Ladki Se Baat Karne Wala Apps | Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps Free

हे दोस्तों, आप सभी का मेरे ब्लॉग PRAVESHKUMARITHUB पर एक बार फ़िर से बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल की मदद से लड़कियों से बात करने वाले ऑनलाइन ऐप्स (Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps) कौन सा है, इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि लड़की से बात करने वाला ऐप (Ladki Se Baat Karne Wala Apps) कौन-कौन से है? तो आप इसे पूरा जरूर पढ़ें।

दोस्तों यह आर्टिकल उन सभी लोगों के लिए बहुत ही काम का है, जो इंटरनेट पर लड़कियों से बात करने वाले ऐप्स के बारे में ढूंढते रहते हैं। सभी लोगों को अक्सर ही लड़कियों से बात करना अच्छा लगता ही है, इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए मैं आपको कुछ ऐसी मोबाइल ऐप्स के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप सभी ऑनलाइन इंडिया तथा इंडिया के बाहर की लड़कियों से बात कर पाएंगे।

Table of Contents

लड़कियों से बात करने वाले ऐप्स (Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps)

आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट तथा मोबाइल ऐप्स मौजूद हैं, जोकि आपको लड़कियों से बात करने के लिए फ्रॉड भी कर लेते हैं। कुछ ऐप्स अथवा वेबसाइटें ऐसी भी होती हैं, जो आपसे पैसे भी ले लेती हैं, लेकिन आपको अच्छी सर्विसेज नहीं देती हैं। आज मैं आपको कुछ ऐसी मोबाइल ऐप्स के बारे में बताऊंगा, जिस पर आप यकीन कर सकते हैं तथा इसे आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हैं। इन ऐप्स की मदद से आप चैट कर सकते हैं तथा लाइव ऑनलाइन बात भी कर सकते हैं

क्रम संख्याऐप का नामडाउनलोड Links
1 AzarDownload Now
2LivetalkDownload Now
3Glow Video Chat, Live Stream Download Now
4TinderDownload Now
5WinkDownload Now
6TangoDownload Now
7Holla Download Now
8AW- Video Calls and ChatDownload Now
9MassengerDownload Now
10FRND – Safe Audio & Video Calls Download Now
11Tumile – Live Video Chat Download Now
12Omega – Live Random Video ChatDownload Now
13WOO – Dating App for IndiaDownload Now
14Meet U- Video Chat, Meet MeDownload Now
15Bumble- Dating. Friends. BizzDownload Now
16QuackQuack- Dating App in IndiaDownload Now
17Hinge- Dating & RelatinshipsDownload Now
18Clover- Live Stream DatingDownload Now
19Aisle- Dating App for IndiansDownload Now
20Mingle 2- Dating, Chat & MeetDownload Now

आइए अब हम लड़कियों से बात करने वाला ऐप (Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps) डाउनलोड करने के बारे में विस्तार से जानते हैं, जोकि निम्नलिखित हैं:

१. Azar- Video Chat & Livestream App

Azar इस लिस्ट में पहले स्थान पर है, इसे आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। Play Store पर इस एप्प के 100M+ डाउनलोड भी हैं। यदि आप इसे डाउनलोड करते हैं, तो यह आपके मोबाइल फोन में 92MB का स्पेस लेता है। इसके साथ ही लड़कियों से बात करने वाले इस एप्प के 4 Star रेटिंग के साथ 1 मिलियन रिव्यू भी हैं।

इस एप्प की मदद से आप लड़कियों तथा लड़कों दोनों से बात कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस एप्प में Gender का फिल्टर मिलता है, जिसकी मदद से आप जिस भी Gender के व्यक्ति से बात करना चाहते हैं, उस हिसाब से सेट करके इसे प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें आप Religion का फिल्टर भी प्रयोग कर सकते हैं, इसकी मदद से आप जिस किसी रिलीजन के व्यक्ति से बात करना चाहते हैं, उससे बात कर सकते हैं। वीडियो कॉल के साथ ही आप इसकी मदद से ऑनलाइन चैट भी कर सकते हैं।

यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं, इसके साथ ही इसे आप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

NameAzar – video chat & livestream
Size92MB
Downloads100M+
Rating4.0

Ladkiyon Se Baat Karne Wala Free App Download कैसे करें?

