Pdf Banane Wala Apps | Best 5 pdf बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें 

आज के समय में पीडीएफ फाइलों का प्रयोग बहुत से क्षेत्रों में होने लगा है। जिस वजह से अभी के समय में बहुत से ऐसे पीडीऍफ़ बनाने वाले ऐप्स (PDF Banane Wala Apps) आ गए हैं, जिनकी मदद से आप सभी लोग बहुत ही आसानी से मुफ्त में पीडीऍफ़ फाइल बना सकते हैं। 

यदि आप इन बेहतरीन पीडीऍफ़ बनाने वाले ऐप्स (Pdf Banane Wala Apps) के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। 

5 सबसे बेहतरीन Pdf Banane Wala Apps :

आज हम सभी विस्तार से ५ सबसे बेहतरीन पीडीऍफ़ बनाने वाले ऐप्स (Pdf Banane Wala Apps) के बारे में विस्तार से जानेंगे। आईये अब हम इन बेहतरीन ऐप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं : 

1. Adobe Acrobat Reader  – पीडीएफ बनाने का ऐप

Pdf Banane Wala Apps

Pdf Banane Wale Apps की लिस्ट का यह पहला और सबसे ज्यादा विश्वसनीय पीडीएफ रीडर मोबाइल ऐप है। इस बेहतरीन ऐप को Adobe नामक बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी द्वारा बनाया गया है। 

इस ऐप की मदद से आप पीडीऍफ़ फाइल को एडिट, ओपन तथा फाइल को रीड कर सकते हैं।

इस बेहतरीन ऐप को आप सभी किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर पर प्रयोग कर सकते हैं, जैसे कि विंडोज, Mac, एंड्रॉयड तथा iOS.

इस Adobe Acrobat Reader App की मदद से आप सभी अपनी पीडीएफ फाइल को व्यवस्थित तथा आसानी से प्रतिबंधित कर सकते हैं। यह ऐप आपके डॉक्यूमेंट को एडिट करने, रिव्यू करने, शेयर करने तथा सिक्योरिटी के साथ काम करने में मदद करता है। Adobe Acrobat Reader एक बहुत ही अच्छा पीडीएफ बनाने का ऐप है।

Adobe Acrobat Reader App की कुछ विशेषताएं : 

आईये हम इस पीडीएफ बनाने वाले ऐप (Pdf Banane Wala Apps) की कुछ विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानते हैं, जोकि निम्नलिखित हैं: 

1.फ्री में डाक्यूमेंट्स देखना : यह Pdf Banane Wala App एक फ्री मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप सभी लोग फ्री में पीडीऍफ़ फाइलें देख सकते हैं। इसके साथ ही यदि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, तो आप ऑफलाइन मोड में इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।  

2. पीडीएफ फाइलों को Edit करना : बहुत से लोगों को यह नहीं पता है कि यह ऐप Pdf Viewer के साथ ही यह बहुत अच्छा Pdf Editing App भी है। इसकी मदद से आप सभी लोग टेक्स्ट, इमेज, हस्ताक्षर और नोट्स ऐड सकते हैं, Form Field बना सकते हैं, पीडीएफ फाइलों की पृष्ठ संख्या बदल सकते हैं तथा और भी बहुत कुछ Edit कर सकते हैं।  

3. सिक्योरिटी तथा Updates : यह ऐप नियमित रूप से अपडेट होता रहता है, जिससे कि आप सभी लोगों को नयी-नयी सुविधायें तथा सुरक्षा मिल सके। इसके साथ ही यह ऐप आपकी गोपनीयता का भी ध्यान रखता है, जिसके लिए यह विभिन्न सुरक्षा प्रोटोकॉल जैसे AES और RSA द्वारा फ़ाइलें एनक्रिप्ट करने की सुविधा प्रदान करता है।

4. Notes तथा Highlights : इस पीडीएफ बनाने वाले ऐप (Pdf Banane Wala Apps) की मदद से आप सभी लोग किसी भी पीडीएफ फाइल की जानकारियों को Highlight कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि आप चाहते हैं, तो किसी भी प्वाइंट पर नोट्स भी बना सकते हैं। इसकी मदद से आप Highlight किए गए पॉइंट्स को अपनी आवश्यकता के हिसाब से किसी भी रंग में हाईलाइट कर सकते हैं। 

