Ahrefs Webmaster Tools Free In Hindi?
दोस्तों, यदि आप Blogging Industry में आप अभी नये हैं तो आप अपने Blog की सहायता से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आपको अपने ब्लॉग का Audit करना बहुत ही जरुरी है। जिसमें हम ये check करते है की हमें अपने ब्लॉग पर किस प्रकार के Improvement की आवश्यकता है। लेकिन इसके लिए आपके पास कोई न कोई Paid Tool अवश्य होना चाहिए। कुछ Famous SEO Tools हैं जैसे : Semrush, Moz और Ahrefs आदि
यदि आप नये हैं तो आपके पास इतने पैसे नहीं होते कि आप इन Tools को खरीद सकें। आज मै आपको बताने जा रहा हूँ कि Ahrefs.com ने Ahrefs Webmaster Tools को फ्री में प्रयोग कर सकते हैं। इसमें आप अपने एक Blog या Website का SEO Audit जीवनभर के लिए फ्री में कर सकते हैं।
इसके लिए सिर्फ आपको अपने Blog या Website के Ownership को Verify करना पड़ता है जो कि बहुत ही आसान हैं।
जैसे आप Google Webmaster में Html के Code को कॉपी करके अपने Blog के Header यानी <head> Head Tag </head> में Paste करके Submit करते हैं।
Ahrefs आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कुछ सीमित options देता है, जैसे Site Explorer और Site Audit का प्रयोग करते हैं।
Ahrefs Webmaster Tools के लिए Sign Up क्यों करें ?
इस प्रश्न का उत्तर आपको नीचे दिए गए कुछ Points में मिल जायेगा। जो कि निम्नलिखित हैं :
1. आप अपने Blog या Website की SEO Health को Moniter कर सकते हैं। (Moniter Your SEO Health)
2. आप अपने Blog या Website के Backlinks को Check कर सकते हैं। (Know Your Backlinks)
Why Free (क्यों फ्री है) ?
सभी Websites जो बनाई जाती हैं जरुरी नहीं कि वे पैसे कमाने के लिए ही बनाई जाए। कुछ साइट्स सीखने के Purpose से भी बनाई जाती हैं। लेकिन उन साइट्स की Quality भी जरुरी होती है। इसीलिए ahrefs.com उन सभी Website Owners की सहायता के लिए फ्री है जो कि Professional Tools में पैसा invest नहीं कर सकते हैं।