वैसे तो यह Azar App को गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा। सिर्फ आपको प्ले स्टोर में जाकर इसे डाउनलोड करना पड़ेगा, लेकिन यदि आप Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps Download करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।


2. Livetalk – Live Video Chat (Ladki Se Baat Karne Wala Apps)

दोस्तों यदि आप लड़कियों से बात करना चाहते हैं, तो मैं आपको Livetalk को डाउनलोड करने की सलाह जरूर दूँगा। इस एप्प की मदद से आप लड़कियों से लाइव वीडियो चैट कर सकते हैं। अभी तक प्ले स्टोर पर इस एप्प के 50M+ डाउनलोड हो चुके हैं। इसके साथ इस एप्प को 3.9 Star रेटिंग के साथ 226K Reviews भी मिल चुके हैं। इसे आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

LiveTalk - Ladki Se Baat Karne Wala  Apps

इस एप्प की मदद से आप देश – विदेश की बहुत सी लड़कियों से बिना किसी जान पहचान के बात कर सकते हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

NameLivetalk – Live Video Chat
Size12MB
Downloads50M+
Rating4.0
LinkDownload

3. Glow Video Chat, Live Stream – Ladki Se Baat Karne Wale App

यह भी एक वीडियो चैट तथा लाइव स्ट्रीम एप्प है। गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्प के अभी तक 1M+ Downloads भी हो चुके हैं। इसकी मदद से आप बहुत सी लड़कियों तथा लड़कों से बात कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि आपके अंदर कोई हुनर है, तो आप इस एप्प की मदद से अपनी एक पहचान भी बना सकते हैं।

इसके साथ ही इस एप्प में बहुत से गिफ्ट्स भी मिलते हैं, जिसे आप लड़कियों भेज सकते हैं। इसकी हेल्प से आप अपने पसंद की लड़कियों को भी पटा सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्प के अभी तक 3.8 स्टार रेटिंग के साथ 10.3K Reviews भी हैं। जिसे आप ऊपर दिये गए चित्र में देख भी सकते हैं।

NameGlow – Video Chat, Live Stream
Size57MB
Downloads1M+
Rating3.5

यदि आप Ladki Se Baat Karne Wala Apps Download करना चाहते हैं, नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

4. Tinder- Dating & Make Friends

आप कभी न कभी इस एप्प का सुना ही होगा। यह एक बहुत ही बेहतरीन डेटिंग एप्प है, इंडिया में यह सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वाले ऐप्स में से एक है। इसे आप फ्री में डाउनलोड करके लड़कियों से बात कर सकते हैं। इसे अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर 100M+ से ज्यादा डाउनलोड किया है। लेकिन प्ले स्टोर पर इसे 2.9 स्टार रेटिंग के साथ 4.69M लोगों ने Review लिखा है, जिसे आप प्ले स्टोर पर जाकर पढ़ भी सकते हैं।

इस एप्प का प्रयोग करके आप देश-विदेश के किसी भी लड़की से जुड़कर बात कर सकते हैं। यह लड़कियों से फ्री में वीडियो कॉल करके बात करने वाला सबसे बेहतरीन एप्प है। यह एक इंटरनेशनल मोबाइल एप्प है, अतः रिपोर्ट के मुताबिक लगभग इसके प्रयोग से 25 मिलियन से 30 मिलियन लोग आपस में कनेक्ट होते हैं।

यदि आप भी इस डेटिंग एप्प का इस्तेमाल लड़कियों से बात करने के लिए करना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी लिंक क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

NameTinder – Dating & Make Friends
Size51MB
Downloads100M+
Rating2.8
LinkDownload

5. Wink- Make New Friends

Wink एक बहुत ही बढ़िया लड़कियों से बात करने वाला बेहतरीन मोबाइल ऐप है। इसकी मदद से आप नए दोस्त बना सकते हैं और उनके साथ वीडियो कॉल पर बातें भी कर सकते हैं। इस ऐप को आप ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं। इस ऐप की कुल साइज 55MB है। इसके साथ ही इसे गूगल प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है तथा इस ऐप को 4.2 स्टार रेटिंग के साथ ही 371K रिव्यु भी मिले हुए हैं।