5. पीडीएफ फाइल को शेयर करना : यह Pdf Banane Wala App आपको सुविधा देता है कि आप पीडीएफ फाइल को ईमेल के माध्यम से किसी को भी भेज सकते हैं। इसके साथ ही आप अपनी पीडीएफ फाइल को वेबसाइटों तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से भी शेयर कर सकते हैं।

6. पीडीएफ फाइल को Export करना: यह Pdf Banane Wala App आपको सुविधा देता है कि आप सभी अपनी पीडीएफ फाइल को किसी भी दूसरे फॉर्मेट जैसे कि Text, Image, HTML, Word तथा Excel में Import कर सकते हैं। 

7. पीडीएफ फाइल को रिव्यू करना : इस ऐप के रिव्यू टूल की मदद से आप सभी अपनी पीडीएफ फाइल में Text, Image, Signature तथा Notes को जोड़ सकते हैं। जिससे कि रिव्यू के बाद एडिटर इसे आसानी से उसे ट्रैक करके बदल सके।

8. Accessibility का फीचर : Adobe Acrobat Reader इसका विशेष रूप से ध्यान रखता है कि सभी यूजर इस ऐप का आसानी से प्रयोग कर सकें। इसके साथ ही कई Accessibility फीचर भी प्रदान करता है, जैसे कि Screen Reader की सुविधा, टेक्स्ट को ध्यान से पढ़ने की सुविधा तथा कीबोर्ड नेविगेशन इत्यादि। जिससे कि दृष्टिहीन, श्रवणहीन, और शारीरिक रूप से विकलांग यूजर्स भी अपनी पीडीएफ फाइल को आसानी से एक्सेस कर सकें।

9. Documents की सुरक्षा: इस बेहतरीन Pdf Banane Wala App आप सभी को कई प्रकार के सुरक्षा फीचर्स प्रदान करता है, जिससे कि आप अपने डॉक्यूमेंट को रख सकते हैं। सिक्योरिटी के लिए आप अपने Documents में पासवर्ड लगा सकते हैं, Document को एंक्रिप्ट कर सकते हैं। जिससे कि बिना आपकी अनुमति के कोई भी आपकी पीडीएफ फाइल एक्सेस न कर सके।

Adobe Acrobat Reader की कुछ कमियां :

Adobe Acrobat Reader ऐप की ये कुछ कमियां हो सकती हैं। हालांकि, कृपया ध्यान दें कि ये कमियां इस ऐप के वर्शन तथा आपकी आवश्यकताओं पर निर्भर कर सकती हैं।

1.ऐप की साइज : इस ऐप की साइज 43 MB की है, जिसे कि यदि आप कम स्टोरेज वाले मोबाइल फ़ोन में Install करते हैं, तो आपके फ़ोन की स्पीड कम हो सकती है अथवा आपका फ़ोन हैंग करने लग सकता है।    

2. विपरीत फंक्शनलिटी : इस ऐप को विशेष रूप से पीडीऍफ़ फाइलों को पढ़ने तथा देखने के लिए बनाया गया है। इस Pdf Banane Wala App से आप सभी पीडीऍफ़ फाइल को Edit तो कर सकते हैं, लेकिन इसके साथ ही यदि आप इस ऐप की मदद से पीडीएफ फाइलों को सक्रिय रूप से Edit करना चाहते हैं, तो आपको Adobe Acrobat Pro अथवा किसी अन्य पीडीएफ edit करने वाले ऐप का इस्तेमाल करना पड़ेगा।   

3. लाइसेंस की आवश्यकता : यह ऐप फ्री में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, किन्तु यदि आप इसके और भी बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप सभी को इस ऐप का लाइसेंस लेना पड़ेगा। इसके लिए आपको इसका प्रो वर्शन खरीदना पड़ेगा।    

4. निरंतर अपडेट : यह ऐप नियमित रूप से नए-नए फीचर्स के साथ अपडेट होता रहता है। जिससे यह इस ऐप के यूजर्स को इसे अपडेट करने के लिए हमेशा ही नोटिफिकेशन देता रहता है, जोकि अधिकतर यूजर्स को परेशान करता है। 

5. यूजर्स की सिक्योरिटी : यह ऐप अपने कुछ यूजर्स की गोपनीयता से जुड़ी हुई जानकारियों को अपने स्टोर करके रखता है, जोकि यह ऐप अपने यूजर्स को विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल करता है।   

