About

आप सभी का www.praveshkumarithub.com पर बहुत-बहुत स्वागत है। मेरा नाम प्रवेश कुमार है तथा मैंने Computer Science से बी.टेक किया है। मै ब्लॉग्गिंग तथा एस.ई.ओ. पिछले छः सालों से सीख रहा हूँ तथा मैंने दो Australian कंपनी के साथ कुछ सालों तक काम भी किया है। 
अपने इतने दिनों के Experience को मैं अपने ब्लॉग पर भी शेयर करता रहता हूँ, जिससे आपको भी इससे जानकारी मिल सके। 
इस ब्लॉग पर मै ब्लॉग्गिंग, SEO, Make Money Online, वर्डप्रेस वेबसाइट डिजाइनिंग, गैजेट्स तथा इंटरनेट की टिप्स और ट्रिक्स शेयर करता रहता हूँ। यदि आपको भी वर्डप्रेस पर ब्लॉग अथवा वेबसाइट बनवानी है, तो आप मुझे नीचे दी गयी Details पर Contact कर सकते हैं।