Google Keyword Planner Kya Hai | Google Keyword Planner Tool Use Kaise Kare

Google Keyword Planner Tools Kya Hai ? 

आप सभी का मेरे ब्लॉग पर बहुत-बहुत स्वागत है। आज के आर्टिकल की मदद से हम गूगल कीवर्ड प्लानर टूल क्या है (Google Keyword Planner Kya Hai) तथा गूगल कीवर्ड प्लानर टूल कैसे प्रयोग करें (Google Keyword Planner Tool Use Kaise Kare), इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।  यदि आप अपना हाथ Blogging की Field में आजमाना चाहते हैं तो आपके मन में पहला प्रश्न यही होगा कि हम Blogging में शुरुआत कैसे करें। (Blogging Start Kaise Kare)?

इसे भी पढ़ें : 

What is Google Keyword Planner
What is Google Keyword Planner
यदि आप अभी ब्लॉग्गिंग में नये हैं आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में ज्यादा Idea नहीं है तो मै बताना चाहूँगा कि इसके लिए पहले आपको Keyword Research करना पड़ेगा क्योंकि बिना अच्छे Keyword Research के आप ब्लॉग्गिंग की Field में ज्यादा सफल नहीं हो सकते हैं। 

इसके लिए सबसे पहले आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट बनाएंगे। लेकिन यदि आपको ये नहीं पता कि Keyword ढूढ़ते कैसे है तो आप अपने आर्टिकल को अच्छे से लिख नहीं पाएंगे और Google Search Engine में Rank भी नहीं करा पायेंगे। 

ज्यादातर जो लोग नया Blog बनाते हैं तो उनके लिए सबसे पहली परेशानी होती है कि Keyword Research कैसे करें। शुरुआत में आपके पास पैसे  होते तो आप फ्री के टूल्स को ढूढ़ते हैं। ये Google Keyword Planner Tool Free है जिसकी मदद से आप फ्री में कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं। इस Article में आप इस टूल के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

Google Keyword Planner से Related कुछ प्रश्न आपके मन में आते होंगे जो कि निम्नलिखित हैं : 

  1. Google Keyword Planner Kya Hai 
  2. Google Keyword Planner में Account कैसे बनायें 
  3. Google Keyword Planner Tools Use Kaise Kare

1. Google Keyword Planner Kya Hai ?

सबसे पहले मैं आपको बता दूँ कि यह Google का ही एक Free Tool है जिसकी मदद से आप अपने Blog या Website के लिए बहुत सारे Keywords ढूढ़ सकते हैं। इसको आप Lifetime Free में प्रयोग कर सकते हैं। यह Google Keyword Planner Tool पूरी तरह से Free है। 

इसकी सहायता से आप Keywords तो ढूढ़ ही सकते हैं बल्कि उसके साथ – साथ उस Keyword पर Monthly कितना Traffic है मतलब Google Search Engine में एक महीने में कितनी बार Search किया जा चुका है। 

यदि आप Google Keyword Planner का प्रयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले Google Adwords का Account बनाना पड़ेगा। 

2. Google Keyword Planner Tool में Account कैसे बनायें ?

यदि आप Google Keyword Planner का प्रयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास सबसे पहले Google Adwords का Account होना चाहिए। यही आपके पास पहले से ही Google Adwords Account है तो आप बहुत ही आसानी से Google Keyword Planner Tools पर अपना Account बना सकते हैं। 

लेकिन यदि आपके पास Adwords का Account नहीं है तो आप नीचे दिए गए कुछ Steps को Follow करके सबसे पहले अपना अकाउंट बना लें। 


Step 1. सबसे पहले आप गूगल ब्राउज़र Open करें और Search Bar में Adwords लिखें। इसके बाद आप Google Search Results में पहले वाले यूआरएल पर Click करके Open कर लें।

