How To Transfer Domain From Yahoo Small Business In Hindi

Yahoo Small Business से डोमेन ट्रांसफर कैसे करें ?

स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग PRAVESHKUMARITHUB पर आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे हम अपने Yahoo Small Business के फ्री डोमेन को हम किसी दूसरे डोमेन प्रोवाइडर में ट्रांसफर करेंगे। यदि आप इस Article को ध्यान से पढ़ेगे तो आपको How To Transfer Domain From Yahoo Small Business से Related सारी जानकारी मिल जायेगी।  

नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना डोमेन याहू स्माल बिज़नेस से ट्रांसफर कर पाएंगे। जोकि निम्नलिखित है :  


इसे भी पढ़ें : 

1. यदि आप अपना Domain, Yahoo Small Business से Transfer करना चाहते हैं तो इसके पहले आपको देखना होगा कि आपके Yahoo Small Business की Age कम से कम 60 दिन होनी चाहिए। अन्यथा तो आप अपना Domain Transfer नहीं कर पाएंगे। 

ICANN के नियमों के अनुसार आप Domain किसी दूसरे Domain Provider पर ट्रांसफर नहीं कर सकते जब तक कि 60 दिन न हुए हों। 

2. सबसे पहले निश्चित कर लें कि आपका Domain Unlocked होना चाहिए। यदि आपका Domain Lock है तो आप Domain के Control Panel को Open करके अपने Domain को Unlock कर लें। 

3. आपको डोमेन एक्सेस करने के लिए Registrant और Administrative के लिए ईमेल एड्रेस की आवश्यकता पड़ेगी। दोनों ही Domain Registrant और Administrative के ईमेल एड्रेस पर Tucows की तरफ से एक ईमेल आयेगी डोमेन ट्रांसफर करने के लिए जिसे कन्फर्म करना पड़ता है। 

4. अब आपको Authorization Code ढूढ़ना पड़ेगा। इसके लिए निम्नलिखित कुछ Steps को Follow करना पड़ेगा। 
A). सबसे पहले अपने Yahoo Small Business के Control Panel में लॉगिन करना होगा। 
Transfer Domain From Yahoo Small Business
Transfer Domain From Yahoo Small Business
B). लॉगिन करने के बाद अब आपको चित्र में  दिखाई गए ऑप्शन (Online) पर क्लिक करें।  
Transfer Domain From Yahoo Small Business
Transfer Domain From Yahoo Small Business
C). इसके बाद आपके सामने चार Option दिखाई देंगे। जिसमें से आपको Domains के Option पर क्लिक करना है। Domains पर क्लिक करने के बाद चित्र में गए View के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
Transfer Domain From Yahoo Small Business
Transfer Domain From Yahoo Small Business
D). जैसे ही आप View पर Click करते हैं। आपके सामने एक नयी Window Open होती है। इसके बाद आप Follow These Steps पर क्लिक करें। 
Transfer Domain From Yahoo Small Business
Transfer Domain From Yahoo Small Business
E). इसके बाद आपके सामने नई Window में Authorization Code दिखाई देगा। 

5. जब आप तैयार हो अपने डोमेन को किसी दूसरे Domain Provider में Transfer करने के लिए तो इसके लिए आपके पास अपना Authorization Code होना चाहिए, जोकि New Provider के लिए Verify करने के लिए जरुरी है। 

यदि आप कोई भी Changes करते हैं तो आपको कम से कम 24 घण्टे इंतजार कर लें और उसके बाद ही आप नए Domain Provider में डोमेन ट्रांसफर करें। 

6. नए Domain Provider में Authorization Code को Submit करने के बाद Tucows आपके Administrative ईमेल पर एक ईमेल भेजता है। Email Confirm करने के 5-7 दिनों के बाद आपका डोमेन ट्रांसफर हो जाता है। 

7. सबसे जरुरी बात यदि आप अपना Domain किसी दूसरे Provider में Transfer कऱ लेते हैं तो इसका मतलब यह नहीं होता कि आपका Yahoo Small Business का अकाउंट बंद हो जायेगा। 

एक बार आपका Transfer Complete हो जाता है इसके बाद Yahoo की तरफ से आपको एक ईमेल भेजता है आपके Transfer को Confirm करने के लिए। 

आप अपने डोमेन ट्रांसफर का status अपने नए डोमेन प्रोवाइडर में भी चेक कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कम से कम 9 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा। 

Confirmation Complete करने के बाद आप अपना Plan भी Cancel कर लें।   

सारांश : आज हमने इस पोस्ट की मदद से जाना की कैसे Transfer Domain From Yahoo Small Business से किसी दूसरे Domain Provider में , यदि आप ध्यान से इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप अपना डोमेन किसी भी दूसरे डोमेन प्रोवाइडर में आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे।   

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

2 thoughts on “How To Transfer Domain From Yahoo Small Business In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *