What is Redirection in Hindi ?

Redirection क्या है ?

जब ही अपनी वेबसाइट के pages को किसी एक यूआरएल से किसी दूसरे यूआरएल पर ट्रांसफर करते हैं तो उसका मतलब Redirect और जिस प्रोसेस के अंतर्गत हम यूआरएल को Transfer करते हैं उसे Redirection कहते है।

मुख्यतः हम दो प्रकार से Redirect करते हैं –

  1. ३०१ Redirect 
  2. ३०२ Redirect


३०१ Redirect (What is 301 Redirect): जब हम किसी पेज के यूआरएल को किसी दूसरे पेज के यूआरएल पर हमेशा के लिए Redirect करते हैं, तो उसे ३०१ Redirect कहते हैं।

जब हम ३०१ Redirect करते हैं तो लिंक जूस भी मिलता है। मतलब कि हम जो बैकलिंक पुराने यूआरएल पर बनाये होते हैं। वह भी नए यूआरएल पर ट्रांसफर हो जाता है।

इसे हम Permanent Redirect भी कहते हैं। 

३०२ Redirect : इसका प्रयोग हम तब करते हैं जब हमारी वेबसाइट के पेज पर मेंटेनेंस चल रहा होता है और हम Users को नोटिस देने के लिए करते हैं।

इसे हम Temporary Redirect कहते हैं।  

Leave a Comment