NameWink-Make New Friends
Size55MB
Downloads5M+
Rating4.2*
Reviews371k
LinkDownload

6. Tango- Live Stream & Video Chat

Tango एक बहुत ही अच्छा लाइव स्ट्रीम तथा वीडियो कॉलिंग ऐप्प है। अतः इस मोबाइल ऐप की मदद से आप लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं, जिसमे आप एक से अधिक लोगों के साथ जुड़कर बातें कर सकते हैं। यदि आप चाहें, तो इसकी मदद से आप किसी से भी वीडियो कॉल पर बात भी कर सकते हैं।

यह मोबाइल ऐप्प गूगल प्ले स्टोर पर Tango- Live Stream & Video Chat के नाम से मौजूद है। इसे गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपके स्मार्टफोन में कम से कम 64MB का खाली स्पेस होना ही चाहिए। इस लड़की से बात करने वाले ऐप (Ladki Se Baat Karne Wala App) को अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर 100M+ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।

NameTango- Live Stream & Video Chat
Size64MB
Downloads100M+
Rating4.2
Reviews3m
LinkDownload Now

7. HOLLA- Live Random Video Chat (Ladki Se Baat Karne Wala Apps)

HOLLA भी एक बहुत ही बेहतरीन लड़की से बात करने वाला ऐप्प है। जिसकी मदद से आप किसी भी अनजान लड़की से लाइव वीडियो कॉल करके बात कर सकते हैं। यह एंड्राइड ऐप गूगल प्ले स्टोर पर HOLLA- Live Random Video Chat के नाम से उपलब्ध है।

यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपके स्मार्टफोन में कम से कम 52MB जगह खाली होनी चाहिए। यह बहुत ही फेमस मोबाइल ऐप है, जिसे अभी तक लगभग 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया हुआ है। इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर ऐप के 4.0 Star रेटिंग के साथ ही 425k रिव्यु भी हैं।

यदि आप लड़की से बात करने वाले ऐप (Ladki Se Baat Karne Wale App) के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी टेबल को जरूर चेक करें:

NameHOLLA- Live Random Video Chat
Size52MB
Downloads10M+
Rating4.0
Reviews425k
LinkDownload

8. AW- Video Calls And Chat (लड़की से बात करने वाला ऐप)

AW- Video Calls and Chat एक बहुत ही अच्छा Ladki Se Baat Karne Wala Apps है, जोकि आप सभी को वीडियो कॉलिंग तथा चैट करने की सुविधा प्रदान करता है। इस ऐप की सहायता आप एक दूसरे यूजर के साथ में वीडियो कॉल कर सकते हैं तथा टेक्स्ट, वीडियो, इमेज, पीडीऍफ़ फाइल, ऑडियो आदि भी भेज सकते हैं।

इस ऐप के कुछ विशेष फीचर्स निम्नलिखित हैं :

  • Video Calling : इस ऐप की मदद से हाई-डेफिनिशन वीडियो कॉल कर सकते हैं।
  • Chatting : इसकी मदद से आप टेक्स्ट, इमोजी, फ़ाइल, फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो आदि मैसेज भेज कर एक दूसरे से चैट कर सकते हैं।
  • Emoji Collection : इसमें आप सभी को अनेकों प्रकार के इमोजी का कलेक्शन भी मिलता है, जिसे आप चैट में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Security : यह ऐप आपको बहुत ही अच्छे Security फीचर्स प्रदान करता हैं। इसमें सिक्योरिटी के लिए end-to-end एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है। जिसे कि आप और आपका मित्र देख और पढ़ सकता है।

गूगल प्ले स्टोर पर यह Ladki Se Baat Karne Wala App, AW- Video Calls And Chat के नाम से उपलब्ध है। इसे अभी तक गूगल प्ले स्टोर से लगभग दस मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।

NameAW- Video Calls And Chat
Size13MB
Downloads10M+
Rating3.7
Reviews19k
LinkDownload

9. Massenger (Ladki Se Baat Karne Wala Apps)

Messenger भी एक बहुत ही अच्छा सोशल मीडिया एप्लीकेशन है। इस ऐप की मदद से आप किसी से भी लाइव चैट, वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल कर सकते हैं। यह वैसे तो फेसबुक का ही एक मैसेजिंग ऐप है, लेकिन इसकी मदद से भी आप किसी भी लड़की से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।

