वी.आई. सिम का नंबर कैसे निकालें | Vi Ka Number Kaise Nikale

वी.आई. सिम का नंबर कैसे निकालें (Vi Sim Ka Number Kaise Nikale)

आप सभी का लोगों मेरे ब्लॉग PRAVESHKUMARITHUB पर एक बार फिर से बहुत- बहुत स्वागत है। आज इस आर्टिकल की मदद से हम vi सिम का मोबाइल नंबर कैसे निकाल सकते हैं (Vi Ka Number Kaise Nikale), इसके बारे में इस ब्लॉग में आपको पूरी जानकारी प्राप्त होगी। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Vi सिम का नंबर कैसे निकालें (Vi SIM Ka Number Kaise Nikale), तो इसे ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

क्या आप अपने Vi SIM का नंबर किसी वजह से भूल जाते हैं अथवा आपको अपना मोबाइल नंबर याद नहीं रहता है। तभी यदि आपके फोन में बैलेंस उपलब्ध हैं तो आप किसी दूसरे फोन पर कॉल करके भी अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते है। परंतु यदि आपके मोबाइल में बैलेंस उपलब्ध नहीं हैं तो आप किस प्रकार से अपने Vi SIM का मोबाइल नंबर कैसे निकालें (Vi Ka Number Kaise Nikale)। आपको इस ब्लॉग की मदद से इस विषय में आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

USSD कोड्स की मदद से अपना Vi SIM कार्ड का मोबाइल नंबर कैसे निकाले (USSD Code Se Vi SIM Ka Number Kaise Nikale):

अपने Vi का नंबर पता करने का यह एक बहुत ही आसान तरीका है। Vi SIM का मोबाइल नंबर पता करने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ USSD Codes को डायल करके बहुत ही आसानी से अपने Vi सिम का मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।

  • *121#
  • *199#

ऊपर दिए गए इसी एक USSD Code की मदद से आप अपने Vi SIM का मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।

Vi कस्टमर केयर की मदद से अपना मोबाइल नंबर कैसे निकाले (Vi Customer Care Se Vi Ka Number Kaise Nikale) :

आप अपने Vi SIM का मोबाइल नंबर पता करने के लिए आप Vi के कस्टमर केयर से कॉन्टेक्ट करके आप अपना Vi SIM का मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।

  • Vi SIM का कस्टमर केयर नंबर 199 है आप किसी भी समय इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इस नंबर पर कॉल करके भी आप अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।

Vi कस्टमर केयर का कंप्लेंट नंबर ( Vi Customer Care Ka Complaint Number):

परन्तु यदि आपको Vi SIM से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो फिर आप Vi Customer Care के Complaint नंबर 198 पर  कॉल कर सकते हैं और कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।

वी.आई. एप्प की मदद से अपना मोबाइल नंबर कैसे निकालें (Vi App Ki Help Se Apna Mobile Number Kaise Nikale):

आइये अब हम वी.आई. एप्प की मदद से अपना मोबाइल नंबर कैसे निकालें (Vi App Ki Help Se Apna Mobile Number Kaise Nikale) इसके बारे में आप विस्तार से जानते हैं :

  • वी.आई. एप्प की मदद से अपना मोबाइल नंबर जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Vi App Install कर लेना है। इस एप को आप Play Store / App Store से install कर सकते हैं।
  • Vi App को install करने के लिए आपको आपको Play Store / App Store में जाकर Search बटन पर क्लिक करके Vi App को Search करना है । Search करने के बाद Vi App को खोजकर Install कर लेना है।
  • Vi App को Install कर लेने के बाद आपको Vi App को ओपन कर लेना है। ओपन होने पर आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है।
  • Vi App में लॉगिन करने पर आपके Vi App के होम पेज पर आपके मोबाइल नंबर, के साथ Recharge Validity, Recharge Amount, Recharge Expiry Date, Main Balance, Data Balance, Upcoming plans जैसी आदि जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी।

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप Vi App की मदद से अपना मोबाइल नंबर बहुत ही आसानी से पता कर सकते है।

फोन सेटिंग की मदद से मोबाइल नंबर कैसे निकाले ( Phone Setting Ki Help Se Apna Mobile Number Kaise Nikale):

  • फोन सेटिंग की मदद से अपना मोबाइल नंबर पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के Setting पर जाना है।
  •  Phone की Setting में आपको Sim का Option मिलेगा, उस पर आपको Click करना हैं।
  • Click करने के बाद आपको Sim Card की सेटिंग पर आना है। Sim Card की Setting पर आने पर आपको वी. आई. Sim Card का सिम और मोबाइल नंबर के साथ देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें….

निष्कर्ष: आज हमनें इस ब्लॉग पोस्ट की मदद से जाना है कि हम वी.आई. सिम का नंबर कैसे निकालें (Vi Ka Number Kaise Nikale), यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो, तो आप हमें कमेंट करके अपनी राय जरूर दें।

Leave a Comment