App का नामAdobe Acrobat Reader: Edit PDF 
कुल डाउनलोड ५०० मिलियन +
रेटिंग४.4 स्टार 
रिव्यु 5 मिलियन +
ऐप की साइज 43 MB 

आप सभी यह Pdf Banane Wala App गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

2. Microsoft Office Lens – पीडीएफ बनाने का ऐप

Microsoft Office Lens एक बहुत ही बेहतरीन Pdf Banane Wala App है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट नामक बहुत ही प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा बनाया गया है। 

इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फोन के कैमरे को एक स्कैनर की तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके सभी फिजिकल डॉक्युमेंट, ब्लैकबोर्ड, बिजनेस कार्ड तथा बोर्ड आदि को स्कैन करने की सुविधा देता है।

स्कैन किए गए सभी images को आप पीडीएफ, वर्ड तथा PowerPoint आदि फाइलों में बदल सकते हैं और Edit करके अपने दोस्तों को भेज भी सकते हैं। 

इसके साथ ही यह ऐप आप सभी को OCR यानी कि Optical Character Recognition की तकनीक का इस्तेमाल करके स्कैन की गई फोटो में मौजूद टेक्स्ट को पहचाने की सुविधा भी देता है।

यह ऐप आपकी फोटोज को और भी बेहतरीन बनाने के लिए बहुत सी सुविधाएं देता है, जैसे कैमरा को स्कैन करने के लिए बहुत से फिल्टर, प्राथमिकताओं के लिए बेहतरीन सेटिंग तथा डॉक्यूमेंट को एक वंडर में सेव करने की सुविधा।

साथ ही साथ Microsoft Office Lens आपके द्वारा स्कैन की गई फोटोज को OneDrive, OneNote तथा आपके फोन में मौजूद अन्य ऐप्स में स्टोर करने की सुविधा भी देता है। जिससे कि आप सभी अपने डॉक्यूमेंट को एक साथ स्टोर कर सकें तथा आवश्यकता पड़ने पर आसानी एक्सेस भी कर सकें। 

Microsoft Office Lens की विशेषताएं :

वैसे तो इस पीडीएफ बनाने वाले ऐप (Pdf Banane Wala App) के बहुत से फीचर्स हैं, लेकिन आइए अब हम इसके कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानते हैं, जोकि निम्नलिखित हैं : 

1.स्कैन करने की सुविधा : यह Pdf Banane Wala App आपके डॉक्यूमेंट, बिजनेस कार्ड, ब्लैकबोर्ड, व्हाइटबोर्ड आदि को स्कैन करने की बेहतरीन सुविधा देता है। इसके बाद आप बड़े ही आसानी से Edit करके अपने दोस्तों को शेयर भी कर सकते हैं।

2. OCR ( Optical Character Recognition) : यह बेहतरीन ऐप OCR तकनीक का प्रयोग करके स्कैन की गई फोटो में मौजूद Text को पहचानने की सुविधा भी देता है। इससे आपको स्कैन की गई फोटो में से Text को एडिट करके किसी भी फॉर्मेट में बदल सकते हैं।

3. डॉक्यूमेंट को स्टोर करने की सुविधा : यह ऐप आपके द्वारा स्कैन की गई फोटोज को OneDrive, OneNote तथा माइक्रोसॉफ्ट के और भी ऐप्स में सेव करने की सुविधा भी देता है। जिससे कि आप अपने डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रख सकते हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर एक्सेस भी कर सकते हैं। 

4. अच्छी क्वालिटी की फोटोज : यह ऐप आपके लिए बेहतरीन फोटोज को बनाने की सुविधा भी देता है। इसमें आपको कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जिसकी मदद से आप सभी लोग बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी की फोटो बना सकते हैं। 

5. कई प्लेटफार्म को सपोर्ट करना : इस बेहतरीन पीडीएफ बनाने वाले ऐप (Pdf Banane Wala App) को आप सभी लोग किसी भी डिवाइस जैसे कि स्मार्टफोन अथवा टैबलेट पर आसानी से प्रयोग कर सकते हैं। 

Microsoft Office Lens की कमियां : 

प्रत्येक यूजर की आवश्यकता तथा प्रयोग के अनुसार इस ऐप की कुछ न कुछ कमियां हो सकती हैं। आइए अब हम इसकी कुछ विशेष कमियों के बारे में जानते हैं, जोकि निम्नलिखित हैं: 

