Top 10 Call Details Nikalne Wala Apps Download Kare?

सबसे आप सभी का हमारे ब्लॉग PRAVESHKUMARiTHUB पर एक बार फिर से बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल की मदद से Call Details Nikalne Wala Apps कौन-सा है, इस बारे में विस्तार से जानेंगे। 

आज के समय में लोगों लगभग हर एक घर में मोबाइल फ़ोन है, चाहे वह आमिर हो या गरीब।  आज इंडिया के लगभग सभी घरों में कम से एक मोबाइल फोन जरूर होगा। 

जिस वजह से किसी न किसी को कभी न कभी कॉल डिटेल्स निकालने की जरूरत जरूर ही पड़ी होगी। अक्सर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड एक दूसरे के कॉल डिटेल्स निकालकर उनकी हिस्ट्री जानने की कोशिश जरूर करते हैं। 

आज के इस आधुनिक समय में कोई भी काम मुश्किल नहीं है। आप सब कुछ कर सकते हैं, चाहे आपको उसके बारे में ज्यादा जानकारी हो या न हो। आप सभी लोग ऑनलाइन बहुत ही आसानी से सभी चीजों को सीख सकते हैं। 

अतः यदि आप भी सोंच रहे हैं कि Call Details Nikalne Wala Apps कहाँ से Download करें, तो आप इसे भी इंटरनेट की मदद से बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं। 

यदि आज से लगभग 8-10 पहले कोई आपको किसी भी व्यक्ति की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए कहता यह बहुत मुश्किल हो सकता था। लेकिन आज आपको गूगल प्ले स्टोर पर ही बहुत से ऐसे ऐप्स मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप किसी की भी कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं। 

यदि आपको भी किसी की डिटेल्स निकालनी है, तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम आपको विस्तार से इसके बारे में जानकारी देंगे। 

Call Details Nikalne Wala App (कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप)

आज हम आपको इस आर्टिकल में जिन ऐप्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, आप सभी उन ऐप्स की मदद से बहुत ही आसानी से किसी की भी कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं। 

इसके साथ ही इन ऐप्स की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इन्हें गूगल प्ले स्टोर से फ्री में बहुत ही आसानी से डाउनलोड करके अपनी फ़ोन में इंस्टॉल भी कर सकते हैं। 

यह पर हम आपको जिन ऐप्स के बारे में जानकारी देंगे, उन ऐप्स की गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग भी बहुत ही अच्छी है तथा लाखों लोगों के द्वारा इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड भी किया गया है। 

#1. Call History – Any Number Data 

यह ऐप हमारी लिस्ट का पहला कॉल हिस्ट्री निकालने वाला ऐप है। आप सभी लोग इस ऐप की मदद से किसी भी व्यक्ति की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं। इसके साथ ही यदि आप चाहें, तो इसकी मदद से किसी भी व्यक्ति को कॉल करके बात भी कर सकते हैं। 

इस ऐप में आपको किसी भी व्यक्ति की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए टॉप में ही सर्च का ऑप्शन मिलता है। जहाँ पर आप किसी का भी नाम सर्च करके उसके बारे में जानकारियां निकाल सकते हैं। 

इस Call History में आप किसी भी व्यक्ति का नाम, उसकी फोटो, समय तथा मोबाइल नंबर देख सकते हैं। इसके साथ ही आपको इस ऐप में मैसेज का भी विकल्प दिखाई देता है। जोकि आपको मैसेज पढ़ने तथा भेजने की सुविधा भी देता है। 

इसका यूजर इंटरफेस बहुत ही स्मूथ है, जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। इस ऐप में आप किसी भी व्यक्ति मोबाइल नंबर डालकर उसका पता निकाल सकते हैं, जोकि बहुत ही आसान है। 

साथ ही साथ इस ऐप में आपको कॉल हिस्ट्री का बैकअप लेने की सुविधा भी मिलती है। जिसे आप भविष्य के लिए सेव करके रख भी सकते हैं। 

फीचर्स : 

  • Auto Call History Backup 
  • Manage all Data Record 
  • Fake Call Option Swap 
  • Quick Advanced Search Option 
App का NameCall History – Any Number Data
App Size11 MB
कुल Install1 मिलियन +
Rating4.6 स्टार