इस ऐप की मदद से लड़कियों से बात करने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक पर लड़कियों से दोस्ती करनी पड़ेगी । इसके पश्चात आप उनसे वीडियो कॉल करके बात कर पाएंगे।

इसकी विशेषताएं निम्नलिखित हैं:

  • Chatting : इसकी मदद से आप अपने दोस्तों को टेक्स्ट, इमोजी, फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो, स्टिकर तथा अन्य मल्टीमीडिया मैसेज भेज सकते हैं। यह आपको One-To-One तथा ग्रुप मैसेज करने की सुविधा भी देता है।
  • Video & Audio Call : इसमें आप अपने दोस्तों के साथ वीडियो तथा ऑडियो कॉल करके बात भी कर सकते हैं।
  • Voice Message : इसमें आप वॉइस मैसेज भी भेज सकते हैं।
  • Group Chat : इस ऐप की मदद से आप अपने फेसबुक के दोस्तों का एक ग्रुप बना सकते हैं, जिससे कि आप सभी को एक साथ चैट करने की सुविधा भी मिलती है। ग्रुप में आप फ़ोटो, वीडियो, लिंक्स और अन्य मैसेज भेज सकते हैं।
  • Regular Updated : यह ऐप हमेशा ही अपडेट होता रहता है, जिससे कि इसमें नए-नए फीचर्स जोड़े जा सकें।
NameMassenger
Size49MB
Downloads5B+
Rating4.2
Reviews81m
LinkDownload

10. FRND- Safe Audio & Video Calls

FRND एक बहुत ही अच्छा डेटिंग ऐप है, जिसकी मदद से लड़के लड़कियों एक दूसरे से दोस्ती कर सकते हैं तथा दोस्ती करने के बाद इस ऐप की सहायता से एक दूसरे से वीडियो तथा ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं।

FRND- Safe Audio & Video Calls के कुछ मुख्य फीचर्स निम्नलिखित हैं:

  • Security : यह ऐप यूज़र्स की प्राइवेसी तथा सिक्योरिटी का विशेष ध्यान देता है। इसमें end-to-end एन्क्रिप्शन प्रयोग किया गया है, जिससे कि सिर्फ आप और मित्र ही किसी मैसेज को देख सकता है। 
  • Audio Calling : इस ऐप में आपको ऑनलाइन ऑडियो कॉल करने की सुविधा भी मिलती है। 
  • Video Calling : इसमें आप सुरक्षित तरीके अपने अपने मित्र से वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। 
  • Instant Messaging : इसकी मदद से आप इंस्टेंट मैसेजिंग का लाभ भी उठा सकते हैं। मैसेज में आप अपने लाइव मित्र के साथ सभी प्रकार के टेक्स्ट, वीडियो, ऑडियो, इमोजी आदि भेज सकते हैं। 
  • Easy To Use : यह ऐप बहुत ही सिंपल इंटरफेस के साथ आता है, जिससे कि आप सभी लोग बड़ी आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं।     

NameFRND- Safe Audio & Video Calls
Size26MB
Downloads10M+
Rating4.1
Reviews51k
LinkDownload

11. Tumile- Live Video Chat

Tumile – Live Video Chat एक लाइव वीडियो चैट ऐप है, जिसकी मदद से आप अजनबी लोगों के साथ ऑनलाइन वीडियो चैट कर सकते हैं। इसके साथ ही यह ऐप आपको विभिन्न लोगों के साथ बात करने की सुविधा प्रदान करता है।

इस ऐप को अभी तक प्ले स्टोर पर लगभग दस मिलियन से भी ज्यादा लोगों डाउनलोड किया हुआ है। इसे डाउनलोड करके सभी लड़के लड़कियां एक दूसरे से लाइव वीडियो चैट कर सकते हैं।

Tumile – Live Video Chat के कुछ मुख्य फीचर्स :