1.स्कैन करने में त्रुटियां : कभी-कभी यह Pdf Banane Wala App इमेजेस को स्कैन करने में कुछ न कुछ गलतियां भी कर देता हैं। जिससे फोटो में मौजूद Text को पहचानने में समस्या हो सकती है। जिससे कि यूजर को स्वयं ही चेक करके संपादित करने की जरूरत पड़ सकती है।

2. ऐप की परफॉर्मेंस : कभी कभी यह बड़े डॉक्यूमेंट को स्कैन करने पर इस ऐप की परफॉर्मेंस में कमी देखने को मिल सकती है। जिससे इस ऐप की स्पीड तथा स्कैनिंग की प्रक्रिया धीमी हो सकती है।

3. प्राइवेसी से जुड़ी समस्याएं : इस ऐप में आपके द्वारा स्कैन की गई फोटो को प्रोसेस करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है। अतः स्कैन की गई फोटो की जानकारियां सर्वर पर अपलोड हो सकती हैं, जिससे प्राइवेसी का भी खतरा हो सकता है। 

4. कुछ समर्थित फाइल के प्रारूपों की सीमाएं : यह Photo Banane Wala App कुछ विशेष फाइलों के प्रारूपों का समर्थन करता है, जैसे – पीडीएफ, वर्ड और पावर प्वाइंट। हालांकि यह सभी प्रकार की फाइलों के प्रारूपों का समर्थन नहीं करता है, जिस वजह से कुछ डॉक्यूमेंट या फोटो को एडिट करने के लिए दूसरे ऐप्स की जरूरत पड़ सकती है। 

5. प्रोफेशनली एडिट करने की सीमाएं : इस ऐप में पीडीएफ को एडिट करने के लिए कुछ प्रोफेशनल टूल्स को एडिट करने के लिए कुछ विशेष टूल्स की सीमाएं हो सकती हैं। अतः कुछ हाई क्वालिटी की पीडीएफ फाइल को एडिट करने के लिए आपको दूसरे ऐप्स की जरूरत पड़ सकती है। 

App का नामMicrosoft Lens – PDF Scanner
कुल डाउनलोड 10 मिलियन +
रेटिंग4.7 स्टार  
रिव्यु 845K 
ऐप की साइज 55 MB 

3. CamScanner – पीडीएफ बनाने का ऐप

OKEN – CamScanner, PDF scanner एक बहुत ही बेहतरीन PDF Banane Wala App है, जिसे कि आप सभी अपने मोबाइल फोन तथा टैबलेट में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने डिवाइस में मौजूद कैमरे की मदद से अपने दस्तावेजों तथा कागजात को स्कैन कर सकते हैं। 

किसी भी डॉक्यूमेंट को आप इस ऐप की मदद से बहुत ही आसानी से स्कैन कर सकते हैं। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यदि आपके पास स्कैनर मशीन नहीं है अथवा आप घर से बाहर हो तो यह आपके लिए स्कैनर का भी काम करता है। 

OKEN ऐप की विशेषताएं: 

यदि आप पीडीएफ बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत बेहतरीन Pdf Banane Wala App साबित हो सकता है। वैसे तो इस ऐप की बहुत सी विशेषताएं हैं, लेकिन यहां हम इस ऐप के कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में जानेंगे, जोकि निम्नलिखित हैं: 

1.आसान तथा सुविधाजनक : इस ऐप को आप सभी लोग बहुत ही आसानी से प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं तथा प्रोफेशनल तरीके से आप बेहतरीन स्कैनिंग का लाभ उठा सकते हैं। इसकी सहायता से आप सभी लोग अपने Documents को स्कैन करके पीडीएफ फॉर्मेट में बदल भी सकते हैं। 

2. बेहतरीन गुणवत्ता की स्कैनिंग : आप सभी इस ऐप की मदद से उच्च गुणवत्ता की स्कैनिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही यह ऐप आपके द्वारा स्कैन की गई छवियों को हाई क्वालिटी के साथ ही Sharp और Clear Image भी प्रदान करता है। 

3. Automatic Corrections: यह ऐप आपके द्वारा स्कैन की गई छवियों को खुद ही Automatically संशोधित करता है तथा ठीक भी कर देता है। यह ऐप स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट की गुणवत्ता के साथ ही सुनाई देने वाले Text को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित भी करता है। 

4. पीडीएफ बनाने की सुविधा : इसकी मदद से आप सभी लोग अपने स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में बदलकर आसानी से शेयर भी कर सकते हैं। यह ऐप आपके डॉक्यूमेंट को डिजिटल तरीके से सेव करने तथा आपस में शेयर करने की सुविधा भी देता है। 

5. बैकअप और सिक्योरिटी: यह PDF Banane Wala App आपके द्वारा स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट की सिक्योरिटी को विशेष प्राथमिकता देता है। आप अपने Documents को अपने अकाउंट में सेव कर सकते हैं तथा इन्हें अपने डिवाइस के साथ सिंक्रनाइज़ करके अपनी जरूरत के अनुसार बैकअप बना सकते हैं।

इन कुछ विशेष फीचर्स के अलावा भी इस ऐप के और भी बहुत से उपयोगी फीचर्स हैं, जैसे कि OCR (Optical Character Recognition), DED (Document Edge Detection), स्कैन की तारीख तथा समय जोड़ना आदि

OKEN – CamScanner, PDF scanner App की कमियां : 

प्रत्येक यूजर की जरूरत की अनुसार इस ऐप की कुछ कमियां हो सकती हैं। इसकी भी कुछ कमियां नीचे दी गई हैं, जोकि निम्नलिखित हैं: 

1.गोपनीयता की समस्या : पिछले कुछ वर्षों में इस ऐप की गोपनीयता संबंधी मुद्दों पर बहुत चर्चा हुई है। कुछ समय पहले यह ऐप वायरस तथा अद्यतन संबंधित सुरक्षा के कुछ संदिग्ध मामलों के लिए चर्चा में था। हालांकि कंपनी ने उन सभी गोपनीयता के मुद्दों को ठीक करने के कई कदम उठाए, लेकिन फिर भी यूजर सदैव ही अपने प्राइवेसी के लिए सतर्क रहना चाहिए। 

2. कुछ निश्चित मानकों की कमी: बहुत से यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि इस ऐप के द्वारा स्कैन की गई फाइलें ज्योतिष्क मानकों को पूरा नहीं करती हैं। कभी कभी स्कैन करने के प्रोसेस में छोटी छोटी समस्याएं भी हो जाती हैं, जैसे कि फोटो में एरर, पूर्णता का संदेह आदि। अतः यदि आप ज्योतिष्क पेपर का प्रयोग करते हैं, तो आपको इसमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

3. इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता : इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। यदि आपके पास एक सही इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, तो आप सभी इसे सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। 

4. प्रीमियम वर्जन की आवश्यकता : इस ऐप के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स जैसे कि OCR (Optical Character Recognition), एक्सपोर्ट फाइल फॉर्मेट और बैकअप सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको प्रीमियम वर्जन लेने की आवश्यकता पड़ेगी। 

इस पीडीएफ बनाने वाले ऐप की इतनी सारी कमियां होने के बावजूद भी अभी भी यह ऐप यूजर्स के बीच में बहुत ही लोकप्रिय ऐप है तथा एक बहुत ही बेहतरीन स्कैनिंग ऐप के रूप में बहुत प्रसिद्ध है। 

यह पूरी तरह से आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है कि यह ऐप आपके लिए उपयोगी साबित होगा या नहीं। 

App का नामOKEN – CamScanner, PDF scanner 
कुल डाउनलोड 10 मिलियन +
रेटिंग4.6 स्टार 
रिव्यु 66K 
ऐप की साइज 33 MB 

4. Smallpdf – पीएफ चेक करने वाला ऐप्स

Smallpdf एक बहुत ही बेहतरीन मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप सभी लोग अपने Documents को स्कैन करके उसे पीडीएफ फॉर्मेट में बदल सकते हैं तथा सुविधाजनक तरीके से उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह विशेष रूप से एक ऑनलाइन एप्लीकेशन है, जिसे किसी भी मोबाइल डिवाइस में फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ऐप आपके डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों स्थितियों में सुरक्षित रखने की सुविधा भी देता है। 

Smallpdf App की विशेषताएं: 

Smallpdf: PDF Scanner & Editor के मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं –

1.Documents को स्कैन करना: इस ऐप की मदद से आप सभी लोग अपने फोन, कंप्यूटर अथवा लैपटॉप के कैमरे की मदद से अपने Documents को स्कैन कर सकते हैं। आपके द्वारा स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट की उच्च क्वालिटी का यह Pdf Banane Wala App विशेष ध्यान रखता है तथा आपके स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट को उच्च क्वालिटी के पीडीएफ फाइल में परिवर्तित भी करता है।

