11 सबसे बेहतरीन Train Dekhne Wala Apps डाउनलोड करें 

आज हम सभी इस आर्टिकल की मदद से जानेंगे कि 11 सबसे बेहतरीन ट्रेन देखने वाले ऐप्स (Train Dekhne Wala Apps) कौन-कौन से हैं, यदि आप सभी को इसके बारे में विस्तार से जानना है, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। 

पहले के समय में यदि किसी भी व्यक्ति को ट्रेन के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए होती थी, तो बिना किसी रेलवे स्टेशन पर गए हम किसी ट्रेन के बारे में जानकारी नहीं ले सकते थे। लेकिन जब से स्मार्टफोन या कहें तो जब से इंटरनेट का दौर आया हुआ है, तब से कई बेहतरीन ऐप्स तथा वेबसाइट आ गयी है, जिसकी मदद से आप सभी लोग घर बैठे ही ट्रेन का Status चेक कर सकते हैं, PNR Status चेक कर सकते हैं तथा ऑनलाइन ट्रैन का टिकट भी बुक कर सकते हैं। 

आईये अब हम सभी इन बेहतरीन ऐप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं: 

1. Ixigo Train Status Ticket Book

यदि आप सभी लोग एक बहुत ही प्रसिद्ध Train Check Karne Ka Apps डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यह आपके ऑप्शन हो सकता है। यह IRCTC का एक Authorised Partner ऐप है। जिसे कि अभी तक गूगल प्ले स्टोर से लगभग 100 से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। 

100 मिलियन डाउनलोड एक बहुत ही बड़ा नंबर होता है। इस ऐप की मदद से आप सभी लोग ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं।  इसके साथ ही सभी Trains का Live Running Status भी जान सकते हैं। 

इस ऐप की सबसे खास बात है कि आप यहां ये भी जान सकते हैं कि किसी वेटिंग टिकट को कन्फर्म होने की क्या उम्मीद है। इसके साथ ही यदि आप किसी कारणवश अपना टिकट कैंसिल करना चाहते हैं, तो बिना एक भी रुपया गंवाए आप Instant Refund भी ले सकते हैं।    

App का नाम ixigo Train Status Ticket Book
Downloads400M+
Rating4.5 Star
Reviews2.66M

2. Where is My Train (Train Dekhne Wala Apps)

जैसा कि इस ऐप का नाम है, ठीक वैसे ही इसका काम भी है। इस बेहतरीन ऐप की मदद से आप सभी लोग सिर्फ अपना PNR नंबर की मदद से अपने टिकट का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस ट्रेन देखने वाले ऐप्स (Train Dekhne Wala Apps) की सहायता से आप सभी लोग अपनी सीट संख्या तथा ट्रेन की प्लेटफार्म पर आ रही है, ये भी जान सकते हैं।  

इसकी सबसे खास बात यह है कि यदि आप ट्रेन के अंदर हैं तथा आपके फ़ोन में इंटरनेट नहीं चल रहा है, फिर भी आप इस ऐप की मदद से लाइव अपनी ट्रेन देख सकते हैं कि अभी आपकी ट्रेन कहाँ पहुंची है। इसके साथ ही आप बिना इंटरनेट के ये भी जान सकते हैं कि Upcoming Station कौन सा है?

यह Train Dekhne Wala App गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। इसे अभी तक गूगल प्ले स्टोर से लगभग 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। साथ ही यह ऐप 8 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है। 

इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.63 मिलियन लोगों ने ४.4 स्टार की रेटिंग भी दी हुई है। 

App का नाम Where is my Train
Downloads100M+
Rating4.4 Star
Reviews3.63M

3. IRCTC Rail Connect (Train Dekhne Wala Apps)

गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप IRCTC Rail Connect के नाम से उपलब्ध है। इस ऐप को अभी तक प्ले स्टोर से लगभग 50 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसके साथ ही यह ऐप रेलवे की अपनी ऑफिशियल ऐप है।

यह दुनिया की चौथी सबसे अधिक टिकट बुक करने वाली ऐप है। इस ऐप से प्रतिदिन लगभग 10 से 15 लाख टिकट बुक होते हैं। यह एक सरकारी मोबाइल ऐप है, जिस वजह से इससे टिकट बुक करना 100% सुरक्षित है। 