Adwords Account Kaise Banaye
Adwords Account Kaise Banaye

 Step 2. जैसे ही आप यूआरएल को Open करते हैं तो आपको नीचे दिए गए चित्र की तरह ” Get Started ” का Option होगा। आप उस पर क्लिक करें। 

Adwords Account Kaise Banaye
Adwords Account Kaise Banaye


Step 3.
जैसा कि आप नीचे की चित्र में देख सकते हैं आप ” New Google Ads Account ”  पर क्लिक करें। 

Adwords Account Kaise Banaye
Adwords Account Kaise Banaye


Step 4.
  इसके बाद आप अपने Gmail Account से Login करके Next बटन पर Click करें। 

Adwords Account Kaise Banaye
Adwords Account Kaise Banaye


Step 5.
अब आपको Image में Select किये गए Option पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आप Next बटन पर क्लिक करें। 

Adwords Account Kaise Banaye
Adwords Account Kaise Banaye


Step 6.
अब आप अपने बिज़नेस का नाम लिखकर Next Button पर क्लिक करें। 

Adwords Account Kaise Banaye
Adwords Account Kaise Banaye


Step 7.
अब आपको अपने Blog या Website का नाम लिखकर Next Button पर क्लिक करना है। 

Adwords Account Kaise Banaye
Adwords Account Kaise Banaye


Step 8.
  इसमें आप अपनी Location Salect करना है और उसके बाद अगले Step पर जाने के लिए Next पर क्लिक करना है।

 

Adwords Account Kaise Banaye
Adwords Account Kaise Banaye


Step 9.
  इस स्टेप में आपको अपना Keyword Select करके Next कर देना है।

 

Adwords Account Kaise Banaye
Adwords Account Kaise Banaye

Step 10. इस स्टेप में आपको सारी Details भरकर Next पर क्लिक करना है। 

Adwords Account Kaise Banaye
Adwords Account Kaise Banaye


Step 11.
फिर आपको इमेज के हिसाब से सेलेक्ट करना है और Next स्टेप पर चले जाना है। 

Adwords Account Kaise Banaye
Adwords Account Kaise Banaye


Step 12.
इस Step में भी आपको जैसा चित्र में सेलेक्ट किया हुआ दिख रहा है उस पर उस पर सेलेक्ट करके Submit बटन पर क्लिक करें। 

Adwords Account Kaise Banaye
Adwords Account Kaise Banaye

Step 13.
इस स्टेप में आपको पेमेंट डिटेल्स चेक करके Complete Button पर Click करना है। 
Adwords Account Kaise Banaye
Adwords Account Kaise Banaye
Step 14. बधाई हो आपका Adwords Account बनकर तैयार ही चुका है अब आप Explore Your Campaign Button पर क्लिक करना है। 
Adwords Account Kaise Banaye
Adwords Account Kaise Banaye

Google Keyword Planner Free Tool Use Kaise Kare (गूगल कीवर्ड प्लानर टूल प्रयोग कैसे करें )?

यदि आप Google Keyword Planner Free Tool की सहायता से अपने Blog या Website के लिए Keyword Research करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे Google Adwords Account में Login करना होगा। जैसे ही आप Login करते हैं तो आपको नीचे दिए गए चित्र की तरह से दिखाई देगा। 
Step 1. आपको चित्र में Selected “Tools & Setting” वाले Option पर क्लिक करना है। 
Google Keyword Planner Free Tool
Google Keyword Planner Free Tool Kaise Use Kare

Step 2. उसके बाद आप चित्र में दिखाये गए Option यानि की “Keyword Planner” पर क्लिक करें। 

Google Keyword Planner Free Tool
Google Keyword Planner Free Tool Kaise Use

Step 3. जैसे ही आप Keyword Planner पर क्लिक करते हैं तो आपको “Discover New Keywords” का Option दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें। जोकि नीचे के चित्र में दर्शाया गया है। 

Step 4. इसके बाद आपके सामने नया पेज दिखाई देता है। जहाँ पर आप अपने Keyword को Type करके उसके बारे में आप सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