#2. Call History – Get Call Details 

जैसा कि इस ऐप के नाम से ही समझ आता है कि यह एक कॉल हिस्ट्री निकालने वाला ऐप है। जोकि आपको बहुत ही आसानी से किसी का भी मोबाइल नंबर डालकर उसकी कॉल हिस्ट्री निकालने की सुविधा देती है। इसके साथ ही आप कॉल हिस्ट्री को नंबर के साथ चेक कर सकते हैं। 

इस ऐप में आपको कॉल डिटेल्स निकालने के साथ ही बहुत से फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें आपको मोबाइल नंबर लोकेटर का भी फीचर मिलता है, जिससे आप कॉलर के नाम किसी को भी ट्रैक कर सकते हैं। 

इसके साथ ही आपको इस ऐप में मैप की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से आप किसी की भी लाइव लोकेशन निकाल सकते हैं। इसमें आपको विभिन्न प्रकार के और भी टूल्स मिलते हैं, जिनकी मदद से आप किसी भी सिम से जुड़ी जानकारियाँ भी निकाल सकते हैं। 

फीचर्स : 

  • Call History 
  • Call Recordings 
  • Location 
  • Banking Services 
  • Operator info. 
App का NameCall History – Get Call Details
App Size9.3 MB
कुल Install1 मिलियन +
Rating4.2 स्टार 

#3. E2PDF SMS Call Backup Restore

यदि आप किसी भी व्यक्ति की कॉल निकालना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके साथ ही इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि आप सभी लोग इस ऐप की मदद से किसी कॉल डिटेल को पीडीएफ में डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं। 

साथ ही आप इस ऐप की सहायता से किसी भी तारीख के बीच की कस्टम कॉल डिटेल्स भी निकाल सकते हैं। इस डिटेल्स को आप सभी को आसानी से चेक भी सकते हैं। 

यदि आप किसी भी व्यक्ति की SMS रिपोर्ट निकालना चाहते हैं, तो इस ऐप की मदद से आप वो भी कर सकते हैं, इसके साथ ही आप SMS की Conversation को पीडीएफ में डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं। 

इसके साथ ही यह Call Details Nikalne Wala App आपको SMS और Call Details का बैकअप भी लेने की सुविधा देता है। 

फीचर्स : 

  • SMS Backup & Restore 
  • Specific Contact Log 
  • Export Pdf 
  • Free Truecaller Feature 
App का NameE2PDF SMS Call Backup Restore
App Size9.9 MB
कुल Install10 मिलियन +
Rating4.2 स्टार 

#4. Call App 

वैसे तो यह ऐप हमारी लिस्ट का चौथा Call Details Check Karne Wala App है। लेकिन यदि हम इस बेहतरीन ऐप के डाउनलोड की बात करूँ, तो अभी तक सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही इस ऐप को लगभग 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इंस्टॉल भी किया हुआ है। 

जब आप इस ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेते हैं, तो जब कोई भी Unkhown कॉल आपके फ़ोन पर आती है, तो आपको उसका नाम तुरंत ही पता चल जाता है। 

इस ऐप में आप सभी को कॉल डिटेल्स से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियाँ देखने को मिल जाती हैं। 

इसके साथ ही आप इस ऐप की मदद से किसी की कॉल भी रिकॉर्ड कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी दूसरे ऐप की जरूरत नहीं पड़ती है। 

यदि आप किसी नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो आप इस ऐप की मदद से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। 

फीचर्स : 

  • Advanced Call ID Technology 
  • Call Recorder 
  • Advanced Blacklist Feature 
  • Video Caller Tunes 
App का NameCall App
App Size30 MB
कुल Install100 मिलियन +
Rating4.0 स्टार 

#5. TrueCaller App  

मुझे उम्मीद है आप सभी ने इस ऐप का नाम कभी न कभी सुना होगा। यह बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध Call Details Nikalne Wala App है। जिसे कि गूगल प्ले स्टोर से ही अभी तक लगभग 100 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। जोकि एक बहुत बड़ा नंबर है। 

