क्या आप किसी ऐसी कंपनी में जॉब करते हैं। जहाँ पर आपको पीएफ मिलता है, तो यह प्रश्न आपके मन में जरूर आता होगा कि कैसे आप अपने पीएफ का पैसा अपने फोन से चेक कर सकते हैं और उसे निकाल सकते हैं? आज हम इस आर्टिकल में पीएफ चेक करने वाला ऐप्स (PF Check Karne Wala Apps)कौन सा है, इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
यदि आपको भी PF Check Karna Hai और पीएफ बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स चाहिए (PF Balance Check Karne Wala Apps Chahiye), तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
PF Check Karne Wala Apps Download कैसे करें?
यदि आपको PF Check Karna Hai और आप पीएफ चेक करने वाला ऐप डाउनलोड (PF Check Karne Wala Apps Download) करना चाहते हैं, तो हम यहाँ पर आपको कुछ बेहतरीन ऐप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन अपने पीएफ का पैसा चेक कर सकते हैं तथा निकाल भी सकते हैं।
यहां हम आपको PF Ka Paisa Check Karne Wala App कौन सा है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इन सभी ऐप्स को आप ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं। ये सभी मोबाइल ऐप्स बिल्कुल मुफ्त हैं।
Note: कृपया ध्यान दें कि यदि अपना PF Balance चेक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपके पास UAN Number का होना बहुत ही आवश्यक है। बिना UAN Number के आप अपना PF का पैसे चेक नहीं कर पाएंगे।
1. PF Balance, EPF Passbook Claim
यदि आप अपना PF का पैसा ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो आपके पास UAN Number अवश्य ही होगा। इसके साथ ही आपका UAN Activate भी होना चाहिए। लेकिन यदि आपका UAN नंबर एक्टिवेट नहीं है, तो आप इस PF Balance Checker App की मदद से अपना UAN Number Activate कर सकते हैं।
इस मोबाइल ऐप में PF से संबंधित बहुत सी सर्विसेज मौजूद हैं, अतः इस ऐप को डाउनलोड करके आप PF से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की सर्विसेज का लाभ बड़ी ही आसानी से ले सकते हैं।
इसके साथ ही आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल ऐप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। इस आप को गूगल प्ले स्टोर से अभी तक पांच मिलियन से भी अधिक लोगों ने Download करके 4.5 स्टार की रेटिंग भी दी हुई है।
App Name | PF Balance, EPF Passbook Claim |
Size | 22 MB |
Downloads | 5M+ |
Rating | 4.4 Star |
Reviews | 96K |
2. Umang
Umang PF Check Karne Wala एक बहुत ही बेहतरीन तथा भरोसेमंद App है। इस ऐप को भारत सरकार द्वारा सभी भारतीय नागरिकों को PF की सभी सर्विसेज देने के लिए तैयार किया गया है। यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करते हैं, तो आप लगभग 21815 सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
Umang ही एक ऐसा App है, जिस पर इतनी सारी सर्विसेज फ्री में उपलब्ध हैं। यदि आप भी अपना PF का पैसा चेक करना चाहते हैं, तो आज ही इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। यह इतना बेहतरीन ऐप है, जिसे कि अभी तक लगभग दस मिलियन से भी अधिक लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया हुआ है।
App Name | Umang |
Size | 19 MB |
Downloads | 50M+ |
Rating | 4.1 Star |
Reviews | 292k |
3. EPF Online Balance Check
यह भी PF Check Karne Wala एक बहुत ही बेहतरीन App है। इस मोबाइल ऐप की मदद से आप अपने पीएफ का पैसा चेक कर ही सकते हैं, इसके साथ ही आप पीएफ से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आप भारत में बोली जाने वाली लगभग सभी क्षेत्रीय भाषाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे कि आपको इस ऐप को समझने में आसानी हो सके।
