मोबाइल चोरी होने पर क्या करें | Mobile Chori Hone Par Kya Kare

कभी न कभी जाने अनजाने आपका या आपके रिश्तेदारों में से किसी का फोन जरूर ही चोरी अथवा गुम हुआ होगा। अक्सर हमें यह पता नहीं होता है कि हम मोबाइल चोरी होने पर क्या करें (Mobile Chori Hone Par Kya Kare)? लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम इस आर्टिकल की मदद से उन सभी तरीकों के बारे में जानेंगे, कि चोरी हुआ मोबाइल कैसे मिलता है (Lost Mobile Kaise Milta Hai)? 

फोन चोरी हो जाये तो क्या करें (Phone Chori Ho Jaye To Kya Kare)?

जब कभी भी आपका मोबाइल फोन खो जाये अथवा चोरी हो जाये, तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी थाने में एक एप्लीकेशन देना होता है। जिससे यदि आपके चोरी हुए फोन से कोई व्यक्ति कोई गैरकानूनी काम करता है, तो उससे आपको कोई भी परेशानी न हो। 

आईये अब हम जानते हैं कि आप फोन चोरी की एप्लीकेशन (phone chori ki application) कैसे लिख सकते हैं : 

मोबाइल फोन चोरी होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें (Phone mobile chori hone par application kaise likhe)

मोबाइल फोन के चोरी की एप्लीकेशन लिखना बहुत ही आसान है। यदि चाहें तो खुद से ही यह एप्लीकेशन लिख सकते हैं। लेकिन यदि आप फोन चोरी की एप्लीकेशन नहीं लिख पाते हैं, तो आप नीचे दिए चित्र को देखकर एप्लीकेशन लिख सकते हैं।  

जब यह एप्लीकेशन लिख लेते हैं, तो आपको इसे अपने नजदीकी एसएसपी के पास जाकर के जमा कर देना है। लेकिन बस इतना करने से आप काम खत्म नहीं होता है। अब इसके बाद आपको ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन में कम्प्लेन करना पड़ेगा। 

कम्प्लेन कैसे करें (Complain Kaise Kare)

अब जब आपने एप्लीकेशन लिख लिया है, तो आपको के कम्प्लेन करना पड़ेगा। मोबाइल फ़ोन चोरी होने पर आप दो तरीके से कम्प्लेन कर सकते हैं, जोकि निम्नलिखित हैं: 

  1. ऑनलाइन कम्प्लेन (Online Complain)
  2. ऑफलाइन कम्प्लेन (Offline Complain)

  आईये अब हम जानते हैं कि ऑनलाइन कम्प्लेन कैसे करते हैं? 

1. ऑनलाइन कम्प्लेन कैसे करें (Mobile Chori Hone Par Online Complaint Kaise Kare)?

भारत सरकार ने एक वेबसाइट जारी की है, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन खुद ही अपना मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगवा सकते हैं।  

कोई मोबाइल फोन चोरी होने पर ऑनलाइन सर्विलांस पर लगाना बहुत ही आसान है। यदि आप चाहें तो स्वयं ही अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन सर्विलांस पर लगा सकते हैं। किन्तु यदि आप  स्वयं से ऑनलाइन सर्विलांस पर नहीं लगा सकते हैं, तो आप अपने किसी भी नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाकर उनसे अपना फोन ऑनलाइन सर्विलांस पर लगवा सकते हैं। 

यदि आप खुद ही अपना चोरी वाला फ़ोन ऑनलाइन सर्विलांस पर लगाना चाहते हैं, तो भारत सरकार द्वारा जारी एक वेबसाइट पर विजिट करके अपना फोन ऑनलाइन सर्विलांस पर लगा सकते हैं। 

वेबसाइट लिंक : https://ceir.gov.in/Home/index.jsp

आईये अब हम स्टेप बाई स्टेप जानते हैं कि इस वेबसाइट की मदद से अपना चोरी हुआ फोन ऑनलाइन सर्विलांस पर कैसे लगा सकते हैं। 

स्टेप 1. सबसे पहले आप ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करें..  

स्टेप 2. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दिए गए चित्र के अनुसार एक वेबसाइट खुलेगी।

स्टेप 3.  अब आप नीचे दिए गए चित्र के अनुसार ही Block Stolen / Lost Mobile पर क्लिक करें। 

स्टेप 4. जैसे ही आप Block Stolen / Lost Mobile पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। 

स्टेप 5. अब आप इस पेज पर माँगी जाने वाली सभी जानकारियों को सावधानी पूर्वक भर कर लें तथा दोबारा अच्छे से चेक करके इसे Submit की बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दें। 

सबमिट करने के बाद आपको आपके ऑनलाइन कम्प्लेन का स्टेटस नंबर मिल जायेगा। जिससे कि आप भविष्य में चेक कर  सकते हैं, कि आपके कम्प्लेन का स्टेटस क्या है? 

आइये अब हम जानते हैं कि ऑफलाइन कम्प्लेन कैसे करें? 

2. ऑफलाइन कम्प्लेन कैसे करें (Offline Complain Kaise Kare)? 

यदि आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया है, तो आपको ऑफलाइन कम्प्लेन करनी पड़ेगी। इसके लिए आपको ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार ही एक प्रार्थना पत्र लिखना पड़ेगा। 

प्रार्थना पत्र लिखने के बाद आपको आप कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे कि FIR की कॉपी, चोरी हुए मोबाइल का बिल तथा अपना आधार कार्ड अपने जिले के एसएसपी के पास जमा करना पड़ता है।  

जब आप इन सभी डाक्यूमेंट्स को एसएसपी के पास जमा करते हैं, तो इसके बाद इसे सर्विलांस डिपार्टमेंट के पास भेज दिया जाता है तथा जब कभी भी आपका फ़ोन ट्रेस किया जायेगा, तो आपको सूचित कर दिया जायेगा। 

तब आपको अपने नजदीकी पुलिस थाने पर जाकर आप फोन लेना पड़ेगा। इस प्रकार से हमनें जाना कि मोबाइल फ़ोन चोरी होने पर ऑफलाइन कम्प्लेन कैसे करें?


निष्कर्ष: आज हमनें इस आर्टिकल की मदद से जाना कि Mobile Chori Hone Par KyaKare? हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल की मदद से आपको उचित जानकारी मिली होगी कि Lost Mobile Kaise Milta Hai? यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो आप हमें कमेंट करके अपनी राय जरूर दें। 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Comment