सबसे ज्यादा रैम वाला मोबाइल (Sabse Jyada RAM Wala Mobile)

सबसे ज्यादा रैम वाला मोबाइल फोन कौन सा है? (Sabse Jyada RAM Wala Mobile)

आप सभी का मेरे ब्लॉग पर बहुत-बहुत स्वागत है। इस आर्टिकल में हम सैमसंग के सबसे ज्यादा रैम वाले मोबाइल (Sabse Jyada RAM Wala Mobile) के बारे में विस्तार से जानेंगे। यदि आप विस्तार से जानना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें।
 
Sabse Jyada RAM Wala Mobile
Sabse Jyada RAM Wala Mobile

 

आज के समय में मोबाइल गेम्स का चलन बहुत तेज़ हो गया है। बहुत सारी गेम डेवलपमेंट कम्पनियाँ इस गेमिंग  इंडस्ट्री से पैसे कमा रही हैं। इसीलिए गेम्स को अच्छे से बिना किसी प्रॉब्लम के खेलने के लिए ज्यादा रैम की आवश्यकता होती है। इन्हीं कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए सैमसंग ने अपना एक स्मार्टफोन भारत की बाजार में उतारा है। जिसका नाम SAMSUNG Galaxy S21 Ultra (Phantom Black, 512 GB) है। यह स्मार्टफोनPhantom Black Color के साथ आता है। 
कंपनी नें इस मॉडल के फ़ोन को 12GB RAM तथा 16GB RAM के साथ बाजार में उतारा है। इसे आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट अथवा अमेज़न से ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं।
 
जैसे-जैसे बाजार में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में Competition बढ़ रहा है। सभी कम्पनियाँ अपने सबसे बेहतर प्रोडक्ट्स को बाजार में उतार रही हैं। जिससे की बाजार में उनकी पकड़ बनी रहे। 

सैमसंग कंपनी का सबसे ज्यादा रैम वाला मोबाइल फोन (Sabse Jyada RAM Wala Mobile Phone)

इस स्मार्टफोन को खरीदने से पहले आप इसके फीचर्स को जरुर पढ़ें। इस स्मार्टफोन की मुख्य विशेषतायें नीचे दी गयी हैं, जोकि निम्नलिखित हैं :
SAMSUNG Galaxy S21 Ultra (Phantom Black, 512 GB)
Price 1,16,999 रुपये
Model No. SM-G998BZKHINU
Display 17.27 cm (6.8 inch)
Resolution Quad HD+, 3200 x 1440 Pixels
Color Phantom Black
RAM 16 GB /12 GB
Internal Memory 512 GB / 256 GB
Sim Type Dual Nano Sim
Operating System Android 10
Processor 2.9 GHz, Exynos 2100, Octa Core
Primary Camera 108MP + 12MP + 10MP + 10MP
Secondary Camera 40MP
Camera Lens Primary Camera Lens
Flash Rear Camera LED Flash
Video Recording Full HD 8K Recording
Network 5G, 4G VOLTE, 4G, 3G, 2G
Battery 5000 mAh Non Removal Battery
Weight 228 ग्राम
एक साल स्मार्टफोन की वारंटी तथा छः महीने स्मार्टफोन के साथ मिले सभी Accessories पर वारंटी
 

 

SAMSUNG Galaxy S21 Ultra

सैमसंग कंपनी का यह स्मार्टफोन 12 GB RAM तथा 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें डुअल सिम (नैनो+नैनो) डुअल स्टैंडबाय (5 G + 5 G) मिलता है।

Conclusion : इस आर्टिकल में हमनें सैमसंग के सबसे ज्यादा रैम वाले मोबाइल फोन (Sabse Jyada RAM Wala Mobile) के बारे में विस्तार से जाना। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो आप हमें अपनी राय जरुर दें। परन्तु यदि आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव देना चाहते हों, तो आप हमें कमेंट जरुर करें।
 

Leave a Comment