  • लाइव वीडियो चैटिंग की सुविधा
  • रैंडम मैच की मदद से अनजान लड़के-लड़कियों से चैट करने की सुविधा
  • विभिन्न फ़िल्टर की सुविधा
  • म्यूजिक ऐड करने की सुविधा  
  • विभिन्न भाषाओं की सुविधा
  • ब्रॉडकास्ट चैट की सुविधा
  • बेहतरीन प्राइवेसी तथा सिक्योरिटी की सुविधा
NameTumile- Live Video Chat (Ladki Se Baat Karne Wala Apps)
Size87MB
Downloads10M+
Rating4.1
Reviews479k
LinkDownload

12. Omega- Live Random Video Chat

इसकी मदद से किसी भी अनजान लड़के अथवा लड़की से लाइव वीडियो चैट पर बात कर सकते हैं।

यह भी बहुत ही बेहतरीन ऐप है, जिसे कि अभी तक लगभग दस मिलियन लोगों ने भी प्ले स्टोर से डाउनलोड किया हुआ है।

Omega – Live Random Video Chat मुख्य फीचर्स : 

  • रैंडम वीडियो चैट की सुविधा
  • चैटिंग के ऐप में रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं 
  • किसी भी प्रकार की नोटिफिकेशन को बंद करने तथा अनुचित चैट को ब्लॉक करने की सुविधा 
  • फ़िल्टर तथा मास्क को प्रयोग करने की सुविधा 
  • इंडिया तथा इंडिया के बाहर के साथ चैट करने की सुविधा
NameOmega- Live Random Video Chat
Size49MB
Downloads10M+
Rating4.0
Reviews75k
LinkDownload

14. WOO- Dating App for India

WOO एक बहुत ही बेहतरीन डेटिंग ऐप है। इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि यह एक भारतीय ऐप है। इसकी मदद से आप किसी भी लड़की अथवा लड़के को डेट कर सकते हैं।

अभी तक गूगल प्ले स्टोर से लगभग दस मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसके साथ ही इस ऐप को एक लाख दस हजार लोगों ने 3.9 स्टार की रेटिंग भी दी हुई है।

NameWOO- Dating App for India
Size56MB
Downloads10M+
Rating3.9
Reviews110k
LinkDownload

15. Meet U- Video Chat, Meet Me

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड करके किसी भी व्यक्ति से वीडियो चैट कर सकते हैं। इस ऐप की कुल साइज मात्र 66MB है।

इसके साथ अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को पांच मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ।

NameMeet U- Video Chat, meet me
Size66MB
Downloads5M+
Rating3.4
Reviews15k
LinkDownload

16. Bumble- Dating. Friends. Bizz

Bumble एक बहुत ही बेहतरीन डेटिंग ऐप है, जिसे की आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी मदद से लड़के तथा लड़कियाँ दोस्त बना सकते हैं तथा एक दूसरे के साथ बातें भी कर सकते हैं।

NameBumble- Dating. Friends. Bizz
Size30MB
Downloads10M+
Rating4.2
Reviews555k
LinkDownload

17. QuackQuack- Dating App in India

QuackQuack भी एक बहुत ही अच्छा भारतीय डेटिंग ऐप है, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन लड़कियों से चैट कर सकते हैं। इस मोबाइल ऐप को अभी तक गूगल प्ले स्टोर से लगभग दस मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।

NameQuack Quack- Dating App in India
Size15MB
Downloads10M+
Rating4.0
Reviews332k
LinkDownload

18. Hinge- Dating & Relatinships (Ladki Se Baat Karne Wala Apps)

यदि आप किसी भी Ladkiyon Se Baat Karne Wala App ढूँढ रहे हों, तो Hinge- Dating & Relatinships ऐप आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि यह एक बहुत ही अच्छा डेटिंग ऐप है। इसे आप मुफ्त में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एंड्राइड ऐप को अभी तक लगभग दस मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।

NameHinge- Dating & Relatinships
Size46MB
Downloads10M+
Rating4.1
Reviews212k
LinkDownload

19. Clover- Live Stream Dating

Clover एक एंड्राइड डेटिंग एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप सभी लोग लड़कियों से बात कर सकते हैं तथा उनसे लाइव वीडियो चैट भी कर सकते हैं।

NameClover- Live Stream Dating
Size103MB
Downloads5M+
Rating3.9
Reviews66k
LinkDownload

20. Aisle- Dating App for Indians

Aisle एक भारतीय डेटिंग ऐप है। जिसकी मदद से आप ऑनलाइन लड़के अथवा लड़कियों को डेट कर सकते हो, इसे आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

