SEO क्या होता है ? (SEO Kya Hota Hai)
SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization होता है।
Search Engine Optimization का प्रयोग करके आप अपनी वेबसाइट की Ranking को Google या किसी भी Search Engine top पर ले जानें के लिए करते हैं।
SEO की मदद से आप अपने Web Page या Article के Keyword’s को Search Engine में Rank करवाते हैं।
जिसकी सहायता से आप अपनी website या web page पर organic traffic बढ़ाते हैं।
और आप लोग जानते ही हैं कि जितना ज्यादा Traffic आपकी website पर होगा उतनी ही ज्यादा Earning होगी।
SEO kya hota hai |
Search Engine Optimization (SEO) : —
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को हम दो भागों में विभाजित कर सकते हैं :
- ON Page Optimization
- OFF Page Optimization
On Page Optimization :
इस optimization technique की मदद से आप अपनी वेबसाइट या वेब पेज का On Page Optimization करते हैं।
जिसके अन्तर्गत आप Domain Name, Layout, Title ,Keyword ,Description ,Permalink ,Text ,Images और Videos को Optimize करके सर्च इंजन में रैंक कराने का प्रयास करते हैं।
On Page Optimization आपके वेब पेज के keyword को रैंक करने लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Role Play करता है।