Yahoo Small Business से डोमेन ट्रांसफर कैसे करें ?
स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग PRAVESHKUMARITHUB पर आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे हम अपने Yahoo Small Business के फ्री डोमेन को हम किसी दूसरे डोमेन प्रोवाइडर में ट्रांसफर करेंगे। यदि आप इस Article को ध्यान से पढ़ेगे तो आपको How To Transfer Domain From Yahoo Small Business से Related सारी जानकारी मिल जायेगी।
नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना डोमेन याहू स्माल बिज़नेस से ट्रांसफर कर पाएंगे। जोकि निम्नलिखित है :
इसे भी पढ़ें :
- How To Transfer Domain From Godaddy To Godaddy Account In Hindi?
- Google Keyword Planner Kya Hai
- How To Earn Money Online With Google In Hindi?
1. यदि आप अपना Domain, Yahoo Small Business से Transfer करना चाहते हैं तो इसके पहले आपको देखना होगा कि आपके Yahoo Small Business की Age कम से कम 60 दिन होनी चाहिए। अन्यथा तो आप अपना Domain Transfer नहीं कर पाएंगे।
ICANN के नियमों के अनुसार आप Domain किसी दूसरे Domain Provider पर ट्रांसफर नहीं कर सकते जब तक कि 60 दिन न हुए हों।
2. सबसे पहले निश्चित कर लें कि आपका Domain Unlocked होना चाहिए। यदि आपका Domain Lock है तो आप Domain के Control Panel को Open करके अपने Domain को Unlock कर लें।
3. आपको डोमेन एक्सेस करने के लिए Registrant और Administrative के लिए ईमेल एड्रेस की आवश्यकता पड़ेगी। दोनों ही Domain Registrant और Administrative के ईमेल एड्रेस पर Tucows की तरफ से एक ईमेल आयेगी डोमेन ट्रांसफर करने के लिए जिसे कन्फर्म करना पड़ता है।
![]() |
Transfer Domain From Yahoo Small Business |
![]() |
Transfer Domain From Yahoo Small Business |
![]() |
Transfer Domain From Yahoo Small Business |
![]() |
Transfer Domain From Yahoo Small Business |
5. जब आप तैयार हो अपने डोमेन को किसी दूसरे Domain Provider में Transfer करने के लिए तो इसके लिए आपके पास अपना Authorization Code होना चाहिए, जोकि New Provider के लिए Verify करने के लिए जरुरी है।
यदि आप कोई भी Changes करते हैं तो आपको कम से कम 24 घण्टे इंतजार कर लें और उसके बाद ही आप नए Domain Provider में डोमेन ट्रांसफर करें।
6. नए Domain Provider में Authorization Code को Submit करने के बाद Tucows आपके Administrative ईमेल पर एक ईमेल भेजता है। Email Confirm करने के 5-7 दिनों के बाद आपका डोमेन ट्रांसफर हो जाता है।
7. सबसे जरुरी बात यदि आप अपना Domain किसी दूसरे Provider में Transfer कऱ लेते हैं तो इसका मतलब यह नहीं होता कि आपका Yahoo Small Business का अकाउंट बंद हो जायेगा।
एक बार आपका Transfer Complete हो जाता है इसके बाद Yahoo की तरफ से आपको एक ईमेल भेजता है आपके Transfer को Confirm करने के लिए।
आप अपने डोमेन ट्रांसफर का status अपने नए डोमेन प्रोवाइडर में भी चेक कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कम से कम 9 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।
Confirmation Complete करने के बाद आप अपना Plan भी Cancel कर लें।
सारांश : आज हमने इस पोस्ट की मदद से जाना की कैसे Transfer Domain From Yahoo Small Business से किसी दूसरे Domain Provider में , यदि आप ध्यान से इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप अपना डोमेन किसी भी दूसरे डोमेन प्रोवाइडर में आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे।
Man you saved my life.
यह आर्टिकल आपके काम आया। मुझे बहुत खुशी मिली।