2. पीडीएफ फाइल को एडिट करना : यह ऐप किसी भी पीडीएफ फाइल को एडिट करने की सुविधा भी देता है। इसकी मदद से आप Text, Image तथा Pages के आकार जैसे विभिन्न तत्वों को एडिट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप इस पीडीएफ बनाने वाले ऐप (Pdf Banane Wala Apps) की मदद से फाइलों के ऑर्डर को सेट कर सकते हैं, नए पृष्ठों को जोड़ सकते हैं, नए Pages अथवा फाइलें भी बना सकते हैं। 

3. पीडीएफ फाइल को Compress करना: यह Pdf Banane Wala App आपकी पीडीएफ फाइल की साइज को कम करने की भी सुविधा देता है। जिससे कि आप अपनी पीडीएफ फाइल को आसानी से ईमेल कर सकते हैं तथा ऑनलाइन शेयर भी कर सकते हैं।

4. डॉक्यूमेंट को Convert करना: यह Pdf Banane Wala App आपके किसी भी फाइल के फॉर्मेट को पीडीएफ फाइल में कनवर्ट करने की सुविधा भी देता है। इसकी मदद से आप अपने MS Word के डॉक्यूमेंट, एक्सेल की स्प्रेडशीट, PowerPoint की प्रेजेंटेशन तथा दूसरे किसी भी फॉर्मेट को पीडीएफ में बदल सकते हैं। 

Smallpdf की कमियां : 

अलग-अलग यूजर्स के प्रयोग के हिसाब से प्रत्येक ऐप की कुछ न कुछ कमियां हो सकती हैं। Smallpdf की भी कुछ कमियां निम्नलिखित हैं – 

1.इंटरनेट की आवश्यकता : यदि आप इस ऐप की मदद से पीडीएफ फाइल बनाना चाहते हैं, तो आप सभी को इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी। यदि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, तो आपके लिए इस ऐप का इस्तेमाल करना कठिन हो सकता हैं। 

2. Limited फाइल का संपादन : यदि आप इस ऐप को फ्री में इस्तेमाल करते हैं ,तो यह आपको Limited फाइलों को संपादित करने तथा उन्हें कन्वर्ट करने की सुविधा देता है। यदि आप अधिक फाइलों को एडिट करना चाहते हैं, तो आपको इसका पेड वर्शन लेना पड़ेगा। 

3. गोपनीयता अथवा सुरक्षा : यह Smallpdf ऐप Pdf Banane Ke Liye एक 3rd Party App है। अतः इस ऐप के यूज़र्स को अपने डाक्यूमेंट्स की गोपनीयता अथवा सुरक्षा के लिए सदैव ही सतर्क रहने की आवश्यकता है। कंपनी द्वारा यूज़र्स के डाक्यूमेंट्स की सुरक्षा के लिए कदम उठाये जा सकते हैं, किन्तु आपकी भी जिम्मेदारी बनती है कि अपने डाक्यूमेंट्स को सुरक्षित रखें। 

4. ऑफलाइन प्रयोग की पाबंदी : इस ऐप को आप तब ही इस्तेमाल कर सकते हैं, जब आपके पास कोई भी इंटरनेट कनेक्शन होता है। आप इस Pdf Banane Wale App का इस्तेमाल पीडीएफ फाइल को एडिट करने के लिए बिना इंटरनेट के प्रयोग नहीं कर सकते हैं, इसके लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी। 

इन सभी Disadvantages के बाद भी यह Smallpdf: PDF Scanner & Editor एक बहुत Useful App है। 

App का नामSmallpdf: PDF Scanner & Editor 
कुल डाउनलोड 5 मिलियन +
रेटिंग4.8 स्टार 
रिव्यु 94K 
ऐप की साइज 41 MB 

5. PDFelement – Pdf Banane Wala Apps

PDFelement भी एक बहुत ही बेहतरीन पीडीएफ एडिटर तथा पीडीएफ रीडर है। जिसकी मदद से आप सभी लोग अपनी पीडीएफ फाइल को Edit, Read तथा अपने अनुरूप व्यवस्थित करने की कई बेहतरीन सुविधाएं देता है। 

PDFelement App की विशेषताएं : इस पीडीएफ बनाने वाले ऐप (Pdf Banane Wala Apps) की कई विशेषताएं हैं, लेकिन यहां पर हम इसकी कुछ ही विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानेंगे, जो कि निम्नलिखित हैं :-

