What is Keyword Research in Hindi ?

Table of Contents

कीवर्ड रिसर्च किसे कहते हैं ?

Seo में Keyword Research एक बहुत ही Important Factor होता है। जिसे ज्यादातर Beginners Ignore करते हैं। 
अधिकतर लोगों को मैंने देखा है जो कि अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर बहुत अच्छा article लिखते हैं, उनका Article Rank भी करता है लेकिन उनको उतना अच्छा Traffic नहीं मिलता जितना मिलना चाहिए।

Q. What is Keyword Research in Hindi?

Keyword Research kya hai
What is Keyword Research in Hindi 

इसके लिए जरुरी है कि आप जिस किसी Topic पर Article लिखना चाहते हैं। सबसे पहले आप अच्छी तरह से कीवर्ड रिसर्च करें। 
जिसके लिए आप कुछ Free या Paid टूल्स Use कर सकते हैं|

जो की नीचे दिए गए हैं –

  1. Paid Tools : Google Keyword Planner, Google Trend, Uber Suggest
  2. Free Tools : Ahref.com, Semrush, Long Tail Pro 
 यदि आप Blogging में नए हैं तो मै आपको पहले फ्री टूल्स को recommend करुँगा क्योंकि शुरुआत में आपके पास उतना बजट नहीं होता है। आपको ज्यादा नॉलेज भी नहीं होता है कि आप अपनी वेबसाइट को रैंक कराकर अच्छा ट्रैफिक ला सकें और अच्छा खासा पैसा कमा सकें।  
Keyword Research करते समय आपको कुछ चीजों का ध्यान देना चाहिए, जो कि निम्नलिखित हैं :
  1. Traffic
  2. Competition
  3. CPC (Cost Per Click)
1). Traffic : जिस keyword पर जितना ज्यादा ट्रैफिक हो आपको उन्ही कीवर्ड को यूज़ करना चाहिए। 
2). Competition : यदि आप शुरुआत कर रहे हैं तो आपको ध्यान देना चाहिए कि आपके Keyword पर Competition जितना कम हो उतना अच्छा है।  

3). CPC (Cost Per Click) : CPC का पूरा नाम Cost Per Click होता है| जब आप Adsence की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको CPC पर भी ध्यान देना चाहिए , जितना ज्यादा CPC उतनी ज्यादा कमाई। 

Leave a Comment