Safe Mode Kya Hai & Safe Mode On/Off Kaise Kare ?

Safe Mode सभी प्रकार के Smartphones में मौजूद एक बहुत ही बेहतरीन फीचर है। यदि कभी अनजाने में आपके फोन में सेफ मोड ऑन हो जाने से परेशान हो जाते हैं तो अब आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। आज के इस लेख में हम सेफ मोड क्या है (Safe Mode Kya Hai) तथा सेफ मोड ऑफ कैसे करें (Safe Mode Off Kaise Kare)? इसके साथ ही हम सेफ मोड के फायदे तथा नुकसान के बारे में भी जानेंगे।

Safe Mode Kya Hota Hai
Safe Mode Kya Hota Hai

अतः यदि आप इसके बारे में विस्तार से जानकारी चाहते हैं, तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा जरुर पढ़ें। 

सेफ मोड क्या है (Safe Mode Kya Hai)?

सेफ मोड एक बहुत ही बेहतरीन फीचर है, जोकि सभी प्रकार के Smartphones में मौजूद होता है। इसके ऑन होने से आपके फ़ोन के बैकग्राउंड में चल रही सभी प्रकार की Apps काम करना बन्द कर देती हैं। यदि आपके फ़ोन में किसी भी प्रकार की Third Party Apps इनस्टॉल हैं तो वह काम नहीं करती हैं। यह आपके फ़ोन को सभी प्रकार के Virus से भी बचाता है। इसके ON होने से आपका फोन हैंग भी नहीं करता तथा फोन के बैटरी की खपत भी कम हो जाती है। सेफ मोड आपके मोड के सॉफ्टवेयर को क्रैश होने से भी बचाता है। 

सेफ मोड ऑन कैसे करें (Safe Mode ON Kaise Kare)

पहला तरीका 

👉सबसे पहले आप अपने फोन के Power Button को दबाकर रखें। 

👉 इसके बाद आप नीचे चित्र में दिखाये गए Power Off के Option को कुछ समय तक दबाये रखें। 

Safe Mode Kya Hota Hai | Safe Mode OnOff Kaise Kare
Safe Mode On Kaise Kare

👉 इसके बाद आपके सामने Reboot Safe Mode की नई Window नजर आएगी अब आप Ok पर क्लिक करें। 

Safe Mode Kya Hota Hai | Safe Mode On/Off Kaise Kare
Safe Mode On Kaise Kare

👉 इसके बाद आपका फ़ोन Restart होने लग जाएगा। इसके कुछ समय बाद आपके फोन में Safe Mode On हो जायेगा। जैसा कि आप चित्र में देख सकते हैं।

Safe Mode Kya Hota Hai | Safe Mode On/Off Kaise Kare
Safe Mode On Kaise Kare 

 दूसरा तरीका 

👉 सबसे पहले आप अपने फोन को Switch Off कर लें। 

👉 जब आपका फोन Switch Off हो जाये, तो आप अपने फोन के Power Button के साथ Volume Down वाली बटन को एक साथ दबायें। 

👉 इसके कुछ समय बाद जैसे ही आपका फोन ऑन होगा, आपके फोन का सेफ मोड भी ऑन हो जायेगा। 

तीसरा तरीका 

यदि इन दोनों तरीकों से भी आपके फोन का Safe Mode On नहीं होता है, तो आप अपने फोन का कोई भी ब्राउज़र ओपन करके : [Activate Safe Mode] + कंपनी का नाम तथा फोन का मॉडल नंबर लिखकर सर्च करें। इसके बाद सभी instructions को फॉलो करके सेफ मोड ऑन कर लें।  

सेफ मोड ऑफ कैसे करें (Safe Mode Off Kaise Kare) 

पहला तरीका

Safe Mode को बंद करना काफी आसान है। इसके लिए आप सिर्फ अपने फोन को एक बार Restart कर लें। Restart होने के बाद आपके फोन का Safe Mode बंद हो जायेगा। 

दूसरा तरीका 

👉 यदि आपके फोन को Restart करने के बाद भी आपके फोन का सेफ मोड ऑफ नहीं होता तो आप अपने फोन को Switch Off कर लें।

👉 इसके बाद अपने फोन के Power Button के साथ Volume Down बटन को एक साथ दबाएं। 

👉 इसके बाद जब आपका फोन ऑन होगा तो आपके फोन का Safe Mode Off हो जायेगा। 

 

तीसरा तरीका 

इससे भी आपके फोन का सेफ मोड ऑफ नहीं होता तो आप किसी भी ब्राउज़र में अपने फोन का Model Number लिखकर सर्च करें तथा सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपने फोन का सेफ मोड ऑफ कर लें। 

सेफ मोड के फायदे (Safe Mode Ke Fayde)

👉 यदि आपके फ़ोन में सेफ मोड ऑन हो जाता है, तो इससे आपका फ़ोन हैंग नहीं करता है। 
👉 आपके फ़ोन में मौजूद सभी प्रकार के वायरस खत्म हो जाते हैं। 
👉 सेफ मोड के ऑन होने से सभी प्रकार Third Party Apps Deactivate हो जाते हैं। 
👉 सेफ मोड से हमारे फ़ोन की बैटरी लाइफ भी बढ़ जाती है तथा बैटरी ज्यादा समय तक चलती है। 
👉 इसके On होने से आपके फ़ोन की स्पीड भी बढ़ जाती है। 
👉 यदि आपके फोन में सेफ मोड ऑन हो जाता है तो इससे आपके फ़ोन का डाटा भी कम खर्च होता है। 
👉 Safe Mode On करने से हमारे फ़ोन के सॉफ्टवेयर भी Crash नहीं होते हैं। 

सेफ मोड के नुकसान (Safe Mode Ke Nukshan)

यदि आपके फ़ोन में सेफ मोड ऑन हो जाता है, तो इससे सिर्फ एक ही नुकसान है। यदि आप अपने फोन में किसी भी प्रकार की Third Party App का प्रयोग करते हैं तो आप उसका प्रयोग नहीं कर पायेंगे। इसके अतिरिक्त आपको इससे कोई भी नुकसान नहीं होगा।  

इस लेख में हमनें सेफ मोड क्या है (Safe Mode Kya Hai) तथा सेफ मोड ऑफ कैसे करें (Safe Mode Off Kaise Kare), इसके बारे में हमनें विस्तार जाना। यदि आपको मेरा यह लेख पसंद आया हो, तो आप हमें कमेंट करके अपनी राय जरुर दें।  

Leave a Comment