1.पीडीएफ फाइल Edit करना: यह बेहतरीन PDF Banane Wala App आपकी पीडीएफ फाइलों को Edit करने की भी सुविधा देता है। आप सभी इसकी मदद से Text, Image तथा बहुत से Elements को भी ऐड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप पीडीएफ के पेज को रिऑर्डर भी कर सकते हैं, नए पेज जोड़ सकते हैं तथा नए पेजेस बना भी सकते हैं। 

2. बेहतरीन टूल सेट : इस बेहतरीन Pdf Banane Wale App में बहुत से बेहतरीन टूल्स मौजूद हैं, जिसकी मदद से आप सभी लोगों को बहुत से कार्यों को करने में आसानी होगी। इसमें आपके जरूरत के नए फीचर्स, Signature, Text Box, Annotations, Highlights तथा अन्य बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। 

3. फॉर्म बनाना : यह ऐप आपको बहुत ही आकर्षक फॉर्म बनाने, फॉर्म को एडिट करने की सुविधा भी देता है। इसके साथ ही यह Pdf Banane Wala App आपको Text Field, Checkbox, Radio Button तथा अन्य फॉर्म बनाने वाले elements को जोड़ने की अनुमति देता है।

4. सिक्योरिटी तथा गोपनीयता: इस ऐप में आपको सिक्योरिटी तथा प्राइवेसी से जुड़े कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इसमें आप सभी अपने डॉक्यूमेंट में पासवर्ड लगा सकते हैं, डॉक्यूमेंट को एनक्रिप्ट कर सकते हैं तथा पीडीएफ फाइल में Watermark भी लगा सकते हैं।

5. प्रोफेशनल तरीके से प्रयोग : इस ऐप की मदद से आप सभी लोग पीडीएफ फाइलों को प्रोफेशनल तरीके से edit कर सकते हैं तथा प्रतिबंधित भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने पीडीएफ फाइल पर कोई भी कार्यवाही कर सकते हैं तथा इसे प्रोफेशनल और व्यावसायिक रूप से प्रयोग भी कर सकते हैं।  

PDFelement App की कुछ कमियां :

अलग-अलग यूजर्स के आवश्यकता तथा प्राथमिकता के अनुसार इस Pdf Banane Ke App की कुछ कमियां भी हो सकती हैं, जोकि निम्नलिखित हैं : 

1. ऐप की प्राइस : यह एक प्रोफेशनल प्रयोग के लिए तैयार किया गया ऐप है, इसीलिए इसे आप फ्री में प्रयोग नहीं कर सकते हैं। इसे खरीदने के लिए अन्य पीडीएफ बनाने वाले ऐप्स (Pdf Banane Wala Apps) की तुलना में आपको कुछ ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

2. बेहतरीन फीचर्स: इस ऐप के प्रीमियम वर्जन में आपको बहुत से बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। यदि आप किसी प्रोफेशनल कार्य के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तभी इसका प्रीमियम वर्जन लें अथवा न लें। 

3. इंटरफेस में समस्या : कुछ यूजर्स को इस ऐप का इंटरफेस समस्याजनक अथवा कठिन लग सकता है। अतः शुरुआत में इसके प्रयोग के लिए अधिक समय लग सकता है, किंतु धीरे-धीरे आप इसका प्रयोग अच्छे से कर पाएंगे। 

4. इंटरनेट की आवश्यकता: वैसे तो इस ऐप को आप सभी लोग बिना इंटरनेट के भी प्रयोग कर सकते हैं, किंतु इसके कुछ फीचर्स का प्रयोग करने के लिए आप सभी को इंटरनेट कनेक्शन आवश्यकता पड़ेगी। 

App का नामPDFelement – PDF Editor & Reader 
कुल डाउनलोड १ मिलियन +
रेटिंग4.0 स्टार 
रिव्यु ७K 
ऐप की साइज 24 MB 
इसे भी पढ़ें…..

निष्कर्ष: आज हम सभी ने इस आर्टिकल की मदद से पाँच सबसे बेहतरीन Pdf Banane Wala Apps कौन-कौन से हैं? इसके बारे में विस्तार से जाना। हमें उम्मीद है कि आप सभी Pdf Banane Wale Apps के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। 

यदि आप सभी को यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो आप हमें कमेंट करके अपनी राय जरूर दें तथा रेटिंग भी दें।  

Leave a Comment