इस PF Check Karne Wale App की मदद से आप अपने पीएफ का पैसा चेक कर सकते हैं तथा पीएफ के निकासी से जुड़ी जानकारियां भी ले सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से अभी तक इस ऐप को लगभग पांच लाख से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।
4. PF Balance Checker App
इस पीएफ बैलेंस चेकर ऐप की मदद से आप बड़े ही आसानी से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले आपके पास UAN Number अवश्य ही होना चाहिए तथा आपका UAN नंबर एक्टिव भी होना चाहिए। अन्यथा आप इस ऐप की मदद से आप अपने पीएफ का बैलेंस नहीं जाँच कर पाएंगे।
इसके साथ ही इस ऐप में आपको और भी कई सर्विसेज देखने को मिलेंगी। जैसे कि इसकी मदद से आप लोन की योग्यता चेक कर सकते हैं तथा इसमें मौजूद लोन कैलकुलेटर की मदद से EMI भी कैलकुलेट कर सकते हैं।
इस ऐप को अभी तक गूगल प्ले स्टोर से लगभग पाँच मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।
5. PF – MoneyOnApp
यह पीएफ चेक करने वाला ऐप बहुत ही बेहतरीन है, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन अपना EPFO का पासबुक चेक कर सकते हैं तथा पीएफ का क्लेम स्टेटस बड़े ही आसानी से चेक कर सकते हैं।
लेकिन इस ऐप के बारे में ध्यान रखने योग्य बात यह है कि यह गवर्नमेंट का कोई ऑफिसियल ऐप नहीं है। यह एक थर्ड पार्टी मोबाइल ऐप है, जिसे कि EPFO के एपीआई के मदद से तैयार किया गया है।
इस ऐप को अभी तक गूगल प्ले स्टोर से लगभग पांच मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।
इसे भी पढ़ें…
6. EPF Portal
यदि आप PF से जुड़ी एकदम सटीक जानकारी चाहते हैं, तो आप इस EPF Portal का प्रयोग कर सकते हैं। यह आप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। इसके साथ ही यदि आप इस EPF Portal App को Download करते हैं, तो आप बड़े ही आसानी से अपना UAN Number भी Activate कर सकते हैं।
यदि हम इस ऐप के डाउनलोड की बात करें, तो अभी तक इसे प्ले स्टोर से लगभग 1 Milion से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसे डाउनलोड करने के बाद आप अपने UAN Number की मदद से ही अपना PF Claim Status भी चेक कर सकते हैं।
परंतु यदि आपके पास UAN Number नहीं है, तो आप बिना UAN Number के अपना PF Balance चेक नहीं कर पाएंगे।
App Name | EPF Portal |
Size | 2.3 MB |
Downloads | 10k |
Rating | 3.4 Star |
Reviews | 27 |
7. EPF Balance Check
यह मोबाइल ऐप भी एक बहुत ही अच्छा EPF Check Karne Wala App है, जिसकी सहायता से आप EPF तथा PF का पैसा बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास UAN का नंबर होना बहुत ही आवश्यक है।
इसके साथ ही यदि आप इस ऐप की मदद से TRRN का Status चेक करना चाहते हैं, तो आप इसकी मदद से बिल्कुल ही मुफ्त में चेक कर सकते हैं।
यह ऐप बहुत ही प्रोफेशनल एप्लीकेशन है, जिसमें कि आपको बहुत सी सर्विसेज देखने को मिलती हैं, जैसे कि आप इसकी मदद से पेंशन की डिटेल्स चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही सारा डाटा पीडीएफ के फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
यदि आप अपने पीएफ अथवा ईपीएफ का बैलेंस SMS अथवा Call की मदद से जानना चाहते हैं, तो इस ऐप के अंदर आपको यह फीचर भी मिलता है। इसके लिए सिर्फ आपको कुछ सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा और आप इसका लाभ फ्री में ले सकते हैं।
App Name | EPF Balance Check |
Size | 8.7 MB |
Downloads | 1M+ |
Rating | 4.2 Star |
Reviews | 12k |
निष्कर्ष: आज आप सभी ने इस आर्टिकल की मदद से पीएफ चेक करने वाला ऐप्स (PF Check Karne Wala Apps) कौन-कौन सा है, इसके बारे में विस्तार से जाना है। मैं आशा करता हूँ कि आप सभी को इस आर्टिकल की मदद से EPF Check Karne Wala App कौन-कौन सा है? इसके बारे में विस्तार से जानकारी मिली होगी। यदि आप सभी को मेरे इस आर्टिकल की मदद से उचित जानकारी मिली हो, तो आप हमें कमेंट करके अपनी राय जरूर दें।