबर देख सकते हैं। 

अपना मोबाइल नंबर देखने का यह सबसे सरल और उपयोगी तरीका है।  

6. Whatsapp की मदद से Airtel Ka No Kaise Nikale?

Whatsapp की मदद से अपना एयरटेल नंबर जानने के लिए सबसे जरुरी है कि आपका Whatsapp अकाउंट बना होना चाहिए। यदि आपका Whatsapp बना है, तो आप बिना इंटरनेट के भी कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपना एयरटेल नंबर देख सकते हैं।  

ये सभी स्टेप्स निम्नलिखित हैं: 

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में अपना Whatsapp एप्लीकेशन खोलें। 

२. दाहिनी ओर दिख रहे, थ्री डॉट पर क्लिक करें। 

3. इसके बाद अब आप Last में दिख रहे Settings पर क्लिक करें। 

4. सबसे पहले ऊपर ही आपका नाम और फोटो दिखाई देगा, वहां क्लिक करें। 

5. अब आपके सामने आपका नाम तथा मोबाइल नंबर दिखाई देगा, जिसे आप कहीं पर नोट कर सकते हैं। जिससे कि भविष्य भूलने की दिक्कत न हो।   

7. किसी पुराने रिचार्ज के मैसेज में Airtel Number Kaise Dekhe?

आप सभी ने कभी न कभी अपने एयरटेल नंबर का किया होगा अथवा किसी से करवाया होगा। जब आप अपना रिचार्ज करवाते हैं, तो आपके फ़ोन में Recharge Successful का मैसेज भी आया होगा। 

यदि आप उस मैसेज को ध्यान से देखेंगे, तो आपका नंबर देखने को जरूर मिल जायेगा। अतः मैसेज बॉक्स में अपने पुराने नंबर को ध्यान से देखें। 

निष्कर्ष: आज हमने इस पोस्ट की मदद से जाना कि हम अपने एयरटेल का नंबर कैसे निकालें (Airtel Ka Number Kaise Nikale)? हमें उम्मीद है कि एयरटेल का नंबर कैसे निकालें (Airtel Ka No Kaise Nikale)? इसके बारे में आप सभी को पर्याप्त जानकारी मिली होगी।

यदि आपको यह पोस्ट पसन्द आयी हो, तो आप हमें कमेंट करके अपनी रे जरूर दें।

एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले (Airtel Ka Number Kaise Nikale)से जुड़े हुई अक्सर पूँछे जाने वाले प्रश्न (FAQ’s):

  1. प्रश्न: हम अपना Airtel फ़ोन नंबर कैसे चेक करें?

    उत्तर: आप अपने Airtel मोबाइल नंबर से *121# डायल करें तथा “My Number” विकल्प का चयन करें, फिर आपका फ़ोन नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा।

  2. प्रश्न: Airtel का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

    उत्तर: Airtel का कस्टमर केयर नंबर भारत में 121 है तथा यह टोल-फ्री है।

  3. प्रश्न: क्या मै दूसरों के एयरटेल का फोन नंबर चेक कर सकता हूँ?

    उत्तर: नहीं, आप दूसरों का Airtel फ़ोन नंबर उनकी सहमति के बिना नहीं चेक कर सकते, क्योंकि यह उनकी गोपनीयता के लिए गलत होगा।

  4. प्रश्न: अगर मेरे एयरटेल सिम में कोई बैलेंस या इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है, तो मैं अपना Airtel फ़ोन नंबर कैसे चेक कर सकता हूँ?

    उत्तर: आप अपने Airtel मोबाइल नंबर से *282# डायल करें तथा आपका फ़ोन नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा।

  5. प्रश्न: क्या मैं Airtel Thanks App से अपना Airtel फ़ोन नंबर चेक कर सकता हूँ?

    उत्तर: हां, आप Airtel Thanks App की मदद से “My Account” सेक्शन में जाकर “View Account Details” विकल्प का चयन करके अपना Airtel फ़ोन नंबर चेक कर सकते हैं।

  6. प्रश्न: 121 नंबर किसका है?

    उत्तर: 121 एयरटेल कंपनी का कस्टमर केयर नंबर है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 3 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Comment