इसकी मदद से सभी Trains की समय सारिणी, PNR Status, ट्रेन किस प्लेटफार्म आएगी, सीट संख्या आदि जानकारियां ले सकते हैं। किन्तु इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप पर अकाउंट बनाना पड़ेगा। 

इस IRCTC के ट्रेन देखने वाले ऐप्स (Train Dekhne Wala Apps) की मदद से आप सभी ट्रेन टिकट, बस टिकट, प्लेन टिकट तथा होटल भी बुक सकते हैं। इसके साथ ही अपनी बुकिंग का स्टेटस भी जान सकते हैं।        

App का नाम IRCTC Rail Connect
Downloads50M+
Rating3.8 Star
Reviews2.54M

4. Train App: Book Tickets, PNR

IRCTC के द्वारा ही यह Train Dekhne Wala Apps बनाया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर यह Train App: Book Tickets, PNR के नाम से फ्री में उपलब्ध है। जिसे आप सभी लोग अपने एंड्राइड फ़ोन में मुफ्त में डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

यदि आप इसे अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाते हैं, तो आपको तुरंत ही 50 रुपये का बोनस भी मिलता है। इसके साथ ही इसकी मदद से आप ट्रेन, बस तथा flight का टिकट भी निकाल सकते हैं तथा PNR Status भी चेक कर सकते हैं। अक्सर ही इस ऐप से टिकट बुक करने पर अच्छे-अच्छे ऑफर भी मिलते रहते हैं। 

यदि हम इस ऐप के डाउनलोड की बात करें, तो अभी तक इसे गूगल प्ले स्टोर से लगभग 50 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। 

App का नाम Train App: Book Tickets, PNR
Downloads50M+
Rating4.4 Star
Reviews1.43M

5. NTES (Train Dekhne Wala Apps)

NTES का पूरा नाम National Train Enquiry System है। इस ट्रेन देखने वाले ऐप को Centre for Railway Information Systems द्वारा बनाया गया है। यह एक बहुत ही बेहतरीन Train Check Karne Wala Apps है। जिसे कि अभी तक गूगल प्ले स्टोर से लगभग 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। 

इसकी मदद से आप सभी लोग किसी भी ट्रेन का लाइव स्टेटस जान सकते हैं। यदि आपको किसी एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाना है, तो सिर्फ आप जिस स्टेशन से जाना चाहते हैं उसका नाम और जिस स्टेशन तक जाना है उस स्टेशन का नाम डालना है। इसके बाद उन Stations के बीच आने जाने वाली Trains की जानकारी पा सकते हैं। 

यह ऐप रेलवे की ही एक सरकारी एप्लीकेशन है। इसकी मदद से आप सभी Trains के Schedule भी देख सकते हैं। इसके किसी भी ट्रेन की लोकेशन आप Full Map के साथ देख सकते हैं।  

App का नाम NTES
Downloads10M+
Rating4.1 Star
Reviews315K

यदि आप यह बेहतरीन Train Dekhne Wala Apps Download करना चाहते हैं, तो नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

6. Indian Railway Train Status

यह Train Dekhne Wala Apps भी Where is My Train की तरह ही है, जिससे कि आप ट्रेन से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारियां निकाल सकते हैं। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यदि कोई व्यक्ति ट्रेन में बैठकर इस ऐप की मदद से अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक कर रहा है, तो यह ऐप उस यूजर की जानकारी के हिसाब से ही एकदम Exact जानकारी आपको पहुंचाता है। 

जिस वजह से यह ऐप आपको ट्रेन की एकदम सटीक जानकारी आप तक पहुँचा पाता है। इसके साथ ही यह आपके ट्रेन के सफर के दौरान आने-जाने वाले सभी छोटे-बड़े स्टेशन की जानकारी भी देता है। यह आपको बताता है कि ट्रेन किस प्लेटफार्म पर रुकेगी, ट्रेन की रफ्तार कितनी है,आपकी सीट संख्या क्या है तथा आपका कोच कौन सा है। 

इसके साथ ही इसकी मदद से आप सभी लोग PNR Status भी देख सकते हैं, कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ या वेटिंग अथवा RAC है। 

यह Train Check Karne Wala Apps अभी तक लगभग 10 मिलियन से भी अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है।    

