What are the Type of SEO in Hindi ?

Table of Contents

SEO कितने प्रकार का होता है (What are the Type of SEO in Hindi ?):

SEO का पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन है।  SEO की सहायता से हम अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन friendly बनाते हैं। जिससे की हमारी वेबसाइट गूगल के Top में रैंक कर सके।

  1. White Hat Seo
  2. Black Hat Seo
  3. Gray Hat Seo
SEO kitne prakar ko hota hai
What are the Type of SEO in Hindi


१. White Hat Seo : 


यह SEO Technique हमारी सहायता करती है कि हम अपनी Website या Web page को Search Engine के Crawler के Point Of View से Optimize करना होता है। जिसके अन्तर्गत हम अपनी Website का content सर्च इंजन Crawler के हिसाब से लिखना होता है, Quality Content लिखते हैं, Quality Backlink बनाते हैं।

२. Black Hat Seo

यह seo technique पहले जल्दी से जल्दी वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक कराने के लिए प्रयोग की जाती थी। परन्तु आज के time में गूगल बहुत ज्यादा सख्त हो गया है और उनकी Algorithm भी बहुत सख्त हो चुकी है। जिसके कारण आज के समय में Black Hat की Technique प्रयोग नहीं होती है। 
जो कि नीचे दी गयी है :
  1. Keyword Stuffing
  2. Hidden Text
  3. Link Spamming
  4. Cloaking
  5. Doorway Pages

३. Gray Hat Seo

इस SEO Technique में हम अपनी वेबसाइट में न ही पूरी तरह से White Hat Seo technique का प्रयोग करते है न ही पूरी तरह से Black Hat Seo technique का प्रयोग करते हैं। जो की ग्रे हैट SEO कहलाती है। 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Comment