5 बेहतरीन मोबाइल से खेत नापने वाले ऐप्स | Khet Napne Wala Apps 2024

Khet Napne Wala Apps: आज के समय में गूगल प्ले स्टोर पर लगभग बहुत सारे ऐप्स मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने खेत की जमीन नाप सकते हैं। 

अक्सर हम सभी अपने खेतों को बीघा अथवा बिस्वा में नापते हैं, किन्तु सरकारी आँकड़ों में हमारी जमीन को हेक्टेयर में मापा जाता है। इन सभी खेत नापने वाले ऐप्स (Khet Napne Wale Apps) की मदद से आप अपनी जमीन को बिस्वा अथवा बीघा में भी नाप सकते हैं। 

हमें जमीन नापने वाला ऐप (Jameen Napne Wala Apps) इसलिए चाहिए, जिससे कि हम अपनी जमीन को नाप कर यह पता कर सकें कि हमारे खेतों को कितने बीज, खाद अथवा पानी की आवश्यकता है।         

यदि आप इन सभी ऐप्स की मदद से खेत को नापना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। 

1. GPS Fields Area Measure (Khet Napne Wala Apps)

Jameen Napne Wala Apps

यदि आप सभी लोग एक अच्छा Khet Napne Wala App ढूंढ रहे हैं, तो यह GPS Fields Area Measure ऐप आपके लिए बहुत काम का हो सकता हैं। इसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपना खेत नाप सकते हैं। 

गूगल प्ले स्टोर से अभी तक इस ऐप को लगभग 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। 

इसके साथ ही इस खेत नापने वाले ऐप को Farmis नामक कम्पनी ने बनाया हुआ है।     

App का नामGPS Fields Area Measure
Downloads10M+
Rating 4.5 Star
Reviews130k

2. Area Calculator For Land (Jamin Napne Wala Apps)

इस Area Calculator For Land ऐप को clstudio.info नामक कम्पनी द्वारा बनाकर गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया है। यह भी एक बहुत ही बेहतरीन जमीन नापने का ऐप (Jamin Napne Ka App) है। इस ऐप की मदद से आप सभी लोग कुछ बड़े ही आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना खेत नाप सकते हैं। 

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर अभी तक लगभग 5 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इस मोबाइल ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके अपना खेत नाप सकते हैं। 

App का नामArea Calculator For Land
Downloads5M+
Rating 4.1 Star
Reviews15.6k

3. Mobile Se Jamin Napna | Map Ar – Khet Napne Ka App

यदि आप अभी भी एक अच्छा और बेहतरीन खेत नापने वाला ऐप्स (Khet Napne Wala Apps) खोज रहे हैं, तो यह Mobile Se Jamin Napna | Map Ar, आपके लिए बेहतरीन ऐप साबित हो सकता है। अभी तक गूगल प्ले स्टोर से लगभग 1 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड किया हुआ है। 

जमीन नापने वाला यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है, जिसे कि Urva Apps के द्वारा बनाया गया है।  

App का नामMobile Se Jamin Napna | Map Ar
Downloads1M+
Rating4.0 Star
Reviews3.31K

4. Area Calculator

इस खेत नापने वाले ऐप को भी अभी तक लगभग 1 मिलियन से भी अधिक लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया हुआ है। 

यह ऐप मुफ्त में प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जिसकी मदद से आप कुछ सरल स्टेप्स में अपनी जमीन अथवा खेत नाप सकते हैं। 

यदि आप अपनी ज़मीन नापने के लिए इस मोबाइल ऐप का प्रयोग करते हैं, तो यह ऐप आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। इस जमीन नापने वाले ऐप को Testskill नामक कंपनी द्वारा बनाया गया है। 

App का नामArea Calculator
Downloads1M+
Rating4.1 Star
Reviews7.99K

5. Land Area Calculator

यह मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर Land Area Calculator के नाम से उपलब्ध है, जिसे कि Intuitive Softwares नामक कंपनी द्वारा बनाया गया है। यदि आप इस ऐप की मदद से अपनी जमीन नापना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकता है। 

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अभी तक 100k से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। यदि आप इसकी मदद से अपना खेत नापना चाहते हैं, तो आप इस ऐप को प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। 

App का नामLand Area Calculator
Downloads100K+
Rating4.2 Star
Reviews604

इसे भी पढ़ें :

Khet Napne Wala Apps से जुड़े अधिकतर पूंछे जाने वाले प्रश्न तथा उत्तर (FAQ’s) :-

प्रश्न: खेत नापने वाले ऐप क्या होते हैं?

उत्तर: खेत नापने वाले ऐप्स खेती से संबंधित ऐप होते हैं, जिनकी मदद से किसान अपने खेत की जमीन को बड़े ही आसानी से नाप सकता है। 

प्रश्न: खेत नापने वाले ऐप्स का उपयोग कैसे करें?

उत्तर: खेत नापने वाले ऐप्स का उपयोग नापने वाले ऐप्स का उपयोग करना बहुत आसान हैं, आप सीधे ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रश्न: खेत नापने वाले ऐप्स कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर: खेत नापने वाले ऐप्स आपके मोबाइल के ऐप स्टोर से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके लिए आप अपने मोबाइल के ऐप स्टोर में जाएं और खेती से संबंधित ऐप्स को सर्च करें। आपको बहुत से ऐप्स दिखाई देंगे, जिनमें से आप अपनी आवश्यकताओं और अपनी डिवाइस के अनुसार कोई भी खेत नापने वाले ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

प्रश्न: खेत नापने वाले ऐप्स किन भाषाओं में उपलब्ध होते हैं?

उत्तर: खेत नापने वाले ऐप विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध होते हैं, जैसे कि हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, बंगाली, उड़िया, मराठी, गुजराती आदि। आप प्ले स्टोर से अपनी भाषा चुन सकते हैं और फिर आप उस भाषा में उपलब्ध ऐप सर्च सकते हैं।

निष्कर्ष: आज हमने इस आर्टिकल की मदद से खेत नापने वाले ऐप्स (Khet Napne Wala Apps) के बारे में विस्तार से जाना है। आप इन खेत नापने वाले ऐप्स को डाउनलोड (Khet Napne Wala App Download) करके अपना खेत बड़े ही आसानी से नाप सकते हैं। 

हमें उम्मीद है कि आप सभी को यह आर्टिकल पसंद आया होगा, यदि आप सभी को यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो आप हमें कमेंट करके अपनी राय जरूर दें। 

Leave a Comment