जियो फोन में वीडियो कॉल कैसे करें | Jio Phone Me Video Call Kaise Kare

आप सभी लोगों का हमारे ब्लॉग PRAVESHKUMARITHUB पर एक बार फिर से बहुत-बहुत स्वागत है। इस ब्लॉग पोस्ट की मदद से आज हम जानेंगे कि जियो फोन में वीडियो कॉल कैसे करें (Jio Phone Me Video Call Kaise Kare)? यदि आपके पास भी जियो फोन है और आपको नहीं मालूम कि जियो फोन में वीडियो कॉल कैसे करते हैं (Jio Phone Me Video Call Kaise Karte Hai), तो इस ब्लॉग पोस्ट की मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने जियो फोन में वीडियो कॉल कर सकेंगे। यदि आप विस्तार से इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Jio Phone Me Video Call Kaise Kare
Jio Phone Me Video Call Kaise Kare

जियो फोन से वीडियो कॉल कैसे करें? (Jio Phone Se Video Call Kaise Kare)

जियो फोन, Jio कंपनी द्वारा India में Launch किया गया एकमात्र ऐसा 4G फोन है, जो कि आपको कम दामों में 4G Internet Provide करता है। इसके साथ ही यह देखने में भी बहुत ही बेहतरीन लगता है और इसके Best Features के कारण ही यह India में बहुत ही प्रसिद्ध हैं। अगर आपके पास भी Jio Phone हैं तो आपको मालूम ही होगा कि जियो फोन से विडियो कॉल कैसे करें (Jio Phone Se Video Call Kaise Kare). लेकिन यदि आपको नहीं मालूम है कि आप किस ऐप की मदद से आसानी से Video Call कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
 

जियो फोन में वीडियो कॉलिंग ऐप इंस्टॉल कैसे करें (Jio Phone Me Video Calling App Ko Install Kaise Kare)

Jio Phone में वीडियो कॉल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Jio Video Call App को Install करना होगा। जिसकी मदद से आप आसानी से Video Call कर सकते हैं यदि आपके फोन में पहले से ही Jio Video Call App Install हैं तो बहुत अच्छी बात है। परंतु यदि आपके फोन में Jio Video Call App Install नहीं है तो आप नीचे दिए गए कुछ Steps को Follow करके Install कर सकते हैं।
 
  1. अपने जियो फोन से वीडियो कॉल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Jio Phone में Jio Video Call App को Install करना होगा।
  2. इसे आप अपने Jio Phone में Jio Store से Install कर सकते हैं।
  3. Jio Video Call App को Install करने के लिए अपने जियो फोन के Jio Store में जाकर आपको Jio Video Call App को Search करके Install कर लेना है।

आप ऊपर दिए गए कुछ Steps को Follow करके अपने जियो फोन में Jio Video Call App को Install कर सकते हैं।

जियो फोन में वीडियो कॉलिंग कैसे करें (Jio Phone Me Video Calling Kaise Kare)

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Jio Phone Me Video Calling Kaise Kare, तो Jio Video Call App की मदद से Video Call करने के लिए आपको नीचे कुछ Steps दिए गए हैं, जिन्हे Follow करके आप आसानी से अपने जियो फोन से Video Call कर सकते हैं।

 

 

  • जियो वीडियो कॉल ऐप की मदद से वीडियो कॉल करने के लिए आपको Jio Video Call App को Open कर लेना है।
  • Jio Video Call App को Open करने पर आपको अपने जियो फोन के Screen पर दो Option मिलेगा। एक तरफ Recent और दूसरी तरफ Contact का Option होगा। आपको Contact पर Click कर लेना है।
  • Contact पर Click करने पर आपको अपने जियो फोन के Screen पर आपके द्वारा Save किए गए Contact Number की List मिल जायेगी। आप जिसके पास भी वीडियो कॉल करना चाहते हैं उस Contact Number पर क्लिक करके वीडियो कॉल कर सकते हैं।
  • यदि आप अपने फोन से वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो यह बहुत जरूरी है कि आप जिसके पास वीडियो कॉल करने वाले है उसके फोन में भी Jio Video Call App Install होना चाहिए। आपके फोन में और उस व्यक्ति के फोन एक दूसरे का Contact Number Save होना चाहिए।
  • Jio Phone में Video Call करने से पहले यह बहुत जरूरी है कि दोनों फोन में ही Data Connection On होना चाहिए।

आप ऊपर दिए गए कुछ Steps को Follow करके अपने जियो फोन में आसानी से Video Call कर सकते हैं।

 

एंड्रॉयड फोन से जियो फोन में वीडियो कॉल कैसे करें (Android Phone Se Jio Phone Me Video Call Kaise Kare)

 
यदि आपके पास Android Phone है और आप अपने Android Phone से किसी के Jio Phone में Video Call करना चाहते हैं तो आपको अपने Android Phone में एक App Install करना होगा। उस App का नाम है Jio Chat  इस ऐप की मदद से आप आसानी से अपने Android Phone से किसी भी जियो फोन में वीडियो कॉल कर सकते हैं। नीचे दिए गए कुछ Steps को Follow करके आप अपने Android Phone से किसी भी जियो फोन में वीडियो कॉल कर सकते हैं।
 
  • आप अपने Android Phone की मदद से Video Call करने के लिए आपको अपने फोन में Jio Chat App को Install कर लेना है।
  • Jio Chat App को आप Play Store / App Store से Install कर सकते हैं।
  • Jio Chat App को Install करके आपको अपने Jio Phone के Number से जियो चैट ऐप में साइन अप कर लेना है।
  • Jio Chat App पर Sign up करने पर आपको Contact का Option मिलेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • Contact पर जाकर आपको अपने Screen पर आपका कांटेक्ट नंबर मिलेगा। आप जिस नंबर पर कॉल करना चाहते हैं उस नंबर को आपको Select कर लेना है।
  • Contact को सेलेक्ट करने पर आपको वीडियो कॉल का ऑप्शन मिलेगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप वीडियो कॉल कर सकते हैं।

ऊपर दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने Android Phone से किसी के भी Jio Phone पर वीडियो कॉल कर सकते हैं। लेकिन आपको इस बात पर ध्यान रखना है कि आप जिसके पास वीडियो कॉल करने वाले हैं उसके फोन का Data Connection On होना चाहिए। इस प्रकार से आप अपने Android Phone से जियो फोन में वीडियो कॉल कर सकते हैं।

 
निष्कर्ष (Conclusion): इस ब्लॉग पोस्ट की मदद से हम सभी ने जाना कि जियो फोन में वीडियो कॉल कैसे करते हैं (Jio Phone Me Video Call Kaise Kare). इस पोस्ट दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से Jio Phone Se Video Call कर सकते हैं। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो हमें कमेंट करके अपनी राय जरूर दें। 

Leave a Comment