आइये विस्तार से जानते हैं Google Keyword Planner Kaise Use Kare :

1). अब आपको “Start With Keyword” पर Click करना होगा। जिसके बाद नीचे आपको Keyword लिखने का Option दिखाई देगा। यहाँ पर आप अपने कीवर्ड्स Type कर सकते हैं और ठीक इसके नीचे ही आप अपनी Language Select कर सकते हैं और साथ ही अपनी Country भी Change कर सकते हैं। 
Google Keyword Planner Free Tool
Google Keyword Planner Free Tool

2). इसके बाद एक Option आता है “Start With A Website” इसमें आपको किसी भी वेबसाइट के कीवर्ड्स ढूढ़ने हों तो उस वेबसाइट का यूआरएल यहाँ Paste करके आप उस वेबसाइट के कीवर्ड्स को भी Find कर सकते हैं। 


A). मानलो मैंने Blogging का Keyword सर्च किया और मैंने इसकी Location को India Select किया है लेकिन आप जिस भी Country को चाहें Target कर सकते हैं। यहाँ पर आप काफी सारी Country को चुन सकते हैं, जैसे : India, Australia, United States और United Kingdom आदि। 

B). उसके बाद आपके सामने कुछ Related Keywords भी दिखाई देंगे। आप यहाँ से Related Keywords को भी Add करके उसके बारे में भी जानकारी निकल सकते हैं और अपने Blog में भी Use कर सकते हैं। जैसे कि यहाँ पर हमारा Keyword “Blogging” है। 

चलो विस्तार से इस Keyword के बारे में जानते हैं :

Google Keyword Planner Free Tool
Google Keyword Planner Free Tool
A). Keyword (By Relevance) : इसमें आपका कीवर्ड दिखाई देता है जिसको आपने ऊपर लिखा होगा और साथ ही उसके नीचे कीवर्ड्स Idea भी दिखाई देता है। जिसमें आप अपने कीवर्ड्स से Related कुछ कीवर्ड्स को देखते हैं। 
B). Average Monthly Searches : इसमें आप देख सकते हैं कि एक महीने में इस Keyword कितनी बार Google Search Engine में सर्च किया जा चुका है। 
C). Competition : इसमें आप अपने कीवर्ड पर Competition को देख सकते हैं। यदि आप Blogging Field में नए हैं तो ध्यान दें कि आप हमेशा “Low Competition” वाले कीवर्ड को ही Target करें। 
D). Top Of Page Bid (Low Range) : इस Option में आप देख सकते हैं कि इस कीवर्ड पर Advertizer कम से कम कितने पैसों की Bid लगा रहा है। 
E).  Top Of Page Bid (High Range) : इस Option में आपको दिखाई देगा कि जो भी Advertizer इस Keyword पर Ads दे रहा है। वह ज्यादा से ज्यादा कितने पैसे की Bid लगा रहा है। 
यदि आप इन Steps को अच्छे से Follow करते हैं तो मुझे उम्मीद है कि आपको अब Google Keyword Planner Free Tool की सहायता से कीवर्ड रिसर्च करना आ गया होगा। 
इस आर्टिकल में आपने जाना कि Google Keyword Planner Kya Hai, इस पर अकाउंट कैसे बनाते हैं और Google Keyword Planner की मदद से कीवर्ड कैसे ढूढ़ते हैं।  
यदि आपको इस आर्टिकल से Related कोई प्रश्न है तो आप मुझे Comment कर या फिर ईमेल करके पूछ सकते हैं। मै जल्दी से जल्दी कोशिश करुँगा कि मै प्रश्नो को जवाब दे सकूँ। यदि ये Article आपको पसन्द आया हो तो आप इसे सोशल मीडिया साइट्स जैसे : Whatsapp, Facebook, Instagram और Twitter आदि साइट्स पर Share करके दूसरों की भी मदद करें। 

3 thoughts on “Google Keyword Planner Kya Hai | Google Keyword Planner Tool Use Kaise Kare”

Leave a Comment