अभी तक प्ले स्टोर से इसे लगभग पांच मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसके साथ उनमें से कुल ढाई लाख लोगों ने 4.6 स्टार की रेटिंग भी दी हुई है।

NameAisle- Dating App for Indians
Size15MB
Downloads5M+
Rating4.6
Reviews250k
LinkDownload

21. Mingle 2- Dating, Chat & Meet

Mingle 2 एक बहुत ही बेहतरीन डेटिंग ऐप है। इस आप की मदद से आप किसी भी लड़की अथवा लड़के दो डेट कर सकते हैं। यह एक एंड्राइड ऐप है, जिसे कि आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके प्रयोग कर सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप Mingle 2- Dating, Chat & Meet के नाम से मौजूद है। इस ऐप को अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपके स्मार्टफोन में 32MB जगह खाली होना चाहिए।

इस ऐप से जुडी अन्य जानकारियाँ नीचे दी गयी हैं:

Name:Mingle 2- Dating, Chat & Meet
Size:32MB
Downloads:10M+
Rating:4.4
Reviews:287k
Link:Download

रात में लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स (Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps) डाउनलोड करें 2023

दोस्तों, ऊपर हमनें आप सभी को लगभग 20+ लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स कौन-सा इसके बारे में विस्तार से बताया हुआ है, लेकिन यदि आप सभी उनमें से सिर्फ रात को बात करने वाले ऐप्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो हम आप सभी को यहाँ पर कुछ और भी Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप सभी लोग रात को भी लड़कियों से बात कर सकते हैं।

आईये अब हम इन ऐप्स के बारे में जानते हैं।

नोट: कृपया ध्यान से ये ऐप्स ऊपर दिए गए कुछ Online Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps से मिलती-जुलती हो सकती हैं। क्योंकि हमने यहां पर कुछ विशेष रात को लड़कियों से बात करने वाले ऐप्स को शेयर किया है।

क्रम संख्याऐप का नामडाउनलोड लिंक
1.Bumble Download Now
2.HingeDownload Now
3.HappnDownload Now
4.AisleDownload Now
5.TinderDownload Now
6.BadooDownload Now
7.OK CupidDownload Now
8.Mingle 2Download Now
9.Truly MadlyDownload Now
10.WooDownload Now
11.Flenty of Fish (POF)Download Now
Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps Download, Ladki Patane Wala Apps, Free Me Online Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps Download

Frequently Asked Questions

  1. प्रश्न: फ्री में लड़कियों से बात करने वाला कौन सा ऐप है? (Free Me Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps)

    उत्तर: फ्री में लड़कियों से बात करने वाले एप्प हैं, Tinder, Glow, Livetalk तथा Azar आदि हैं।

  2. प्रश्न: ऑनलाइन लड़कियों से बात करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

    उत्तर: ऑनलाइन लड़कियों से बात करने के लिए आपको इस आर्टिकल में दिए एप्प्स में से किसी को भी डाउनलोड करना होगा।

  3. प्रश्न: लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?

    उत्तर: लड़कियों से बात करने वाली एप्प्स को डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर सर्च करके डाउनलोड करना पड़ेगा।

  4. प्रश्न: सबसे अच्छा डेटिंग ऐप कौन सा है?

    उत्तर: वैसे तो कई सारी डेटिंग एप्स हैं, लेकिन Tinder सबसे अच्छा डेटिंग एप्प है।

  5. प्रश्न: फ्री डेटिंग एप कौन सा है?

    उत्तर: Tinder, Glow, Livetalk तथा Azar आदि बहुत सी फ्री डेटिंग ऐप्स हैं।

इसे भी पढ़ें….

निष्कर्ष: आज हम सभी ने इस आर्टिकल की मदद से लड़कियों से बात करने वाले ऍप्स (Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps) के बारे में विस्तार से जाना है। इस आर्टिकल में हमनें टॉप 21 लड़की से बात करने वाले एप्प (Ladki Se Baat Karne Wala Apps) के बारे में है। यदि आपको इस आर्टिकल से उचित जानकारी मिली हो, तो आप हमें कमेंट करके अपनी राय जरूर दें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Comment