Sandbox Effect क्या है?
जब हम कोई नया ब्लॉग वेबसाइट बनाकर Google Webmaster में Crawling के लिए Submit करते हैं गूगल उसे कुछ समय के लिए Provision Period में रखता है।
जिसके दौरान वह कुछ चीजो को मॉनिटर करता है। जैसे कि Content, Backlinks और User Engagement आता है।
इसका Provision Period कुछ भी हो सकता है। कुछ Cases में १५ दिनों में ही Sandbox से बाहर निकाल देता है और कुछ Cases में एक, दो या फिर तीन से छह महीने भी लग जाते हैं।