App का नाम Indian Railway Train Status
Downloads10M+
Rating4.3 Star
Reviews172K

7. Trainman (Train Dekhne Wala Apps)

यदि हम इस Train Dekhne Wale Apps के Downloads की बात करें, तो अभी तक गूगल प्ले स्टोर से ऐप को लगभग 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप Trainman के नाम से फ्री में उपलब्ध है। 

इस ऐप की मदद से आप अपने लिए अथवा किसी दूसरे के लिए टिकट बुकिंग कर सकते हैं। सभी Trains के Running Status को जान सकते हैं। इसके साथ ही आप PNR Status भी बहुत ही आसानी से जान सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त यदि आप किसी कारणवश अपना टिकट कैंसिल करते हैं, तो इस ऐप में आपको एक भी रुपया देना नहीं पड़ता है।    

App का नाम Trainman – Book Train Ticket
Downloads10M+
Rating4.1 Star
Reviews146K

8. Indian Railway & IRCTC INFO ap

train dekhne wala apps

यदि हम इस बेहतरीन Train Dekhne Wale Apps के Downloads की बात करें, अभी तक गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को लगभग 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसे आप सभी लोग गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

इसकी मदद से आप सभी लोग ट्रेन की लाइव लोकेशन पता कर सकते हैं, ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आने वाली है आदि सभी प्रकार की जानकारियां पता कर सकते हैं।  

टिकट बुकिंग कर सकते हैं, PNR Status चेक कर सकते हैं। जिससे कि आपको यह पता चल जाये कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ है या अभी वेटिंग ही है। 

App का नाम Indian Railway & IRCTC Info ap
Downloads10M+
Rating4.4 Star
Reviews237K

9 . Live Train: Locate My Train 

इस Train Dekhne Wale Apps की मदद से आप सभी लोग किसी भी ट्रेन का Running Status चेक कर सकते हैं तथा यात्रा करने वाले स्टेशन के बीच की दूरी तथा समय भी जान सकते हैं। कि आप सभी को वहां तक पहुँचने में कितना समय लगेगा। 

यदि आप ट्रेन के भीतर हैं, तो आप अपने ट्रेन की लोकेशन जान सकते हैं। इस ऐप को अभी तक गूगल प्ले स्टोर से लगभग 1 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। 

App का नाम Live Train : Locate My Train
Downloads1M+
Rating4. Star
Reviews33.4K

10. Train Live Status Booking PNR

सबसे पहले यदि हम इस ट्रेन देखने वाले ऐप्स (Train Dekhne Wala Apps) के Downloads की बात करें, तो अभी तक गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को लगभग 1 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। यह एक बहुत ही बेहतरीन All in One ऐप है। 

जिसमें कि आप सभी ट्रेन टिकट बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग तथा होटल बुकिंग भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इसकी मदद से टिकट का PNR Status, ट्रेन की लाइव लोकेशन तथा ट्रेन की पुरानी हिस्ट्री भी देख सकते हैं, कि इसके पहले ट्रेन कब समय पर पहुंची थी तथा कब ट्रेन देरी से पहुंची थी।   

App का नाम Train Live Status Booking PNR
Downloads1M+
Rating4.4 Star
Reviews27.5K

11. Live Train IRCTC Inquiry PNR S

यह Train Dekhne Wala Apps भी अभी तक गूगल प्ले स्टोर से लगभग 1 मिलियन से भी अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है। इसे आप भी प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप लगभग आठ भाषाओं में उपलब्ध है। 

इसमें भी आप सभी लोग अपने ट्रेन टिकट का PNR Status चेक कर सकते हैं, ट्रेन टिकट बुकिंग कर सकते हैं तथा सभी Trains की टाइमिंग भी जान सकते हैं। 

इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यदि आप ट्रेन के अंदर हैं, तो बिना इंटरनेट के भी आप सभी लोग ट्रेन की लाइव लोकेशन चेक कर सकते हैं।      

App का नाम Live Train IRCTC Enquiry PNR S
Downloads1M+
Rating4.3 Star
Reviews44.5K

इन्हें भी पढ़ें .. 

निष्कर्ष: आज हम सभी ने इस आर्टिकल की मदद से ट्रेन देखने वाले ऐप्स (Train Dekhne Wala Apps) के बारे में विस्तार से जाना है। यदि इस आर्टिकल से आप सभी को पर्याप्त जानकारी मिली हो, तो आप हमें कमेंट करके अपनी राय जरूर दें। 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Comment