WHAT IS CSS ?
CSS एक प्रकार की वेब language (भाषा) है जो कि HTML की स्टाइल करने के लिए प्रयोग में लायी जाती है।
1. CSS ही हमें मदद करता है कि कैसे हम HTML के elements को डिस्प्ले करा सकते हैं।
2. CSS का पूरा नाम Cascading Style Sheets है।
3. यह लैंग्वेज आपका बहुत सारा काम करती है। यह आपके वेबसाइट के layout के multiple pages को सिर्फ एक ही पेज से control कर सकती है।
4. यदि हम कोई बाहरी stylesheet बनाते हैं तो वह .css के नाम से सेव की जाती है।
इस CSS tutorial में मै आप को इसके बेसिक से लेकर एडवांस तक की सारी चीजें discuss करेंगे।
WHY CSS ?
CSS का Use हम किसी भी वेब पेज की स्टाइल को दर्शाने के लिए करते हैं। जैसे की layout की डिज़ाइन करना आदि। CSS की मदद से हम अपने वेब पेज को डिवाइस और स्क्रीन के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।