SEO kya Hota Hai || SEO क्या होता है ? || On Page & Off Page in hindi

Table of Contents

SEO क्या होता है ? (SEO Kya Hota Hai)

SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization होता है।

Search Engine Optimization का प्रयोग करके आप अपनी वेबसाइट की Ranking को Google या किसी भी Search Engine top पर ले जानें के लिए करते हैं।

SEO की मदद से आप अपने Web Page या Article के Keyword’s को Search Engine में Rank करवाते हैं।

जिसकी सहायता से आप अपनी website या web page पर organic traffic बढ़ाते हैं।

और आप लोग जानते ही हैं कि जितना ज्यादा Traffic आपकी website पर होगा उतनी ही ज्यादा Earning होगी।

SEO kya hota hai
SEO kya hota hai

Search Engine Optimization (SEO) : —

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को हम दो भागों में विभाजित कर सकते हैं :

  1. ON Page Optimization
  2. OFF Page Optimization

On Page Optimization

इस optimization technique की मदद से आप अपनी वेबसाइट या वेब पेज का On Page Optimization करते हैं।

 जिसके अन्तर्गत आप Domain Name, Layout, Title ,Keyword ,Description ,Permalink ,Text ,Images और Videos को Optimize करके सर्च इंजन में रैंक कराने का प्रयास करते हैं।

On Page Optimization आपके वेब पेज के keyword को रैंक करने  लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Role Play करता है।

Off Page Optimization :

Off Page Optimization की सहायता से आप अपनी वेबसाइट के लिए backlink बनाकर दूसरी वेबसाइटओ पर पॉपुलैरिटी को बढ़ाते हैं। 
Backlinks बनाकर आप अपनी वेबसाइट लिए ट्रैफिक ले सकते है ,साथ ही साथ रैंकिंग भी बढ़ा सकते है। 
नीचे कुछ techniques दी गयी हैं जिसकी सहायता से आप अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक ले सकते है : 
1. सबसे पहले आप अपनी वेबसाइट को Google Web Master में submit करते हैं। 
2. अपनी वेबसाइट के लिए Sitemap बनाते हैं। 
3. अपनी वेबसाइट को Google Analytics से लिंक करके  वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक का अध्ययन कर सकते हैं। 
4. अपनी वेबसाइट को सोशल साइटओ पर शेयर करके बैकलिंक ले सकते है जिसे Social Bookmarking कहते हैं। 
जैसे : फेसबुक ,ट्विटर ,पिंटरेस्ट आदि। 
5. आपकी वेबसाइट के टॉपिक के अनुसार सभी वेबसाइटओ पर कमेंट करके आप बैकलिंक ले सकते हैं। 
6. किसी भी वेबसाइट के लिए article लिखकर आप बैकलिंक ले सकते है ,जिसे Guest Posting कहते हैं।  

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Comment