१. HTML टैग :—
<tagname> आपका कॉन्टेंट </tagname> HTML टैग हमेशा जोड़े में ही प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण के लिए — <p> यह पैराग्राफ का ओपनिंग टैग है। और यह पैराग्राफ का क्लोजिंग टैग है। </p>
इन दोनों टैग्स के बीच में लिखा डाटा अथवा सूचना पैराग्राफ कहलाता है।
२. वेब ब्राव्ज़र :—
वेब ब्राव्ज़र का प्रयोग हमेशा html कंटेंट को देखने को टेक्स्ट के फॉर्म में देखने के लिए किया जाता है। हम लोग जो भी html कोड नोटपैड पर लिखते हैं यह हमें ब्राउज़र पर डिस्प्ले करवाता है।
३. HTML वर्शन :— 1991 में जब html की खोज tim berners lee द्वारा की गयी थी तब से लेकर आज तक html के बहुत सारे वर्शन मार्केट में अवेलेबल हैं। जो कि इस प्रकार हैं —
वर्शन वर्ष
HTML 1991
HTML 2.0 1995
HTML 3.2 1997
HTML 4.01 1999
XHTML 2000
HTML 5 2014
उदाहरण :——–
- <!Doctype html> :–
इस टैग का उपयोग हमेशा सबसे पहले किया जाता है जिसका मतलब है html वर्शन इसका मतलब यह html 5 का वर्शन है। यह केस सेंसिटिव लैंग्वेज है |
- <html> :–
हमें जितने भी टेक्स्ट डाटा को हमारे वेब पेज में शो कराना होता है। अथवा हमें जितने भी टैग उसे करने होते हैं उसे हम html टैग के अंदर use करते हैं। यह html का रुट एलीमेन्ट होता है।
- <head> :–
हेड मतलब सिर। जिस प्रकार हमारे मस्तिष्क में बहुत सारा डाटा उपस्थित होता है मगर हम उसे देख नहीं सकते ठीक उसी तरह जो भी चीजें हम हेड टैग में प्रयोग करते हैं वह हम व्यू नहीं कर सकते। लेकिन हेड टैग में उपस्थित इनफार्मेशन बहुत ही जरुरी होती हैं। सभी प्रकार के लॉजिक हम हेड टैग में use करते हैं।
- <title> :–
टाइटल टैग हमारे टाइटल को डिफाइन करता है। जो की ब्राउज़र के टॉप में शो होता है |
- <body> :–
बॉडी टैग हमेशा वो डाटा शो करता है जिसको हमे सबसे ज्यादा आवश्य्कता होती है। जितने भी इनफार्मेशन हम व्यू करना चाहते हैं वो हमें ब्राउज़र के वाइट बोर्ड पर देख सकते हैं।
- <h1> :–
हैडिंग टैग हमेशा बोल्डेड हैडिंग को शो करता है |
- <p> :–
पैराग्राफ टैग की मदद से हम पैराग्राफ को ब्राउज़र में शो कर सकते हैं |