Signal Private Messenger App क्या है?
WhatsApp अपने यूजर को नयी डेटा पॉलिसी के लिए समझौता करने को बाध्य कर रहा है। जिसके अंतर्गत व्हाट्सएप users को अपना Personal Data साझा करने के लिए Agree करना पड़ेगा और Users इसे Agree नहीं करते हैं तो 8 फरवरी से कोई भी व्यक्ति WhatsApp का प्रयोग नहीं कर सकेगा।
Signal Private Messenger App Kya Hai |
WhatsApp Messenger App को लगभग 5,000,000,000+ से भी ज्यादा लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड किया हुआ है।
अब इसकी नयी Policy इनके पुराने Users को इसके Alternative App जैसे कि Telegram और Signal Private Messenger App पर बहुत तेजी से भाग रहे हैं।
अभी जल्दी ही Signal Private Messenger App लगभग 10,000,000+ से ज्यादा Downloads हो चुके हैं।
इन्ही कुछ बातो को देखते हुए इस दुनिया के सबसे अमीर इंसान और टेस्ला कम्पनी के CEO Elon Musk (एलोन मस्क) ने भी ट्विटर पर Signal Private Messenger App को भी Promote कर दिया है।
जिस कारण से Signal App को Apple और Google Play Store पर पिछले कुछ ही दिनों में लाखों लोगो ने डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लिया है।
अब यह App WhatsApp को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंच चुका है।
Signal Private Messenger App को प्रयोग क्यों करें?
- Signal Private Messenger App को दुनिया का सबसे सुरक्षित एप्प माना जाता है। इस App में User’s के डेटा को Share होनें का कोई भी खतरा नहीं है। यह User’s के किसी भी प्रकार के Personal जानकारियों को माँगता नहीं है, जोकि इस समय WhatsApp कर रहा है।
- इस App में आपके Chat वाले Backup Data को क्लाउड सर्वर पर Store न करके आपके ही डिवाइस में Save किया जाता है।
- इस App में Data Linked To You का कोई भी Feature मौजूद नहीं है। जिससे कि यह आपके फोन का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता है।
- इस App बढ़िया Feature यह है कि आपके सभी पुराने चैट खुद ही डिलीट हो जाते हैं।
- जिस प्रकार WhatsApp आपको कोई भी किसी भी ग्रुप में Add कर लेता है, इसमें सबसे पहले Invite करना पड़ता है। जिसके बाद ही कोई आपको किसी भी ग्रुप में जोड़ सकता है।
- इस App में रिले कॉल्स का भी फीचर मौजूद है। जोकि आपके IP Address को Secure करता है।
- इस मोबाइल एप्प को आप पिन के द्वारा Lock भी कर सकते हैं। जिससे कोई भी दूसरा व्यक्ति इसका प्रयोग न कर पाए।