HTML क्या है (What Is HTML In Hindi)?
१. HTML का पूरा नाम हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (Hyper Text Markup Language) है। अतः HTML एक रह की मार्कअप लैंग्वेज है। जो की वेब पेजेस को बनाने के लिए प्रयोग की जाती है।
२. HTML में हम टैग्स का प्रयोग करते है अपने वेबपेज को व्यू करने के लिए। Html में टैग्स हमेशा Pair में ही Use किये जाते है। अपवाद के लिए कुछ टैग्स Pair में नहीं प्रयोग होते परन्तु ज्यादातर टैग्स Pair में ही प्रयोग किये जाते है.
४. Html में जो Tags प्रयोग किये जाते हैं वे ये हैं — Heading , Paragraph , Table आदि।
५. जब हम Html के कोड को ब्राउज़र में रन करते हैं तो वहाँ पर Html का कोड दिखाई नहीं देता अपितु हमें केवल टेक्स्ट डाटा दिखाई देता है।