Truecaller की मदद से मदद से आप सभी लोग किसी भी व्यक्ति की कॉल डिटेल्स देख सकते हैं। यदि यह ऐप आपको फ़ोन में इंस्टॉल है, तो जब कोई भी व्यक्ति आपको अनजान नंबर से फ़ोन करता है, तो आपको उसका पता पहले ही चल जाता है। 

जिससे कि यदि आपको कोई Scammer फ़ोन करता है, तो आप उसे पहले से ही पहचान सकते हैं तथा सचेत भी हो सकते हैं। जिसे आप चाहें तो Block भी कर सकते हैं। 

इसके ही इस ऐप में आपको बहुत ही आसान तरीके से चैटिंग करने की भी सुविधा मिलती है। इसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति को टेक्स्ट मैसेज भी कर सकते हैं। साथ ही इसमें आप नाम सर्च करके किसी भी व्यक्ति का नंबर खोज भी सकते हैं। 

फीचर्स : 

  • Powerful Dialer & Caller ID 
  • Best Blocking & Spam Detection 
  • Backup Facility 
  • Robocallers, Scammers  & Fraud Detection  
App का NameTruecaller App
App Size20 MB
कुल Install1 बिलियन +
Rating4.0 स्टार 

#6. Call History Of Any Number

भले ही यह हमारी लिस्ट का अंतिम ऐप है, लेकिन यदि हम इस ऐप के रेटिंग की बात करूँ, तो अभी तक का यह सबसे अधिक रेटिंग वाला ऐप है। 

जिसे कि सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर ही 4.८ स्टार की रेटिंग मिली हुई है। इस ऐप में आपको विभिन्न प्रकार के History पैकेज मिल जाते हैं, जिन्हें कि आप सभी लोग अपनी सुविधा के अनुसार ले सकते हैं। 

यह ऐप आपको किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने की सुविधा देता है। इसके साथ ही यह ऐप आपको कॉल हिस्ट्री, SMS चैट History तथा WhatsApp की चैट हिस्ट्री निकालने की सुविधा भी देता है।

आप इसकी मदद से डिटेल में किसी भी नंबर के बारे में जानकारी निकाल सकते हैं तथा यदि आप चाहें, तो आप उन डिटेल्स को अपने ईमेल पर भी भेज सकते हैं। 

मेरे हिसाब से कॉल डिटेल्स निकालने वाला यह एक बेहतरीन ऐप है। जोकि आपको बहुत ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल सकता है। 

फीचर्स : 

  • Quick & Advanced Search Option 
  • 100% Real Call History Of Any Number 
  • Call History Pro Manager 
  • Many Different Features  
App का NameCall History Of Any Number
App Size9.5 MB
कुल Install1 लाख +
Rating4.8 स्टार 

निष्कर्ष : दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल की मदद विस्तार से जाना कि Call Details Nikalne Wala Apps कौन-सा है? इसके साथ ही हम सभी ने यह भी जाना कि इनके फीचर्स क्या-क्या हैं? 

हमें आशा है कि आपको इस आर्टिकल में कॉल डिटेल्स निकालने से जुडी उचित जानकारी मिली होगी। यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो आप हमें कमेंट करके अपनी राय जरूर दें।  

Call Details Wala App से जुड़े अक्सर पूँछे जाने वाले प्रश्न : FAQ’s

प्रश्न 1 : सबसे अच्छा कॉल History निकालने वाला App कौन-सा है?

उत्तर : यदि मैं अपना सबसे पसंदीदा ऐप बताऊँ, तो Call History Of Any Number ऐप सबसे अच्छा हिस्ट्री निकालने वाला ऐप है। जोकि हमारी लिस्ट का सबसे अंतिम ऐप है।

प्रश्न : कॉल details कैसे निकाले?

उत्तर : किसी भी नंबर से कॉल डिटेल्स निकालना बहुत ही आसान है, सिर्फ आपको किसी भी पसंदीदा ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है। इसके बाद आप सर्च बार में फोन नंबर टाइप कर दें, थोड़ी देर में आपके सामने कॉल डिटेल्स निकल कर आ जाएँगी।

प्रश्न : सबसे प्रसिद्ध कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप्स कौन-सा है?

उत्तर : वैसे तो जहां तक मुझे जानकारी है, Truecaller अभी तक का सबसे अधिक प्रसिद्ध कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप है।

Leave a Comment